For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोबाइल से फंड ट्रांसफर कैसे करें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर

By Ajay Mohan
|

हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एम केस विधि लांच की है, जिसके तहत एसबीआर्इ कस्टमर केवल मोबाइल नम्बर या र्इमेल आर्इडी से इन्टर बैंकिग द्वारा कहीं पर भी तुरन्त व आसानी से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

 
मोबाइल से फंड ट्रांसफर कैसे करें एसबीआई के कस्टमर

अब एसबीआर्इ कस्टमर कहीं पर बिना बैंक खाता से संबंधित जानकारी के भी मनी ट्रांसफर कर सकता है। जिस बैंक की शाखा में मनी ट्रांसफर की जाती है वह एसबीआर्इ के अलावा कोर्इ अन्य बैंक भी हो सकती है। एक ट्रांजेक्सन का न्यूनम चार्ज दो रुपए पचास पैसे बैंक द्वारा चार्ज किये जाते हैं।

 

मनी ट्रासफर करना

साइन इनटू ऑनलार्इन-एसबीआर्इ या किसी स्टेट बैंक की अन्य शाखा, जो कहीं पर भी स्थित हो स्टेट बैंक के एम-केस में जायें
लिंक करें-बेनिफिसियरी मोबाइल नम्बर, र्इमेल आर्इडी और धनराशि भेजने वाले की र्इमेल आर्इडी और मोबाइल नम्बर की जानकारी होनी आवश्यक है

मनी प्राप्त करना

प्राप्त कर्ता के पास भेजने वाला जो भी माध्यम चुनता है उसके आधार पर र्इमेल आर्इडी या एसएमएस में एक लिंक आता है, जिसमें आठ डिजिट का एक पासकोर्ड होता है, जो कम्युनिकेसन के लिए उपलब्ध कराया जाता है। यह पासकोर्ड एम- केस लिंक के उपयोग करने के लिए आवश्यक रहता है।

एसबीआर्इ या स्टेटबैंक का ऑनलाइन एम-केस लिंक मोबाइल एप जो कि एनड्राइड प्लेटफार्म पर होती है, पर उपलब्ध होता है। इसी आधर पर फंड प्राप्त करने के लिए क्लेम किया जाता है।

प्राप्त कर्ता के लिए यह जानकारी एन्टर करना आवश्यक रहता है

  • अकाउंट नम्बर
  • आर्इएफएस कोड
  • पास कोर्ड़
  • मोबाइल नम्बर या र्इमेल एडे्रस

आवश्यक विवरण को एन्टर करने के बाद "रीयल टार्इम" में फंड का ट्रांसफर हो जाता है। यह फंड ट्रासफर इन्टरनेट बैंकिग की आर्इएमपीएस सुविधा या फंड फंक्सलिटी द्वारा होता है।

English summary

How to Use mCASH From SBI for Receiving Funds Instantly?

State Bank of India recently launched mcash which is a simple and quick way to claim funds sent by SBI customers through Internet banking or State Bank Anywhere mobile application based on just mobile number or email id.
Story first published: Tuesday, July 21, 2015, 17:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?