For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खतरों से भरा है क्रेडिट लिमिट बढ़ाना, जानिए कैसे?

By Super
|

नियमित रूप से क्रेडिट कार्ड द्वारा पेमेंट करने और पर्सनल लोन लेने के कई नुकसान हैं। यदि आप 6 से 12 महीने तक लगातार ऐसा करते हैं तो निश्चित ही आपके पास किसी बैंक एक्जिक्यूटिव का कॉल आएगा। यह कॉल या तो आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए होगा या आप पर पर्सनल लोन लेने के लिए दबाव डालने के लिए होगा। इनके खतरे को अलग-अलग तरीके से समझते हैं...

खतरों से भरा है क्रेडिट लिमिट बढ़ाना, जानिए कैसे?

क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट को बढ़ाना

यदि आप क्रेडिट कार्ड का बिल सही समय पर अदा नहीं कर पाते हैं तो आपको एक बड़ी राशि वेवजह देनी पड़ेगी। इसमें 36 से 45 प्रतिशत तक का वार्षिक ब्याज होता है। इस तरह की ज्यादा ब्याज दर के साथ आपको क्रेडिट कार्ड का पूरा पेमेंट करना पड़ता है जो कि हर किसी के लिए परेशानी भरा होता है।

अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाकर आप अपने लिए आफत मोल लेते हैं। ध्यान दें कि आपको क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की आवश्यकता भी है या यूहीं बेवकूफ बन रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्यों कि जितनी ज्यादा क्रेडिट लिमिट उतनी ही खर्च करने की आदत। इसलिए बेहतर होगा मौजूदा क्रेडिट लिमिट में ही आप काम चला लें।

यदि आपकी क्रेडिट लिमिट ज्यादा होगी तो आपका मन किसी महंगे होलिडे या फिर किसी इलेक्ट्रोनिक आइटम के लिए ललचा जाये। ध्यान रखें चुकाना तो आपको ही पड़ेगा। यदि आपके पास क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए बैंक का कॉल आता है तो मना कर दें। इसका दूसरा नुकसान यह है कि जब आप किसी जरूरी कारण से होम लोन या एज्यूकेशन लोन लेते हैं तो बैंक द्वारा कहा जाएगा कि आपकी क्रेडिट लिमिट तो पहले ही इतनी ज्यादा बढ़ी हुई है। यह आपको लोन मिलने में बाधा पैदा कर सकता है। और यदि लिमिट ज्यादा है और आप इसमें डिफ़ाल्ट साबित हो जाते हैं तो इससे आपका सीआईबीआईएल स्कोर बिगड़ सकता है। सीआईबीआईएल स्कोर के बारे में पढ़ें...

अपने पर्सनल लोन की राशि को बढ़ाना

यदि आपने ईमानदारी से अपने पर्सनल लोन की सारी किश्तें चुका दी हैं तो निश्चित ही आपके लोन के टॉप-अप (बढ़ाना) के लिए आपके पास बैंक एक्जिक्यूटिव का कॉल आएगा। इसमें हो सकता है कि 14 से 20 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ ही प्रोसेसिंग फीस भी लगी हुई हो। यह एक महंगा लोन है जिसे हर कीमत पर नजरंदाज करें।

बैंक का कॉल अटेंड करते समय सावधान रहें। जाहिर है इस तरह का कॉल लोन, क्रेडिट लिमिट या म्यूच्युअल फंड के लिए हो। आप थोड़ा दिमाग लगाएँ और विशेष स्थिति में ही ऐसा कॉल अटेंड करें। ध्यान रहे कि ये रकम आपको ही चुकानी पड़ेगी। इसलिए ध्यान से रहें और ना कहने में संकोच ना करें।

English summary

Why Enhancing Your Credit Limit Is A Bad Idea?

The call would be either to enhance your limit in the case of credit card or coerce you into topping your personal loans. Let's understand the dangers of them separately.
Story first published: Monday, June 1, 2015, 17:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?