For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने भविष्‍य को वित्‍तीय रूप से सुरक्षित बनाने के 5 रास्‍ते

By Ajay Mohan
|

बैंगलुरू। अपने भविष्‍य को वित्‍तीय रूप से सुरक्षित बनाना बेहद आवश्‍यक होता है, इसके लिए आपको विशेष योजनाओं और नीतियों को ध्‍यान में रखना पड़ता है। सिर्फ‍ रिटायरमेंट प्‍लान पर ही ध्‍यान न देकर अन्‍य वित्‍तीय योजनाओं को भी; जैसे- मेडीकल प्‍लान, आदि को भी लेना पड़ता है ताकि आने वाले भविष्‍य में आपको वित्‍तीय संकट का सामना न करना पड़ें।

अपने भविष्‍य को वित्‍तीय रूप से सुरक्षित बनाने के 5 रास्‍ते

इसके लिए सबसे बेहतर होता है कि आप शुरूआत से ही फाईनेंस प्‍लानिंग करना शुरू कर दें। थोड़ा-थोड़ा ही सही लेकिन हर महीने कुछ राशि की बचत करें और उसे शौक पर खर्च न करें। इसके साथ ही आप अन्‍य तरीको से भी अपने भविष्‍य को वित्‍तीय रूप से सशक्‍त बना सकते हैं, जो कि निम्‍न प्रकार हैं:

अपने भविष्‍य को वित्‍तीय रूप से सुरक्षित बनाने के 5 रास्‍ते

1. बीमा करवाएं: घर के स्‍वामी को अपना बीमा अवश्‍य करवाना चाहिए, इसके साथ ही अगर बजट स्‍वीकृति देता है तो अपने परिवार के अन्‍य सदस्‍यों का बीमा भी करवा दें। इसके अलावा, घर के कीमती सामान, जैसे- गाड़ी, घर, व्‍यापार आदि का भी बीमा करवा दें, इससे भविष्‍य में कोई अनहोनी पर आपको मुआवजे के रूप में जो राशि मिलेगी, उससे काफी राहत होगी। हालांकि, ऐसी योजनाओं को लेने से पहले सारे नियम पढ़ लें और उसे अच्‍छी तरह समझने के बाद ही लें।

2. लम्‍बी अवधि की योजनाएं: आपके द्वारा लम्‍बी अवधि की योजनाएं लेने पर फायदा होगा। वह निवेश किसी भी रूप में हो सकता है जैसे- शेयर या म्‍यूचुल फंड आदि। इन्‍हे लेने से पहले आपको थोड़ा विश्‍लेषण करने की आवश्‍यकता होती है लेकिन दीर्घकालीक निवेश के लिए ये सबसे उचित होते हैं।

3. रिटायरमेंट राशि: उम्र के ढलते दौर में मैनपॉवर की कमी होने के कारण सबसे ज्‍यादा निर्भरता धन पर ही हो जाती है, ऐसे में रिटायरमेंट प्‍लान को लेना जरूरी होता है। पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आप ऐसे प्‍लान पर भी ध्‍यान देना शुरू कर दें कि आपको बुढ़ापे में किसी पर वित्‍तीय रूप से निर्भर न रहना पड़ें।

4. कर्ज लेने से बचें: अगर आपकी जरूरतें आपके बजट में पूरी हो जाती हैं तो ठीक है। वरना उन्‍हे पूरा करने के लिए कर्ज लेने से बचें। क्रेडिट कार्ड का बिल समय से भर दें और सभी ईएमआई को भरने में गोलमोल न करें। इससे आपकी वित्‍तीय योजनाओं में ढि़लाई आ जाती है।

5.इमरजेंसी फंड: निवेश करें; लेकिन आप इमरजेंसी फंड भी रखें। अचानक से परिवार का कोई सदस्‍य बीमार हो जाएं या किसी को पैसे की जरूरत आ जाएं, तो ऐसी स्थिति के लिए आपको अपने बजट का एक हिस्‍सा इमरजेंसी फंड में रखना चाहिए, ताकि आपको अपनी एफडी या शेयर को हटाने की नौबत न आ जाएं।

निष्‍कर्ष: परिवार को चलाने के लिए आपको फाईनेंस में एक्‍सपर्ट होने की जरूरत नहीं है लेकिन कम से कम मूलभूत वित्‍तीय समझ होनी ही चाहिए ताकि आपको आने वाले भविष्‍य में सिर्फ धन के अभाव के चलते कोई समस्‍या न उत्‍पन्‍न हों। अच्‍छी योजनाओं को ध्‍यान में रखें, सोच-समझ कर निवेश करें और फालतू के खर्च बंद करें।

English summary

5 Ways To Financially Secure Your Future

Planning your financial future is very important and your main motive should not only be retirement planning but also to make a financially secure future.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?