For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए कहां-कहां हैं भारत के मुख्य स्टॉक एक्सचेंज?

By Super
|

कुछ साल पहले तक हमारे देश में कई स्टॉक एक्स्चेंज़िज थी, जहां पर कंपनियां अपने सफल आईपीओ या पब्लिक इश्यू को सूचीबद्ध कराती थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के उभर कर आने से यह सब पूर्णतः बदल गया है। शेयरों के भौतिक व्यापार और आदान-प्रदान एवं एक्सचेंज जाने से लेकर, निवेशकों का अपने कमरे में बैठकर इन्टरनेट के माध्यम से शेयरों का क्रय-विक्रय में आज इन्टरनेट एवं दूरसंचार से क्रान्ति आ गयी है। यह सब इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग से संभव हुआ है।

जानिए कहां-कहां हैं भारत के मुख्य स्टॉक एक्सचेंज?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सैट या बहुत छोटे अपर्चर टर्मिनल निवेशकों को एक उपग्रह नेटवर्क के माध्यम से व्यापार करने में सहायता करता है। एनएसई से देश के किसी भी हिस्से में बैठ कर शेयर खरीद सकने की क्षमता से एक्सचेंजों में जाने की आवश्यकता नही रह जाती। इस प्रकार से क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंजों की वस्तुतः कोई आवश्यकता न रहने पर उनमें से अधिकतर धीरे-धीरे समाप्त हो चुकी हैं।

जो एक्सचेंज स्वयं को समय के अनुसार परिवर्तित करने में सफल रहे वो आज भी अस्तित्व में हैं। देश के तीन प्रसिद्ध एक्सचेंज निम्न हैं:

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) एक ठोस नेटवर्क के साथ देश में अब तक का सबसे बड़ा शेयर बाजार है। एनएसई देश के शीर्ष घरेलू संस्थानों द्वारा स्थापित किया गया था। एनएसई देश भर के लगभग हर शहर में लीज़ड लाइनों और वीसैट के माध्यम से फैला हुआ है। यह अपने आप में एक बहुत ही विशाल नेटवर्क है। कोई भी इस एक्सचेंज के माध्यम से फ्यूचर एवं इक्विटी शेयर्स का व्यापार कर सकता है।

एनएसई, जो भारत के नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी बनाने में अग्रणी था, ने इलेक्ट्रॉनिक शेयर प्रमाणपत्र का सृजन कर के भौतिक प्रमाण पत्र का सफाया कर दिया है, 2004 में परिचालन शुरू करने के बाद, एनएसई नें निवेशकों की लागत को कम कर पारदर्शिता लाने में, डीमैट बनाने, और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग करने की प्रणाली में क्रांति ला दी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

बंबई स्टॉक एक्सचेंज 1875 में स्थापित देश का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है। यह देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज था परन्तु पिछले कुछ वर्षों में यह एनएसई से पिछड़ गया है। बीएसई में तकरीबन 5500 कंपनियां सूचीबद्ध हैं। दुनिया की किसी भी एक्सचेंज में इतनी अधिक कंपनियां सूचीबद्ध नहीं हैं।

वर्ष दर वर्ष बीएसई ने स्वयं को बदलाव के लिए व्यवस्थित कर यह सुनिश्चित किया है कि वह एनएसई के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके। बीएसई समाशोधन, बंदोबस्त, शिक्षा और बाजार डाटा सेवाओं जैसी अन्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाती है।

एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज

एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज देश के नवीनतम शेयर बाजार है जिसकी स्थापना कुछ साल पहले की गयी है। यह एक वस्तु आधारित शेयर बाजार एमसीएक्स का प्रयास है। इसे अभी एनएसई और बीएसई जैसे दिग्गजों के समकक्ष पहुंचे में समय लगेगा।

English summary

Which Are The Popular Stock Exchanges in India?

Until a few years back we had a number of stock exchanges in the country, where companies after their successful IPOs or public issues got their shares listed. Lets know about stock exchanges in India.
Story first published: Wednesday, May 20, 2015, 18:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?