For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paytm गोल्‍ड में पाइए मुफ्त लॉकर सुविधा

पेटीएम गोल्ड को एमएमटीसी-पीएएमपी से भी खरीदा जा सकता है। किसी भी वक्त, किसी भी जगह से और वह भी महज एक रुपये में भी।

By Pratima
|

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि शुद्धता, सुरक्षा, रख-रखाव के ज्यादा खर्च और लॉकर्स के लिए लंबी वेटिंग अवधि से जुड़ी चिंताओं की वजह से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अब पेटीएम गोल्ड की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। यह प्रोडक्ट एमएमटीसी-पीएएमपी की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। पेटीएम गोल्ड भारत के पसंदीदा वेल्थ मैनेजमेंट असेट को किफायती बना रहा है।

लॉकर्स की लंबी वेटिंग से मिलेगा छुटकारा

लॉकर्स की लंबी वेटिंग से मिलेगा छुटकारा

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि शुद्धता, सुरक्षा, रख-रखाव के ज्यादा खर्च और लॉकर्स के लिए लंबी वेटिंग अवधि से जुड़ी चिंताओं की वजह से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अब पेटीएम गोल्ड की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। यह प्रोडक्ट एमएमटीसी-पीएएमपी की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। पेटीएम गोल्ड भारत के पसंदीदा वेल्थ मैनेजमेंट असेट को किफायती बना रहा है।

बीमा युक्‍त होगा लॉकर

बीमा युक्‍त होगा लॉकर

पेटीएम गोल्ड को एमएमटीसी-पीएएमपी से भी खरीदा जा सकता है। किसी भी वक्त, किसी भी जगह से और वह भी महज एक रुपये में भी। इसे एमएमटीसी-पीएएमपी के फ्री और 100 प्रतिशत बीमित सुरक्षित लॉकर्स में रखा जा सकता है।

लॉकर के लिए नहीं देनी होगी कोई फीस

लॉकर के लिए नहीं देनी होगी कोई फीस

यदि सोने को लॉकर्स में रखा जाता है तो उसके लिए भारी-भरकम शुल्क चुकाना होता है। लेकिन पेटीएम गोल्ड के ग्राहकों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ता। ग्राहक कीमतों के अपडेट्स देख सकते हैं और उनके पास यह विकल्प भी है कि वे एमएमटीसी-पीएएमपी को अपना संग्रहित सोना ऑनलाइन बेच सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि योजना शुरू होने के दो महीने के भीतर ही पेटीएम गोल्ड हजारों भारतीयों के लिए बचत का एक साधन बन चुका है। इसे देखते हुए कंपनी ने इसे देश भर में लांच कर दिया है। इससे हर व्यक्ति अपनी बचत का एक हिस्सा पेटीएम गोल्ड में निवेश कर सकेगा, फिर चाहे वह किसी भी आयु और आय वर्ग का क्यों ना हो।

 

हर आय वर्ग के लोग कर सकते हैं निवेश

हर आय वर्ग के लोग कर सकते हैं निवेश

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णा हेगड़े ने कहा, ऑफलाइन सोना खरीदने में बनवाई शुल्क समेत अन्य मदों पर अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ता है। इतना ही नहीं, न्यूनतम मात्रा खरीदने की शर्त भी होती है। इस वजह से कई आय वर्ग के लोग सोना कभी खरीद ही नहीं पाते। हमारा उत्पाद किफायती है और सुविधाजनक भी। आज विभिन्न आय वर्गो के परिवार पेटीएम गोल्ड में निवेश कर बचत कर रहे हैं। हम सर्विस योग्य पिनकोड्स की संख्या को विस्तार देकर भारत के ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं और उन्हें अपने भविष्य के लिए पेटीएम गोल्ड को बचत के तौर पर अपनाने में मदद कर रहे हैं।

पेटीएम में ही सोना खरीदिए और वहीं निवेश कीजिए

पेटीएम में ही सोना खरीदिए और वहीं निवेश कीजिए

एमएमटीसी-पीएएमपी में स्ट्रेटेजी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख अर्जुन रायचौधरी ने कहा, "पेटीएम गोल्ड का उद्देश्य वास्तविक वित्तीय समावेशन का है, जहां प्रत्येक भारतीय सरल और पारदर्शी तरीके से अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाला सोना खरीद सकता है। फिर चाहे वह उस पर कितना भी खर्च कर रहा हो। यह भारतीय उपभोक्ता के सोना खरीदने के तरीकों में बदलाव की ओर एक कदम है।"

English summary

Free locker facility available on Paytm gold across the country

Free locker facility available on Paytm gold across the country.
Story first published: Thursday, July 13, 2017, 17:29 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X