For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC स्‍पेशल ट्रेन टूर पैकज, जानिये कितना है किराया

हर साल की तरह इस साल भी आईआरसीटीसी (IRCTC)भारत दर्शन के लिए स्‍पेशल ट्रेन टूर पैकेज का ऐलान कर दिया गया है। इस स्‍पेशल पैकेज में तीर्थ स्‍थानों के साथ-साथ कई अन्‍य टूरिस्‍ट डेस्‍टिनेशन भी शामिल होंगे।

By Pratima
|

हर साल की तरह इस साल भी आईआरसीटीसी (IRCTC)भारत दर्शन के लिए स्‍पेशल ट्रेन टूर पैकेज का ऐलान कर दिया गया है। इस स्‍पेशल पैकेज में तीर्थ स्‍थानों के साथ-साथ कई अन्‍य टूरिस्‍ट डेस्‍टिनेशन भी शामिल होंगे। आईआरसीटीसी बेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार ये स्‍पेशल ट्रेनें 2 मई से स्‍टार्ट हो रहीं हैं। जो कि देश के अलग-अलग स्‍थानों से निकलकर देश के अलग-अलग कोनों में भ्रमण करेंगी। ये सभी यात्राएं टूरिस्‍ट ट्रेन भारत दर्शन के अंतर्गत की जाएंगी।

 

गंगा सागर स्‍पेशल टूर पैकेज

गंगा सागर स्‍पेशल टूर पैकेज

यह भारत दर्शन का पहला टूर पैकेज है जो कि 2 मई को रवाना होगा जिसमें 8 रातें और 9 दिन का पैकेज होगा, खर्च 7850 पडेगा, इसका डेस्टिनेशन प्‍वाइंट गंगा सागर और पुरी है। इसके लिए बोर्डिंग स्‍टेशन पुने, चिंचवड, लोनावला, पनवेल, कल्‍याण, नाशिक, मनमद जंनक्‍शन, जलगांव और भूशावल होगा। 15 जुलाई को गंगा सागर, पुरी, गया और वाराणसी के लिए एक और यात्रा शुरू होगी जिसके लिए ट्रेन हबीबगंज, इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना से मिलेगी।

ज्‍योर्तिलिंग यात्रा
 

ज्‍योर्तिलिंग यात्रा

3 मई को ज्‍योर्तिलिंग यात्रा बनारसी से होते हुए मउ, देवरीसादर, गोरखपुर, गोंडा जंक्‍शन, लखनउु, कानपुर, आगरा कैंट, ग्‍वालियर और झांसी से यात्रियों को लेकर डेस्टिनेशन प्‍वाइंट भीमशंकर, द्वारका, गिरिशनेश्‍वर, नागेश्‍वर, ओमकारेश्‍वर, पोरबंदर, शिर्डी, सोमनाथ, त्रयंबकेश्‍वर और उज्‍जैन दर्शन के प्रमुख स्‍थान पर पहुंचेगी। यह यात्रा 11रातें और 12 दिन की होगी, जिसका खर्च 10465 आयेगा। इसी डेस्टिनेशन के साथ 18 जून को भी एक यात्रा शुरू होगी जिसका बोर्डिंग स्‍टेशन उना हिमांचल, नानगल डैम, आनंदपुर शाहिब, चंडीगढ़, अम्‍बाला, कुरूकक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्‍ली, रिवारी, अलवर, जयपुर और अजमेर है।

गोल्‍डन टैंपल से अजमेर

गोल्‍डन टैंपल से अजमेर

यह टूर पैकेज 10 मई से शुरु होगा जिसका डेस्टिनेशन आगरा, अजमेर, दिल्‍ली और जयपुर होगा। एक व्‍यक्ति के लिए 8875 एक व्‍यक्ति का खर्च होगा जिसमें 4 रातें और 5 दिन शामिल होंगे। बोर्डिंग स्‍टेशन मदुरई, दिनदीगुल, ट्रिची, विरुद्धाचलम, विल्‍लुपुरम, चेन्‍नई इजमोर, कटपडी, जोलारपेटाई , सालेम, इरोड, पोडानुर, पालाक्‍कड, शोरानपुर, कोझीकोडे, कन्‍नूर और कशरगौड स्‍टेशन हैं। इन्‍हीं बोर्डिंग स्‍टेशन के साथ 22 मई को भी एक यात्रा है जिसका डेस्टिनेशन धर्मस्‍थला, होराण्‍डू, कोल्‍लूर, मुरूदेश्‍वर श्रिंगेरी और उडपी है। यह 4 रातें और 5 दिन की यात्रा है।

दक्षिण भारत यात्रा

दक्षिण भारत यात्रा

दक्षिण भारत की यात्रा करने के लिए आपको 18 मई की ट्रेन पकड़नी होगी जिसके लिए ट्रेन दिल्‍ली से होते हुए मथुरा, आगरा, मोरेना, ग्‍वालियर और झांसी स्‍टेशन में मिलेगी। दर्शन के प्रमुख स्‍थान कन्‍याकुमारी, कोवालम, मदुराई, मल्लिकाअर्जुन स्‍वामी, रामेश्‍वरम, तिरुचिरापल्‍ली, तिरुपति और त्रिवेंद्रम होगा। यह यात्रा 12 रातें और 13 दिन की होगी जिसका खर्च 11340 रुपए आएगा।

भारत दर्शन

भारत दर्शन

इसके अंतर्गत इलाहाबाद, गंगा सागर, गया, कोलकाता, पुरी, उज्‍जैन और वाराणसी प्रमुख तीर्थ स्‍थल देखने को मिलेंगे। यह टूर पैकेज 14 मई को शुरू होगा जिसमें 12 रातें और 13 दिन शामिल होंगे। इस यात्रा के लिए बोर्डिंग स्‍टेशन गांधीधाम, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरामगम, साबरमती आनंद, वडोदरा, गोधर और रतलाम जंक्‍शन होंगे। कुल खर्च 11336रुपए आएगा। भारत दर्शन में ही एक और यात्रा शामिल है जिसके लिए ट्रेन 29 मई को निकलेगी जिसका डेस्टिनेशन आगरा, अमृतसर, हरिद्वार, मथुरा, रिषिकेश और वैष्‍णोदेवी हैा यह 7रातें और 8 दिन के लिए है जिसका खर्च 6980 आएगा। इसके लिए बोर्डिंग स्‍टेशन वही सब हैं तो की 14 मई वाली ट्रेन के हैं।

भक्ति दर्शन

भक्ति दर्शन

यह टूर पैकज 29 मई से शुरू है जो कि 11 रातें और 12 दिन का है इसका डेस्टिनेशन प्‍वाइंट इलाहाबाद, दिल्‍ली, गया, हरिद्वार, मथुरा और वाराणसी है। तो वहीं बोर्डिंग स्‍टेशन मदुरई, दिनदीगुल, कारूरू, इरोड, सालेम, जोलारपेटई, काटापडी, चेन्‍नई, नेल्‍लोर और विजयवाडा है।

गोवा स्‍पेशल

गोवा स्‍पेशल

गोवा स्‍पेशल टूर पैकेज 22 मई से शुरू है जो 4 रातें और 5दिन का है, इसका एक ही डेस्टिनेशन है गोवा। इसके लिए ट्रेन मदुरई, दिनदीगुल, ट्रिची, विरुद्धाचलम, विल्‍लुपुरम, चेन्‍नई इजमोर, कटपडी, जोलारपेटाई , सालेम, इरोड, पोडानुर, पालाक्‍कड, शोरानपुर, कोझीकोडे, कन्‍नूर और कशरगौड और मंगलौर से मिलेगी, खर्च 4360 आएगा।

दक्षिण भारत यात्रा का दूसरा भाग

दक्षिण भारत यात्रा का दूसरा भाग

दूसरी दक्षिण भारत की यात्रा 3 जून को शुरू होगी जिसके लिए ट्रेन वाराणसी, देवरीसदर, गोरखपुर, गोण्‍डा, लखनउु, कानपुर, आगरा, ग्‍वालियर और झांसी से मिलेगी। इस यात्रा का डेस्टिनेशन प्‍वाइंट कन्‍याकुमारी, कोवालम, मदुराई, मल्लिकाअर्जुन स्‍वामी, रामेश्‍वरम, तिरुचिरापल्‍ली, तिरुपति और त्रिवेंद्रम होगा।

उत्‍तर भारत दर्शन यात्रा

उत्‍तर भारत दर्शन यात्रा

यह यात्रा 9 जून को शुरू होगी जिसके लिए ट्रेन जबलपुर, इटारसी और हबीबगंज से मिलेगी। तो वहीं इसका दर्शन स्‍थल अमृतसर, हरिद्वार, मथुरा, रिषिकेश और वैष्‍णोदेवी होगा। यह यात्रा 9 दिन की होगी। इसके अलावा दो और दक्षिण भारत की यात्रा होंगी जिसमें से एक 20 जून को और एक 3 जुलाई को होगी। ये टूर पैकेज 2017 के लिए था।

English summary

IRCTC special train tour package announced

As per every year, IRCTC announced for special train tour package for Bharat Darshan, which is going to start by 2 may.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X