For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

व्यवसाय शुरू करने से पहले इन पर जरूर गौर करें

By Anil Kumar
|

व्यवसाय शुरू करने से पहले इन पर जरूर गौर करें
आप अगर कोई व्यवसाय शुरू करने जा रहे हैं तो इससे पहले कई सावधानियों पर गौर करने के अलावा क्या कदम उठाने हैं उनका अध्ययन करना जरूरी हो जाता है। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं ऐसी ही बातें।

पहला कदम

आपको इस पर गहराई से विचारने की जरूरत होगी कि जो बिजनेस आप करने जा रहे हैं उसके पीछे आपका मुख्य उद्देश्य क्या है। आप वह व्यवसाय क्यों करने जा रहे हैं। अगर आपको इस सवाल का जवाब मिल गया हो तो आपके इरादे और मजबूतो हो जाएंगे।

दूसरा कदम

आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने से पहले अपनी निर्णय क्षमता पर काम करें। यदि आपको लगता है कि किसी विशेष मौको या विपरीत परिस्थितियों में आपको निर्णय लेने में परेशानी महसूस होती है तो पहले अपनी निर्णय लेने की क्षमता में विकास करें। अच्छे अनुभवि लोगों की जीवनियां पढ़ें या अनुभवि लोगों से पूछें।

तीसरा कदम

व्यवसाय शुरू करने में हड़बड़ी न दिखाएं। अब वक्त आता है आपको यह सोचने का कि आपके पास कितना पैसा है। आप जितना पैसा लेकर चल रहे हैं। उसका आकलन कर लें। साथ ही इसका भी मंथन कर लें कि यह रकम विपरीत परिस्थितियों में आपका कहां तक साथ दे सकती है।

चौथा कदम

उचित स्थान का चयन आपके व्यवसाय में चार चांद लगा सकता है। सबसे पहले उस स्थान का चयन करें जहां पर आपके बिजनेस के फलने फूलने की संभावनाएं हों। साथ ही यह भी देख लें कि आपको कितनी आय होने की संभावना है।

पांचवा कदम

स्थापित करने के बाद संगठनिक ढांचा तैयार करें। आपका काम कितने कर्मचारी कर सकते हैं और आपको कितने कर्मचारियों की जरूरत है। उस हिसाब से चलें। कर्मचारियों में लीडरशिप हो तो कम्पनी के लिए बेहतर तरीके से काम कर पाते हैं। आगे जाकर बड़ा प्रभार भी संभाल पाते हैं।

छठा कदम

आपको कितने घंटे काम करना है इसको आप खुद चुने। शुरूआत में जितनी सावधानी और कड़ी मेहनत के साथ काम करेंगे उतनी ही सफलता की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

English summary

Before starting business you must see these guidelines

Before starting business you must see these guidelines.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X