For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

'हिंद रेल' मेगा एप: झट से मिल जाएगी ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी

अब रेल मंत्रालय एक ऐसा एप ला रहा है जिससे लोगों को ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी समय पर मिल जाएगी।

By Ashutosh
|

रेल मंत्रालय यात्रियों की सुविधा के हर वक्त तैयार रहता है, अब रेल मंत्रालय एक ऐसा एप ला रहा है जिससे लोगों को ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी समय पर मिल जाएगी। रेल मंत्रालय जून में एक नया मेगा ऐप लॉन्च करने जा रहा है, इस नए ऐप के लांच हो जाने के बाद हर तरह की जानकारी आसानी से मिलेगी और यात्रियों को सफर के दौरान होने वाली कई दिक्कतों से भी खत्म हो जाएंगी।

 

एक एप से मिलेगी सारी जानकारी

एक एप से मिलेगी सारी जानकारी

जून में ट्रेन से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर एक मेगा ऐप के जरिए मिल सकेंगे जिसका नाम हिंदरेल रखा जा सकता है। इस मेगा ऐप में रेलवे के अभी तक के सारे ऐप शामिल किए जाएंगे।

 

 

क्या है मेगा एप का नाम?

क्या है मेगा एप का नाम?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने अपने इस नए ऐप का नामकरण भी कर दिया है। इस नए मेगा ऐप को हिंदरेल के नाम से जाना जाएगा, इस ऐप में यात्रियों को ट्रेन के आगमन, प्रस्थान, देरी, कैंसिल हुई रेलगाड़ियों के बारे में सूचना, गाड़ी कौन से प्लेटफॉर्म नंबर पर आएगी, गाड़ी कहां चल रही है और ट्रेन में खाली बर्थ के बारे में पता चलेगा।

एप से मिलेंगी ये सुविधाएं
 

एप से मिलेंगी ये सुविधाएं

इस नए ऐप में इसके अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें टैक्सी की बुकिंग, कुली, वेटिंग रुम, होटल में बुकिंग, यात्रा पैकेज, ई-कैटेरिंग और अन्य यात्रा संबंधी सेवाओं की जानकारी मिलेगी।

क्या सुविधाएं मिलेंगी

क्या सुविधाएं मिलेंगी

  • यात्रियों को ट्रेन के आने-जाने का समय पता चलेगा
  • किस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आएगी इसके बारे में जानकारी मिलेगी
  • कैंसिल हुई ट्रेनों की सूचना एप के जरिए मिलेगी
  • देरी से चल रही ट्रेनों के बारे में सूचना मिलेगी
  • ट्रेन रनिंग स्टेटस देख सकेंगे
  • ट्रेन में सीट की उपलब्धता देख सकते हैं
  • ट्रेन में रिजर्वेशन करा सकते हैं
  • एप के जरिए स्टेशन पर कमरे बुक कर सकते हैं
  • होटल टैक्सी आदि की बुकिंग एप के जरिए हो सकती है।
  • यात्रियों की शिकायतें होंगी दूर

    यात्रियों की शिकायतें होंगी दूर

    रेलवे ये सारी सुविधाएं सेवा प्रदाताओं के साथ राजस्व साझाकरण मॉडल के तौर पर उपलब्ध कराएगा। रेलवे के पास ट्रेन के जुड़ी भरोसेमंद सूचनाएं नहीं मिलने की यात्रियों की शिकायतों का अंबार रहता है खास तौर पर ट्रेनों के लेट होने के संबंध में। रेलवे बोर्ड को अब उम्मीद है कि इस एप के लॉन्च होने के बाद नया ऐप इन मुद्दों का निपटारा कर सकेगा।

    जून में लॉन्च होगा नया एप

    जून में लॉन्च होगा नया एप

    नया ऐप जून में लॉन्च किया जाएगा जो न सिर्फ सूचनाएं देगा लेकिन इसके जरिए ट्रेनों पर भी निगाह रखी जा सकेगी। वर्तमान में भारतीय रेलवे कई ऐसे ऐप चला रही है जो विभिन्न प्रकार की सेवाएं देती हैं।

English summary

HindRail: What Is This Mega App For Train Tickets And Rail Inquiries?

The Indian Railways is developing the new app to work as a full-fledged inquiry system providing information on arrivals etc.
Story first published: Tuesday, April 25, 2017, 10:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X