For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंडियाफर्स्‍ट मेडिक्‍लेम प्‍लान के महत्वपूर्ण होने के 8 कारण...

By Ajay Mohan
|

अस्पताल में भर्ती होने से न केवल हम शारीरिक रूप से परेशान हो जाते हैा, बल्कि आर्थिक रूप से भी बड़ा आघात लगता है। ऐसे में बड़े आघात से बचाने वाली सिर्फ मेडिक्‍लेम पॉलिसी होती है और उनमें भी इंडियाफर्स्‍ट मेडिक्‍लेम प्‍लान सबसे बेहतर। यह बेहतर क्‍यों है, इसके 8 कारण हम आपको बता रहे हैं इस लेख में।

 

अस्वस्थ होना और अस्पताल में भर्ती होना न केवल भावनात्मक और शारीरिक रूप से खतरनाक है, बल्कि आर्थिक रूप से भी। शारीरिक कष्‍ट को देखने व उसके उपचार एवं देखभाल के लिये डॉक्‍टर हैं, लेकिन मानसिक जरूरतों के लिये भी कोई होना चाहिये। फिर उसके बाद, वह जो वित्तीय बोझ का ख्याल रख सके?

 
इंडियाफर्स्‍ट मेडिक्‍लेम प्‍लान के महत्वपूर्ण होने के 8 कारण

इंडियाफर्स्‍ट मेडिक्लेम प्‍लान यहीं पर आपकी मदद करेगा। हम आपको बताने जा रहे हैं 8 कारण, जो बतायेंगे कि इंडियाफर्स्‍ट 'मेडीक्लेम योजना क्‍यों लेनी चाहिये:

1. आप और आपके परिवार के लिए व्यापक स्वास्थ्य बीमा

अब आप एक ही योजना के तहत अपने पूरे परिवार (पति या पत्नी, दो बच्चों और दो माता पिता) के स्वास्थ्य बीमा करवा सकते हैं।

2. इंस्‍टेंट 2 स्‍वाइप हेल्‍थ क्‍लेम कार्ड

वित्‍तीय आपात स्थिति में इंडियाफर्स्‍ट हेल्‍थ क्‍लेम कार्ड बहुत ही सुविधाजनक कार्ड है। अस्‍पताल में भर्ती होने के वक्‍त आपको कैश ले जाने की जरूरत नहीं। बस अपने हेल्‍थ क्‍लेम कार्ड को स्‍वाइप करें, ठीक वैसे ही जैसे क्रेडिट या ड्रेबिट कार्ड करते हैं।
पहला स्‍वाइप भर्ती होने के वक्‍त: इससे आपकी निजी जानकारियां सीधे ट्रांसफर हो जायेंगी, उसके लिये किसी दस्‍तावेज की जरूरत नहीं।
दूसरा स्‍वाइप डिस्‍चार्ज होने पर: और हमारे कॉल सेंटर से आपकी अर्हता के मुताबिक आपके क्‍लेम को तुरंत अप्रूवल मिमल जायेगा।

3. सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों के लिए प्रवेश

चिकित्‍सा के क्षेत्र के 50,000 से अधिक सर्वोत्‍तम डॉक्‍टरों की सेवाएं इस नेटवर्क से जुड़ी हैं।

4. 200 से अधिक डे केयर प्रोड्यूसर हैं

अब जरूरी नहीं है कि आप भर्ती हों, आप पूरी मेडिकल केयर अस्‍पताल में बिना भर्ती हुए प्राप्‍त कर सकते हैं 200 डेकेयर प्रक्रिया हैं।

5. सभी खर्चों की प्रतिपूर्ति

अब आपको सीमित पैसा वापस नहीं, मिलेगा, बल्कि वास्‍तव में जितना खर्च हुआ है उतने की प्रतिपूर्ति की जायेगी। चिकित्सा व्यय के मामले में आप पूरी तरह बीमा के अंतर्गत होंगे, भर्ती होने के पहले और बाद के खर्च से भी मुक्‍त रहेंगे।

6. गारंटी प्रीमियम दर

इसमें आप गारंटी प्रीमियम दरों का लाभ भी उठा सकते हैं वो भी अगले तीन साल तक, भले ही स्‍वास्‍थ्‍य में परिवर्त हो या नहीं।

7. दोहरे लाभ

योजना के अंतर्गत इंडियाफर्स्‍ट टर्म राइडर को चुनकर आप दोहरे लाभ उठा सकते हैं। पहला जीवन बीमा और दूसरा स्‍वास्‍थ्‍य बीमा।

8. टैक्स लाभ

आपको इसमें दिये जाने वाले प्रीमियम पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 डी के तहत लाभ भी मिलेगा। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत आपको राइडर प्रीमियम पर भी टैक्‍स का लाभ मिलेगा, यदि आप जीवन बीमा के लिये भुगतान करेंगे।

समाप्ति नोट

इंडियाफर्स्‍ट की मेडिक्लेम योजना लेने के साथ आप आपात चिकित्सा से निपटने के लिए अच्छी तरह सक्षम होंगे। आप सुकून से अपने परिवार के साथ समय बितायें और यह चिंता छोड़ दें कि जरूरत पड़ने पर आपको बेहतर इलाज के लिये कोई परेशानी होगी।

अस्वीकरण: बीमा आग्रह की विषय वस्तु है। योजना खरीदने से पहले ध्यान से बिक्री विवरणिका पढ़ें। कर लाभ समय-समय पर कानून में परिवर्तन के अधीन हैं। आपको अपने कर सलाहकार से परामर्श करने की सलाह दी जाती है। इंडियाफर्स्‍ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड। आईआरडीए पंजीकरण संख्या 143। इंडियाफर्स्‍ट मेडिक्लेम योजना: उत्पाद यूआईएन सं 143N021V01, इंडियाफर्स्‍ट टर्म राइडर योजना: 143B001V01। पंजीकृत और कॉर्पोरेट ऑफिस का पता: 301, 'बी' विंग, क्यूब, इन्फिनिटी पार्क, डिंडोशी - फिल्म सिटी रोड, मलाड (पूर्व), मुंबई - 400097. www.indiafirstlife.com. एसएमएस कर सकते हैं 5667735 पर। एसएमएस शुल्‍क लागू। टोल फ्री नंबर - 1800 209 8700.

English summary

8 reasons why the IndiaFirst Mediclaim Plan is important…

Here are 8 reasons why having the IndiaFirst Mediclaim Plan will help you safeguard your finances.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X