For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ई-गोल्‍ड, सिल्वर में करें निवेश, कमायें भरपूर लाभ

By Ajay Mohan
|

ई-गोल्‍ड, सिल्वर में करें निवेश, कमायें भरपूर लाभ
बिकने योग्‍य चीजों में निवेश करना अब और भी आसान हो गया है। आपके लिए इस प्रक्रिया को आसान बनाया है नेशनल स्‍पॉट एक्‍सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) ने। इसकी खास स्‍कीम सोने, चांदी व अन्‍य धातुओं में निवेश के लिए बनायी गई है। इसमें आप निवेश कर सकते हैं एसआईपी यानी सिस्‍टमेटिक इंवेस्‍टमेंट प्‍लान के जरिये।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक गोल्‍ड एसआईपी में निवेश करना पहले कभी सपना हुआ करता था, लेकिन अब ई-सीरीज उत्‍पादों के साथ यह सपना पूरा हो सकता है।

अब आप सोना, चांदी, जस्‍ता, प्‍लेटिनम, कॉपर, आदि में हर रोज, हर हफ्ते या हर महीने निवेश कर सकते हैं। एनएसईएल की इस स्‍कीम के तहत आप इन धातुओं पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्‍यम से निवेश कर सकते हैं। इसमें विकल्‍प के तौर पर आप ब्रोकर की भी सहायता ले सकते हैं।

इंटरनेट के इस दौर में सोने चांदी में निवेश करने का यह आसान तरीका आपकी लाइफ को आसान बनाता है। पहले जब लोगों को सोने में निवेश करना होता था, तब वे किसी भी सुनार की दुकान पर जाते थे और वहां से उत्‍पाद खरीदते थे और समय आने पर वहीं या किसी अन्‍य दुकान पर बेच देते थे। यहां पर आपको ऐसा कुछ नहीं करना पड़ेगा।

यह खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग बाजार के उतारचढ़ाव का आंकलन नियमित रूप से नहीं कर पाते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि भले ही आप बाजार का आंकलन नियमित रूप से कर रहे हों, फिर भी आपको पता नहीं होता कब सोने-चांदी के दाम नीचे जायेंगे। सच पूछिए तो निवेश के लिये ई-गोल्‍ड से बेहतर कोई उपाय नहीं है।

एसआईपी के फायदे

  • छोटे निवेश: इस माध्‍यम से आप छोटे निवेश आसानी से कर सकते हैं। छोटे-छोटे लेकिन निमित रूप से निवेश करने से आपको बड़े लाभ मिल सकते हैं। देखते ही देखते ये छोटे-छोटे निवेश आगे चलकर आपको अच्‍छी रकम दे सकते हैं। निवेशक ई-निवेश के जरिये आसानी से लाभ कमा सकते हैं। इसमें आपको सोना-चांदी खरीदने के लिए बड़ी रकम की जरूरत नहीं पड़ती।
  • नियमित निवेश की आदत: एसआईपी के माध्‍यम से निवेशक की नि‍यमित रूप से निवेश करने की आदत पड़ जाती है, जो आगे चलकर अच्‍छे लाभ देगी।
  • समय की बाधा नहीं: एसआईपी के माध्‍यम से खरीदने या बेचने के लिए आपको सही समय देखने की जरूरत नहीं। इसमें यह देखने की जरूरत नहीं पड़ती कि निवेश में कितना रिस्‍क है। बाजार को नियमित रूप से ट्रैक करने की भी जरूरत नहीं पड़ती।
    संपत्ति जुटाने का अच्‍छा तरीका: बचत की आदत पड़ने से इसमें कई गुना लाभ मिल सकते हैं। और लंबे अंतराल में देखें तो आप अच्‍छी संपत्ति खड़ी कर सकते हैं।
  • प्‍योरिटी की गारंटी: सोने-चांदी में निवेश करते वक्‍त लोगों को हमेशा यह चिंता बनी रहती है कि जो वो खरीद रहे हैं, वो प्‍योर है या नहीं, लेकिन यहां पर आपको 100 फीसदी गारंटी मिलती है।
  • आसानी से धन निकालना: एसआईपी के माध्‍यम से निवेश करने वाले जरूरत पड़ने पर जब चाहे आसानी से अपना धन निकाल सकते हैं।

तो देर किस बात की है आज ही एसआईपी से जुड़ें। एनएसईएल की सदस्‍यता के लिए लॉग इन करें।

English summary

Invest in e-gold, silver through SIP, ई-गोल्‍ड, सिल्वर में करें निवेश, कमायें भरपूर ला, एसआईपी

Now investment in some commodities has been made easier by the National Spot Exchange Limited (NSEL), through a unique option of investing in e-gold, silver and other metals through Systematic Investment Plan (SIP).
Story first published: Thursday, June 28, 2012, 17:30 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X