For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ्री में मिलेगा JIO फोन, बेहद सस्ता 4G टैरिफ प्लान लॉन्च

रिलायंस जियो ने इंडियन टेलिकॉम इंडस्‍ट्री में धमाल मचाने के लिए अपना नया 4G फीचर फोन लॉन्‍च कर दिया है।

By Ashutosh
|

रिलायंस इंडस्ट्रीज की शेयरधारकों के साथ 40वीं एजीएम मीटिंग पर कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने शेयर धारकों और पूरे देश का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कंपनी के 1970 से लेकर 2017 तक के सफर पर उपलब्धियों को गिनाया। मुकेश अंबानी ने कहा कि जब ये कंपनी शुरु हुई थी तब उसका सालाना टर्नओवर 70 करोड़ रुपए था जो कि अब बढ़ कर 3 लाख 30 हजार करोड़ तक पहुंच गया है।

भावुक हुए मुकेश अंबानी, छलक पड़े मां के आंसू

भावुक हुए मुकेश अंबानी, छलक पड़े मां के आंसू

मुकेश अंबनी एजीएम की मीटिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बढ़ते हुए कारोबार के बारे में जिक्र कर रहे थे जिसके लिए उन्होंने इस पूरी सफलता का श्रेय अपने पिता और कंपनी के फाउंडर धीरुभाई अंबानी को दिया। इस दौरान जब मुकेश अंबानी ने अपने पिता का जिक्र किया तो वह कुछ क्षण के लिए भावुक हो गए जबकि उनकी मां कोकिलाबेन के आंसू छलक पड़े। इसके बाद सभागार में मौजूद सभी लोगों ने खड़े हो कर मुकेश अंबानी का अभिवादन किया।

170 दिनों में जियो ने 10 करोड़ यूजर्स

170 दिनों में जियो ने 10 करोड़ यूजर्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि बीते 170 दिनों में जियो ने 10 करोड़ यूजर्स जोड़ लिए हैं। जबकि मोबाइल डेटा प्रयोग के मामले में भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा जियो की लॉन्चिंग से पहले भारत मोबाइल डेटा यूज के मामले में 155वें नंबर पर था जबकि जियो की लॉन्चिंग के बाद भारत डेटा यूजेज में पहले स्छान पर आ गया है।

नया 4G फीचर फोन लॉन्‍च

नया 4G फीचर फोन लॉन्‍च

रिलायंस जियो ने इंडियन टेलिकॉम इंडस्‍ट्री में धमाल मचाने के लिए अपना नया 4G फीचर फोन लॉन्‍च कर दिया है। ये ऐसा फोन है जो वॉयस कमांड पर काम करेगा। या फिर ऐसे कहें कि यूजर अपनी आवाज से ही फोन से कई महत्‍वपूर्ण काम कर सकते हैं। वैसे तो इस स्‍मार्ट फोन में कई सारे फीचर्स हैं लेकिन हम आपको इंटेलिजेंट फोन के दाम के बारे में बताते हैं।

मुफ्त में देने का ऐलान

मुफ्त में देने का ऐलान

रिलायंस जियो ने इस फोन को मुफ्त में देने का ऐलान किया है। लेकिन आपको शुरु में इस फोन के लिए 1500 रुपए देने होंगे जो रिफंडेबल होगा। यह 1500 रुपए 3 साल बाद ग्राहकों को वापस दे दिए जाएंगे। इस तरह 1500 रुपए 3 साल बाद ग्राहकों को वापस दे दिए जाएंगे। आपको बता दें कि 1500 रुपए इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि फ्री जियो ऑफर का दुरुपयोग होने से रोका जा सके।

जियो फोन में सभी कॉल हमेशा मुफ्त

जियो फोन में सभी कॉल हमेशा मुफ्त

जियो फोन में सभी कॉल हमेशा मुफ्त रहेंगी। इस फोन पर अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगा। 153 रुपए प्रति महीने के टैरिफ प्लान के साथ जियो फोन का इस्तेमाल करने वाले ये फायदे उठा सकेंगे। जियो फोन टीवी के जरिए आप जियो फोन टीवी केबल का इस्तेमाल करते हुए आप किसी भी टीवी के साथ फोन को जोड़ सकते हैं और उस पर अपने पसंदीदा प्रोग्राम देख सकते हैं। इसके लिए आप 309 रुपए के धन धना धन ऑफर से रिचार्ज कर सकते हैं। आप रोजाना 3-4 घंटे अपना पसंदीदा प्रोग्राम टीवी पर देख सकेंगे। इसमें 2 शैशे प्लान भी जारी किए गए हैं, 24 रुपए में दो दिनों का पैक है और 54 रुपए में एक सप्ताह का पैक है। इन दोनों पैक में सभी सुविधाएं पूरी तरह से मुफ्त मिलेंगी।

English summary

What Is Jio Phone How Much To Pay For Jio Phone

Mukesh Ambani Speech at Reliance AGM 2017 JIO New Announcement, What Is Jio Phone How Much To Pay For Jio Phone
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X