For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पोस्ट ऑफिस में कैसे खोलें सुकन्या समृद्धि खाता?

By Ajay Mohan
|

लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत अगर आपकी बेटी 10 या उससे कम उम्र की है तो आप पोस्ट ऑफिस में जाकर उसके नाम से खाता खुलवा सकते हैं। यह खाता आपको उस वक्त आर्थ‍िक शक्त‍ि प्रदान करेगा, जब आपकी बेटी 21 वर्ष की होगी। इस धन को आप उसकी आगे की पढ़ाई पर या अन्य किसी कार्य पर खर्च कर सकेंगे। या आप चाहें तो अपनी बेटी के भविष्य के लिये आगे फिक्स भी कर सकते हैं।

 
पोस्ट ऑफिस में कैसे खोलें सुकन्या समृद्धि खाता?

कैसे खुलवायें खाता

आप अपने निकटतम पोस्टऑफ‍ि में जायें और वहां से सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म प्राप्त करें। अगर समय नहीं है, तो आप इंटरनेट से इंडिया पोस्ट की वेबसाइट से भी इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। बेटी की फोटोग्राफ लगाकर व फॉर्म भर कर उसे पोस्ट ऑफ‍िस में जमा कर दीजिये।
हो सकता है कि कुछ पोस्ट ऑफ‍िस में मौजूद अध‍िकारी आपसे कहें कि उन्हें इस स्कीम के बारे में नहीं पता। तो धैर्य रखें और पोस्ट ऑफ‍िस तक उस योजना के आने तक इंतजार करें।

 
  • फॉर्म भरें और उसमें सही-सही हस्ताक्षर करें
  • अपना आईडी और एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी संलंग्न करें
  • अगर आधार कार्ड है, तो उसकी कॉपी संलंग्न करना ज्यादा बेहतर होगा
  • बेटी के जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी
  • अपनी और अपनी बेटी की दो-दो पासपोर्ट साइज फोटो

आप सुकन्या समृद्धि योजना खाते को बैंक में भी खोल सकते हैं। फॉर्म डाउनलोड करें। [किन बैंकों में खुलवा सकते हैं सुकन्या समृद्धि खाता?]

मुख्य बातें-

  • इस योजना के अंतर्गत आप सालाना न्यूनतम 1 हजार और अध‍िकतम डेढ़ लाख रुपए तक साल में जमा कर सकते हैं।
  • साल में जितनी बार चाहें पैसा जमा कर सकते हैं।
  • यह योजना पीपीएफ योजना के समान है। बल्क‍ि यूं कहिये कि पीपीएफ की तुलना में इसमें ज्यादा ब्याज मिलता है।
  • अगर आप किसी साल पैसा जमा करना भूल जाते हैं, तो आपको 50 रुपए सालाना पैनाल्टी भरनी पड़ेगी।
  • बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने पर आप उसमें से 50 प्रतिशत तक धन निकाल सकते हैं। लेकिन पूरी धनराश‍ि 25 साल की होने पर ही निकाल सकेंगे।
  • अगर बेटी की 18 साल की आयु में शादी हो जाती है, तो आप प्री-मेच्योर फेसिलिटी के अंतर्गत धन निकाल सकते हैं।
  • अगर आपकी दो बेटियां हैं तो आप सुकन्या के अंतर्गत दो अकाउंट खुलवा सकते हैं। लेकिन अगर दो से ज्यादा बेटियां हैं, तब भी आप अध‍िकतम दो ही अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • इस पर किश्त जमा करने की ऑनलाइन सुविधा मौजूद नहीं है।
  • इस योजना पर आप किसी भी प्रकार का ऋण नहीं ले सकते हैं।

तो देर किस बात की है, अपनी बेटी के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिये आज ही इस योजना में निवेश कीजिये।

English summary

How To Open Sukanya Samriddhi Account in a Post Office?

The government's move to encourage girl education and save funds for them has got a tremendous response through the Sukanya Samriddhi. However, the pick up from banks and post office is slow.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?