For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्वश्रेष्‍ठ बचत बैंक खाता का चयन किस प्रकार करें?

By Ajay Mohan
|

बैंकिंग सेक्‍टर में पिछले कुछ समय में इतना क्रांतिकारी परिर्वतन आया है जो कि पहले कभी नहीं हुआ। गैर-बैकिंग क्षेत्र भी सरकार की जन-धन योजनाओं के माध्‍यम से बैकिंग सेवाएं प्रदान करवा रहे हैं। बैकिंग क्षेत्र में सबकुछ डिजीटल होने लगा है।

सर्वश्रेष्‍ठ बचत बैंक खाता का चयन किस प्रकार करें?

ऐसे समय में अगर आपको कोई समय आती है तो वह सिर्फ इस बात की आप, कौन सी बचत बैंक में अपना खाता खुलवाएं, ताकि आपको अच्‍छी सुविधाएं मिलें। हालांकि, इन दिनों सभी बैंक अच्‍छी सुविधाएं प्रदान कर रही हैं लेकिन बेहतर सुविधाओं के लिए हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ बिन्‍दुओं के बारे में बता रहे हैं।

अगर आप अपनी बैंक की सुविधाओं से संतुष्‍ट नहीं है और एक नाया खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो आपको निम्‍न बातें ध्‍यान में रखनी चाहिए:

1. स्‍थान:

आप जहां रहते हों, वहां से नजदीकी ब्रांच में ही खाता खुलवाएं, ताकि आपको आने-जाने में असुविधा न हों।

2) एटीएम:

पिछले वर्ष ही बैंक ने एटीएम के मुफ्त उपयोग पर रोक लगाने की कोशिश करते हुए कुछ नियम लगाएं। अगर आप अपने अलावा, किसी बैंक का एटीएम पैसे निकालने के लिए इस्‍तेमाल करते हैं तो ज्‍यादा चार्ज देना पड़ता है। जबकि यस बैंक जैसी कुछ बैंक में ऐसा नियम नहीं है।

3) औसत बैलेंस:

कई बैंकों में आपको खाता मेंटेंन रखने के लिए कुछ धनराशि को अपने खाते में अवश्‍य रखना होता है लेकिन कुछ बैंकों में ऐसा नहीं है। सामान्‍यत: खाते में कम से कम 1000 रूपए होना आवश्‍यक है। लेकिन प्राईवेट बैंक के खाते में 10 हजार रूपए होना आवश्‍यक होता है। इस बात को भी खाता खुलवाते समय ध्‍यान में रखें।

4) ऑनलाइन बैंकिंग:

इन दिनों ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा बिल्‍कुल फ्री होती है। ऐसे में आप भी उस बैंक का खाता खुलवाएं जिसमें ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा मिलें।

5) एप्‍प:

मार्केट में बैंकिंग एप्‍प नई चीज है। सुनिश्चित कर लें कि आपको यूजर फ्रैंडली एप्‍प का इस्‍तेमाल करना हों, ताकि आप आसानी से बैंक का लेन-देन कर पाएं।

6) ब्‍याज दरें:

हर बैंक अलग ब्‍याज दर देती है। ऐसे में आप सभी बैंकों की ब्‍याज दर को अच्‍छी तरह जान लें। उसके बाद ही किसी बैंक में खाता खुलवाएं। उदाहरण के लिए- यस बैंक,इंडलस बैंक और आरबीएल, अन्‍य प्राईवेट बैंक की अपेक्षा 4 प्रतिशत ज्‍यादा ब्‍याज देती हैं।

7) ब्रांचों की उपलब्‍धता:

बहुत सारी बैंक आपको अच्‍छी सुविधा देगी लेकिन उनकी ब्रांच बहुत ज्‍यादा जगहों पर नहीं होती है जिसके कारण कई बार आप उनका ट्रांसफर करवाने में असमर्थ होते हैं और दिक्‍कत होती है। ऐसे में इस बात का भी ध्‍यान रखें कि इसकी अन्‍य ब्रांच शहरों व अन्‍य राज्‍यों में हैं या नहीं।

8) सर्विस और फीस:

बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और उनके द्वारा वसूली जाने वाली फीस को भी ध्‍यान में रखें। पब्लिक सेक्‍टर बैंक में प्राईवेट सेक्‍टर बैंक की अपेक्षा कम फीस ली जाती है लेकिन सेवाओं में आपको काफी धैर्य बरतना पड़ता है।

निष्‍कर्ष: अपनी जरूरतों और काम के हिसाब से बैंक का चयन करें। अगर आप किसी बैंक में सिर्फ उसके विज्ञापन देखकर ही खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो ऐसा न करें। सर्विस के बारे में भी पूरी जानकारी ले लें।

English summary

How To Choose The Best Savings Bank Account In India?

Banking has transformed like never before. Check out how to choose the best savings bank account in India?
Story first published: Thursday, November 26, 2015, 23:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X