For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए अलग-अलग बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें

By Ajay Mohan
|

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करने जा रहे हैा, तो जल्दबाजी मत करें। क्योंकि एक प्रतिशत ब्याज दर भी आपको भारी मुनाफा दे सकती है। बेहतर होगा कि आप अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों को देखें और फिर तय करें कि आपको कहां एफडी करवानी है। [निवेश से जुड़ी टिप्स]

 
जानिए अलग-अलग बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें

अब सवाल यह उठता है कि अलग-अलग बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें कैसे मालूम की जायें, क्या सभी बैंकों की वेबसाइटों पर जाकर देखें, या फिर कोई टूल है, जिससे ब्याज दर यानी इंटरेस्ट रेट पता किया जा सकता है? तालिका में दरें 3 मार्च 2015 की हैं।

 
बैंक 1-2 साल (प्रतिशत में)10 साल (% में)
एक्सिस बैंक8.758.5
इलाहाबाद बैंक8.758.75
बैंक ऑफ बड़ौदा8.758.5
बैंक ऑफ इंडिया8.758.75
केनरा बैंक9.08.75
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.58.25
कॉर्पोरेशन बैंक8.758.75
एचडीएफसी बैंक8.758.25
आईसीआईसीआई बैंक8-8.758.5
आईडीबीआई बैंक8.68.6
आईएनजी वैस्या8.88.6
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया8.58.25
पंजाब नेशनल बैंक8.758.5
फेडरल बैंक8.758.75
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.25-8.58.5
विजया बैंक8.25-8.758.5

English summary

A comparison of bank fixed deposits interest rates

If you are looking at bank fixed deposit interest rates, here's a quick comparison done.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?