For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैंकों में चला 100 रुपए काटने का ट्रेंड, जानिए कैसे बरतें सावधानी?

By Ajay Mohan
|

बेंगलुरु (अजय मोहन)। नये नियमों के तहत अगर आप किसी और के अकाउंट में पैसा डालने के लिये बैंक जाते हैं, या फिर कोई और आपके अकाउंट में कैश जमा करता है, तो बैंक शुल्क के रूप में 100 रुपए काटेगा। चूंकि देश में लाखों लोग अभी इस नये नियम से अनभ‍िज्ञ हैं और लाखों लोगों को इसके बारे में आधी-अधूरी जानकारी है, लिहाजा बैंक इस वक्त 100-100 रुपए करके करोड़ों कमा रहे हैं।

 
बैंकों में चला 100 रुपए काटने का ट्रेंड, कैसे बरतें सावधानी?

खैर आप उसके श‍िकार हुए या नहीं, यह तो बाद की बात है, लेकिन हमारा फर्ज बनता है आपको सावधान करने का। क्या-क्या करने से आपके अकाउंट से 100 रुपए कट सकते हैं, यह हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।

 
  • यदि कोई दूसरा व्यक्त‍ि आपके अकाउंट में बैंक जाकर कैश जमा करता हैं, तब 100 रुपए।
  • यदि आप किसी को बैंक भेज कर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करवाते हैं, तब 100 रुपए।
  • यदि आप खुद बैंक जाकर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल कैश जमा करते हैं, तब 100 रुपए।
  • यदि कोई रीकरिंग डिपॉजिट खोल रखा है और आप महीने की किश्त कैश जमा करते हैं, तब 100 रुपए।
  • यदि आप किसी भी प्रकार के लोन की किश्त बैंक में जाकर कैश जमा करते हैं या किसी से करवाते हैं, तब 100 रुपए।
  • यदि आप किसी को चेक देते हैं जिसमें A/C Payee नहीं लिखा है, और वह बैंक जाकर उसे भुनाता है, तब 100 रुपए।
  • यदि आप किसी को चेक देते हैं और बैलेंस नहीं होने की वजह से वह वापस लौट जाती है, तब 100 रुपए।
  • यदि आप अपने देश के बाहर जाकर किसी ए‍टीएम से पैसा निकालते हैं तब 100 रुपए से ज्यादा कटते हैं।
  • अगर आप बैंक से डुप्लीकेट स्टेटमेंट मांगते हैं, तब आपको उसके लिये 100 रुपए देने पड़ेंगे।
  • यदि आप एक से अध‍िक चेकों पर स्टॉप पेमेंट लगावाते हैं, तब 100 रुपए देने पड़ते हैं।

कैसे बचें- ऊपर युक्त बिंदुओं में 1 से लेकर 6 बिंदुओं में अगर आपको 100 रुपए कटने से बचाने हैं, तो इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें। इंटरनेट बैंकिंग में आपको साल में सिर्फ एक बार एक छोटा सा अमाउंट पे करना होता है, फिर साल भर तक आप कोई भी ट्रांजैक्शन करें, कोई शुल्क नहीं लगेगा।

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि क्रेडिट कार्ड का बिल कैश जमा करने के बाद बैंक ने कैसे 100 रुपए उसी दिन काटे हैं।

बैंकों में चला 100 रुपए काटने का ट्रेंड, कैसे बरतें सावधानी?

बिंदु 7 के तहत 100 रुपए बचाने हैं, तो अपने अकाउंट में बैलेंस होने पर ही किसी को चेक दें। बिंदु 8 इससे आप नहीं बच सकते। बिंदु 9 जब भी बैंक आपकी ई-मेल पर स्टेटमेंट भेजे, तब उसे सेव कर लें, क्योंकि कब कहां स्टेटमेंट की जरूरत पड़ जाये, पता नहीं होता। बिंदु-10 तभी काम आता है, जब आप चेक दे चुके हैं, और पैसा देना नहीं चाहते हैं, या फिर कोई आपके जाली हस्ताक्षर बनाकर अगर चेक लगाता है तो।

English summary

Know when bank can cut Rs. 100 from your account

According to new rules, banks have now started deducting Rs. 100 from costumers account for various reasons.
Story first published: Sunday, June 7, 2015, 17:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?