For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

छोटा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम जो देगा बड़ी राहत

By Ajay Mohan
|

इलाज कराना दिन पर दिन महंगा होता जा रहा है और साथ ही हेल्‍थ इंश्‍योरेंस काफी कठिन... बात जब स्‍वास्‍थ्‍य बीमा की होती है तो आम तौर पर लोग कहते हैं, "मैं तो स्‍वस्‍थ्‍य हूं, मुझे हेल्‍थ इंश्‍योरेंस नहीं चाहिये" या कहते हैं "मेरे पास स्‍वास्‍थ्‍य बीमा है, लेकिन मैंने कभी इसके लाभ नहीं प्राप्‍त किये।"।

यही सवाल उससे पूछिए, जिसने बीमा नहीं कराया है और गंभीर मेडिकल इमर्जेंसी से जुगजर रहा है।

कभी-कभी मेडिकल इमर्जेंसी न केवल आपके जीवन भर की जमा-पूंजी का सफाया कर जाती है, बल्कि आपको जरूरी संसाधन जुटाने के लिये तनाव भी देती है। सही स्‍वास्‍थ्‍य बीमा नहीं होने से न केवल वित्‍तीय परेशानियां आती हैं, बल्कि पूरे परिवार मानसिक तौर पर परेशान हो जाता है।

छोटा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम जो देगा बड़ी राहत

अब जरा सोचिये अगर आपने हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी से बीमा करवाया हुआ है। कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे जितनी भी बड़ी मेडिकल इमर्जेंसी क्‍यों न आ जाये। पैसे के मामले में भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, फिर चाहे कितने ही भारी-भरकम बिल क्‍यों न आ जाये, आपको सिर्फ ध्‍यान देना होगा खुद पर।

यह सब इसलिये क्‍योंकि यह वित्‍तीय बोझ इंश्‍योरेंस कंपनी उठायेगी। सबसे अच्‍छा निर्णय यह होता है कि आप एक छोटी सी धनराशि स्‍वास्‍थ्‍य बीमा के लिये जमा करें, ताकि आपको सर्वोत्‍तम चिकित्‍सीय सेवाएं मिल सकें, वो भी अपने जीवन की जमा-पूंजी को बिना खर्च किये या फिर बिना किसी से उधार लिये हुए। उदाहरण के तौर पर यदि आप 10,600 रुपए में अपने पूरे परिवार का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा करवाते हैं, तो आप पर 2 लाख रुपए तक का चिकित्‍सा खर्च कंपनी उठायेगी।

क्‍या यह सही समय है स्‍वास्‍थ्‍य बीमा खरीदने के लिये?
स्‍वास्‍थ्‍य बीमा खरीदने का कोई सही समय नहीं होता है।

आपको पता होगा कि आपके परिवार में कोई बीमार नहीं पड़ा है। लेकिन आपको यह नहीं पता है कि आपके सुखमय और शां‍त जीवन में एक्‍सीडेंट या गंभीर बीमारी एक तूफान की तरह कब आ सकती है। हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी के साथ, अपने बचाये हुये धन में से छोटी सी धनराशि आप निकाल सकते हैं अपने पूरे पविार को खुश रखने के लिये।

फैमिली फ्लोटर विकल्‍प लेने पर आप खुद के साथ-साथ परिवार के सदस्‍यों (पति/पत्‍नी, दो बच्‍चों और माता-पिता) का एक ही पॉलिसी के अंतर्गत बीमा करा सकते हैं, वो भी वाजिब दाम पर। कई इंश्‍योरेंस कंपनियां हैं, जो स्‍वास्‍थ्‍य बीमा करती हैं, यह सुनिश्चित करने के लिये कि आप अपने परिवार के पास जल्‍द से जल्‍द घर पहुंच जायें।

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस में आपको आयकर के सेक्‍शन 80डी के तहत कर में छूट भी मिलती है।

निष्‍कर्ष

हां, स्‍वास्‍थ्‍य बीमा पर पैसा खर्च होता है- लेकिन एक बार का खर्च कई बार के खर्च से बचाता है।
खुद को मेडिकल इमर्जेंसी में वित्‍तीय परेशानियों के बोझ से बचायें। अपने परिवार की खुशियों को अभी सुनिश्चित करें!

*यदि आपकी उम्र 26 वर्ष है, आपकी पत्‍नी की उम्र 24 और आपका एक साल का बेटा है, तब उस स्थिति में 2 लाख रुपए के स्‍वास्‍थ्‍य बीमा पर आपका वार्षिक प्रमियम 10,600 रुपए आयेगा।

अस्वीकरण: बीमा आग्रह की विषय वस्तु है। कर लाभ समय समय पर परिवर्तन के अधीन हैं। कोई भी योजना लेने से पहले कृपया सभी नियम एवं शर्तें ध्‍यान पूर्वक पढ़ें। कर लाभ समय और कानून के अनुसार बदलते रहते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि किसी टैक्‍स कंसल्‍टेंट से सलाह लें। इंडियाफर्स्‍ट लाइफ इंश्‍योरेंस कपंनी लिमिटेड। आईआरडभ्‍ए रजिस्‍ट्रेशन संख्‍या 143। पंजीकृत एवं कॉर्पोरेट ऑफिस का पता: इंडियाफर्स्‍ट जीवन बीमा कंपनी लिमिटेड, 301, 'बी' विंग, क्यूब, इन्फिनिटी पार्क, डिंडोशी-फिल्मसिटी रोड, मलाड (ई), मुंबई - 400097. वेबसाइट: www.indiafirstlife.com. एसएमएस कर सकते हैं 5667735 पर, एसएमएस शुल्क लागू। टॉल फ्री नंबर- 1800 209 8700.

English summary

Little health insurance premium that goes a long way

There is no right time to buy health insurance. You may not have a family or personal history of illness. So don't wait and buy Health Insurance now.
Story first published: Monday, September 9, 2013, 12:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X