For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कुछ घंटे के लिए बेजोस बन गए दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के पहले अमीर व्‍यक्ति बन गए। दरअसल जेफ बेजोस मात्र कुछ ही घंटों के लिए सबसे अमीर बने।

By Pratima
|

अभी तक पिछले कई सालों से अमीर व्‍यक्तियों की लिस्‍ट में नंबर एक पोजिशन पर मौजूद बिल गेट्स को पीछे करते हुए अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के पहले अमीर व्‍यक्ति बन गए। दरअसल जेफ बेजोस मात्र कुछ ही घंटों के लिए सबसे अमीर बने। अमेजन के स्‍टॉक्‍स में लगभग 2.5 फीसदी की तेजी के चलते उनकी सम्‍पत्ति में इजाफा हुआ लेकिन स्‍टॉक मार्केट बंद होने तक यह बढ़त कम हो गई। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स फिर से दुनिया के नंबर 1 अमीर व्‍यक्तियों की लिस्‍ट में शामिल हो गए। यहां पर आपको जेफ बेजोस के यहां तक पहुंचने के रास्‍तों के बारे में जिक्र करेंगे।

किताब बेचकर कमाते थे पैसे

किताब बेचकर कमाते थे पैसे

जेफ ने अपना कॅरियर ऑनलाइन बुक्‍स बेचने से शुरू किया था। सबसे पहले उन्‍होंने इसके लिए जहां पर ऑफिस बनाया वो एक कार गैराज था, जहां से उन्‍हें अपना बिजनेस आगे बढ़ाने का मौका मिला। जेफ बेजोस टेक आधारित एक कंपनी के अलावा पत्रकारिता से भी जुड़े। ये दुनिया के प्रसिद्ध अखबारों में से एक वाशिंटन पोस्‍ट के मालिक भी हैं। यह दुनिया के उन पहले अखबारों में था जिसने सबसे पहले अपना मोबाइल एप और वेबसाइट लॉन्‍च की थी।

सबसे बड़ी सम्‍पति अमेजन है

सबसे बड़ी सम्‍पति अमेजन है

बेजोस की अधिकतर संपत्ति अमेजन में है। जेफ ने वॉल स्‍ट्रीट की नौकरी छोड़कर 1995 में अमेजन की शुरुआत की थी। तब इसका ऑफिस वॉशिंगटन में उनके घर का गैरेज था। कंपनी की शुरुआती फंडिंग उनके माता-पिता ने की।

कर चुके हैं एक्टिंग

कर चुके हैं एक्टिंग

जेफ फिल्‍मों के बहुत ही शौकीन हैं उन्‍हें फिल्‍में देखना और एक्टिंग करना दोनों ही पसंद है। हाल में ही रिलीज हुई एक फिल्‍म में इन्‍होंने एक्टिंग भी की है।

म्‍यूजियम का है शौक

म्‍यूजियम का है शौक

जेफ को म्‍यूजियम का भी काफी शौक है और इसी शौक के चलते इन्‍होंने वॉशिंगटन डीसी में एक पुराने टटेक्‍सटाइल म्‍यूजियम खरीदने के लिए 23 मिलियन डॉलर खर्च किया है।

स्‍पेस में बनाना चाहते हैं घर

स्‍पेस में बनाना चाहते हैं घर

जेफ का सपना है कि वो अंतरिक्ष में एक शहर और होटल बनाएं। साथ ही वह चाहते हैं कि वो एक बार स्‍पेस का चक्‍कर भी लगाएं। खैर जेफ के लिए तो अब हर सपना हकीकत बन सकता है जबकि उनके पास इतनी दौलत और शोहरत है।

एक साल में बढ़ाई 1.66 लाख करोंड़ रुपए की संपत्ति

एक साल में बढ़ाई 1.66 लाख करोंड़ रुपए की संपत्ति

जेफ ने एक साल में 1.66 लाख करोंड़ रुपए की संपत्ति बढ़ाई है। फोर्ब्‍स और ब्‍लूमबर्ग की रिर्पोट के मुताबिक जेफ बेजास कुल जेफ बेजोफ 89.3 अरब डॉलर संपत्ति के मालिक और बिल गेट्स 90.7 अरब डॉलर संपत्ति के मालिक हैं।

2013 से बिल गेट्स हैं नंबर 1 पर

2013 से बिल गेट्स हैं नंबर 1 पर

गुरुवार की सुबह न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज में अमेजन के शेयर की कीमत 1.3 फीसदी बढ़कर 1065.92 डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गए। ऐसे में कंपनी के 17 फीसदी शेयर के मालिक बेजोस की कुल संपत्ति 90.6 अरब डालर के करीब पहुंच गई। वहीं बिल गेट्स की कुल नेटवर्थ 90.7 अरब डॉलर रह गई। गौतरलब है कि 2013 से बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर बने हुए थे। वहीं इस साल मार्च में बेजोस दुनिया के रईसों की इस लिस्‍ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए है।

अमैन्सियो ऑर्टिगो

अमैन्सियो ऑर्टिगो

अमैन्सियो ऑर्टिगो दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्तियों की लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर बन गए हैं। इस समय इनकी कुल संपत्ति 82.7 अरब डॉलर है। यह इंडीटेक्‍स ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं। जो कि मुख्‍य रुप से ग्‍लोबल ब्रॉन्‍ड जारा के लिए जाने जाते हैं। यह स्‍पेनिश के बिजनेस मैन हैं फोर्ब्‍स के अनुसार यह यूरोप के सबसे अमीर व्‍यक्ति और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं।

वॉरेन बफेट

वॉरेन बफेट

वॉरेन बफेट दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्‍यक्ति की लिस्‍ट में बने हुए हैं और इस समय उनकी कुल नेट वर्थ 74.5 अरब डॉलर है। यह संसार के सबसे सफल निवेशक हैं। यह बर्कशायर हैथवे के सीईओ और सबसे बड़े शेयर होल्‍डर हैं। इन्‍हें विजार्ड ऑफ ओमाहा के नाम से भी जाना जाता है।

मार्क जकरबर्ग

मार्क जकरबर्ग

फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग इस समय सबसे अमीर व्‍यक्ति की लिस्‍ट में पांचवे स्‍थान पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 70.2 अरब डॉलर है। इन्‍होंने फेसबुक की शुरुआत अपने कॉलेज के डॉर्म रुम से हावर्ड में किया था। यह अमेरिकन हैं और सोशल साइट फेसबुक के फाउंडर और सीईओ हैं।

English summary

Amazon founder Jeff Bezos No Longer World Richest Man

Amazon founder Jeff Bezos No Longer World Richest Man.
Story first published: Friday, July 28, 2017, 13:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X