For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चिंता मुक्त रहना है तो टर्म प्लान का बीमा लीजिये

By Ajay Mohan
|

चिंता मुक्त रहना है तो टर्म प्लान का बीमा लीजिये
कई बार साधारण से निवेश साधन आपको बहुत अच्छे लगते हैं। लेकिन क्या आपने कभी टर्म प्लान को ध्यान से समझा है? हम आपको बताना चाहेंगे कि टर्म प्लान एक ऐसा प्लान है, जो आपके परिवार के भविष्य को सुरक्ष‍ित करता है।

कई बार कहा जाता है कि किसी चीज की कीमत हमें तब तक नहीं पता चलती है, जब तक वो हमारे हाथ से चली नहीं जाती। तो क्या आप चाहेंगे कि आपके हाथ से कोई चीज चली जाये और आप मुंह ताकते रहें। नहीं न। तो टर्म प्लान के बारे में जरूर पढ़ें और अगर आपको लगे तो इसे जरूर लें। उदाहरण के लिये एक साल में अगर आप 5900 रुपए निवेश करते हैं। और आपको इसके बदले में 1 करोड़ रुपए का बीमा प्राप्त होता है। यानी एक दिन में आपने 16.16 रुपए निवेश किये।

टर्म प्लान की सबसे खास बात यह होती है कि इससे आपके परिवार के लोगों का भविष्य पूरी तरह सुरक्ष‍ित हो जाता है। हम आपको बताना चाहेंगे कि इस समय मार्केट में इंडिया फर्स्ट का टर्म प्लान सबसे अच्छे लाभ दे रहा है।

इंडिया फर्स्ट टर्म प्लान के बारे में

इस टर्म न्यूनतम प्ला में न्यूनतम निवेश बेहद कम होता है, बाकियों की तुलना में सबसे कम।

फिक्स्ड प्री‍मियम: इसमें जो प्रीमियम एक बार फिक्स कर दिया जायेगा, उसमें परिवर्तन नहीं होगा। आम तौर पर कई कंपनियों के प्रीमियम में आपकी उम्र और स्वास्थ्य के हिसाब से परिवर्तन कर दिया जाता है।

विकल्प: इसके बेसिक प्लान की खास बात यह है कि आप इसके अंतर्गत एक्सीडेंट या अन्य चीजों को भी शामिल कर सकते हैं। आम तौर पर इसमें डेथ केस ही शामिल होते हैं। यानी विकल्प चुनने पर आगे चलकर यदि आप गंभीर रूप से बीमार पड़ते हैं, तब भी आपको आर्थ‍िक सहायता प्राप्त होगी।

आयकर में छूट: इस प्लान के अंतर्गत आपको आयकर के सेक्शन 80 सी एवं सेक्शन 10 (10डी) के अंतर्गत छूट प्राप्त होगी। आपको यह छूट प्रीमियम पर मिलेगी।

एक और बात: ऐसे प्लान लेने से पहले आप अपने और परिवार के भविष्य के बारे में सोचें और फिर जो आपको अच्छा लगे वो करें। लेकिन ध्यान रहे, टर्म प्लान जैसे विकल्प बार-बार मार्केट में नहीं आते हैं।

एक जरूरी बात: बीमा कराने से पहले हमेशा ध्यान रखें कि प्लान लेते वक्त नॉमिनी या परिवार के लोगों को पॉलिसी के बारे में जरूर बताना नहीं भूलना है।

नोट: यदि आपकी उम्र 25 वर्ष है और आप धूम्रपान नहीं करते हैं तो 20 वर्षों के लिये आपका प्रीमियम 5900 रुपए आयेगा।

घोषणा: बीमा आग्रह की विषय वस्तु है। आपको इस पर आयकर के लाभ वर्तमान आयकर नियमों के अंतर्गत प्राप्त होते हैं। इसमें समय के साथ परिवर्तन होते रहते हैं, उसमें इंडिया फर्स्ट भी शामिल है। प्लान संख्या UIN- 143N009V02. प्लान खरीदने से पहले सूचना पत्रिका को ध्यान से पढ़ें। रजिस्टर्ड कॉर्पोरेट ऑफिस: इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, 301, 'बी' विंग, क्यूब, इन्फिनिटी पार्क, डिंडोशी - फिल्म सिटी रोड, मलाड (पूर्व), मुंबई - 400097. www.indiafirstlife.com. । आईआरडीए पंजीकरण संख्या 143। टोल फ्री नंबर - 1800 209 8700। एसएमएस कर सकते हैं 5667735 पर। एसएमएस शुल्‍क लागू।

English summary

Live care-free with a term plan cover

Sometimes the simplest investments turn out to be the ones that give you the most satisfaction.
Story first published: Thursday, February 27, 2014, 18:27 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X