For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डिस्काउंट ऑफर की जंग, कस्टमर्स को मिल रहा है बड़ा फायदा

देश की तमाम बड़ी ई कॉमर्स कंपनियों के बीच ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए गलाकाट प्रतिस्पर्धा चल रही है। जो भी हो ये ग्राहक पर ही निर्भर करता है कि उसे किसका ऑफर सही लगता है और किसका गलत।

By Ashutosh
|

देश की तमाम बड़ी ई कॉमर्स कंपनियों के बीच ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए गलाकाट प्रतिस्पर्धा चल रही है। जो भी हो ये ग्राहक पर ही निर्भर करता है कि उसे किसका ऑफर सही लगता है और किसका गलत। हम आज आपके लिए ई कॉमर्स सेक्टर के पांच बड़े खिलाड़ियों के ऑफर लेकर आए हैं जिसमें अमेजन, फ्लिपकार्ट, डॉमिनोज, पेटीएम और स्नैपडील शामिल हैं। तो आइए देखते हैं किसका ऑफर ज्यादा आकर्षक है।

 

अमेजन इंडिया

अमेजन इंडिया

अभी कुछ दिन पहले ही खबरें सुर्खियों में आईं कि अमेजन के सीईओ ज्येफ बेजोस दुनिया के दूसके नंबर के सबसे अमीर उद्योगपति बन चुके हैं। इसका यही मतलब है कि कंपनी यानि अमेजन शानदार प्रदर्शन कर रही है। अमेजन ने कुछ साल पहले ही भारतीय बाजार में कदम रखा था, और देखते ही देखते कंपनी ने भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अपनी मजबूत जगह बना ली है।

क्या है ऑफर
 

क्या है ऑफर

अपने इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में अमेजन अपने प्राइम कस्टमर्स के लिए मोटो-जी-5 सीरीज के नए स्मार्टफोन पर 1,000 रुपए के कैशबैक का ऑफर दे रही है। वहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर सैमसंग गैलेक्सी सी-7 प्रो स्मार्टफोन की खरीद पर 2,000 रुपए का कैशबैक ऑफर दे रही है। इसके अलावा अमेजन लॉजिस्टिक प्रोडक्ट्स और इंटेक्स पॉवरबैंक की खरीद पर 50% कैशबैक का ऑफर दे रही है। वहीं कंपनी TCL टेलीविजन की खरीद पर 6,000 रुपए तक की छूट दे रही है।

फैशन सेगमेंट में क्या है ऑफर

फैशन सेगमेंट में क्या है ऑफर

बात अगर फैशन सेगमेंट की करें तो अमेजन अपने यूजर्स के लिए फैशन क्लॉथिंग कार्निवल लेकर आया है जहां कस्टमर्स को 40% से 70% तक की छूट देने का एलान किया गया है।

डॉमिनोज

डॉमिनोज

इतनी खरीददारी के भूख लग ही जाती है, जब भूख लग जाए तो थोड़ा खा लेना चाहिए और शॉपिंग के दौरान पिज्जा खाना सबसे बेस्ट है, और पिज्जा का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में डॉमिनोज का ही नाम आता है। पिछले कुछ सालों में डॉमिनोज, स्वादिष्ट पिज्जा के क्षेत्र में हॉलमार्क बन चुका है। यही नहीं डोमिनोज टाइम पर पिज्जा डिलेवरी के लिए भी जाना जाता है।

क्या है ऑफर

क्या है ऑफर

अगर ऑफर्स की बात करें तो यहां कई वैराइटीज हैं जो आपके मुंह के स्वाद को और भी बढ़ा सकती हैं। आप 295 रुपए का कोई भी मीडियम साइज पिज्जा 199 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कूपन कोड MOB20 का प्रयोग करके 500 रुपए के अधिक ऑर्डर पर आपको एक पिज्जा फ्री मिलता है। वहीं कम से कम 300 रुपए के ऑर्डर पर आपको फ्री गार्लिक ब्रेड मिलता है साथ ही ऑर्डर पर 20% तक की छूट मिलती है। 400 रुपए या उससे अधिक के ऑर्डर के लिए कूपन कोड 0L020 का प्रयोग करें।

पेटीएम

पेटीएम

ऑन लाइन रीचार्ज और डिजिटल वॉलेट के क्षेत्र में पेटीएम एक क्रांति की तरह उभर कर आया है। इसके अलावा पेटीएम ने देश में डिजिटल इंडिया और कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है। ये कहानी यहां नहीं खत्म होती है, पेटीएम ई-कॉमर्स क्षेत्र की बड़ी कंपनी बन चुकी है और अब वह अपने कस्टमर्स के लिए कुछ बेहद आकर्षक डील्स लेकर आई है।

क्या है ऑफर

क्या है ऑफर

पेटीएम कुछ चुनिंदा जीन्स पर 30 से 70 फीसदी तक डिस्काउंट दे रहा है। वहीं पेटीएम के जरिए फ्लाइट टिकट बुक करने पर FLYDAY कूपन कोड का प्रयोग करें और पाएं फ्लैट 750 रुपए का डिस्काउंट। वहीं FAST100 कूपन कोड का प्रयोग करके फास्ट एंड फ्यूरियस-8 मूवी टिकट्स बुक करने पर पाएं 100 रुपए का कैशबैक ऑफर। नियम और शर्तें कम से कम 2 मूवी टिकट्स खरीदने पर लागू होंगे। चुनिंदा हैंडबैग और लगेज बैग्स पर पाएं 50% का डिस्काउंट ऑफर। चुनिंदा स्पोर्ट्स शू की खरीद पर पाएं 50% कैशबैक का ऑफर। फ्लाइट की टिकट बुकिंग, रीचार्ज और बिल पेमेंट पर पाएं 500 रुपए का कैशबैक ऑफर।

फ्लिपकार्ट

फ्लिपकार्ट

भारत के ई-कॉमर्स बाजार में फ्लिपकार्ट किसी परिचय का मोहताज नहीं है। ई-कॉमर्स ग्रुप में फ्लिपकार्ट सबसे पहले आता है। फ्लिपकार्ट की सफलता का राज, समय पर डिलेवरी, दूर-दराज के लोगों तक पहुंच और बेहतर कस्टमर सर्विस है।

क्या है ऑफर

क्या है ऑफर

आइए फ्लिपकार्ट के कुछ बेहतरीन ऑफर देखते हैं। इस आईपीएल सीजन में फ्लिपकार्ट अपना टीवी डेज ऑफर लेकर आया है। फ्लिपकार्ट कुछ चुनिंदा टेलीविजन्स पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इसके साथ ही ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी है। इससे अलग सैंमसंग के हैंडसेट पर फ्लिपकार्ट आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। वहीं कुछ फोन पर नो कॉस्ट इएमआई और एक्सचेंज का भी ऑफर है। वहीं फ्लिपकार्ड पर माइक्रोमैक्स इवॉक पॉवर और इवॉक नोट 6,999 और 9,499 रुपए में मिल रहे हैं।

स्नैपडील

स्नैपडील

देश में एक अन्य ई-कॉमर्स कंपनी है जिसका नाम है स्नैपडील। स्नैपडील आकर्षक डिस्काउंट ऑफर और छूट देने के लिए जानी जाती है। मेन्स स्पोर्ट्स शूज पर स्नैपडील छूट दे रहा है जिसमें प्यूमा, स्पेरेक्स जैसे ब्रांड शामिल हैं। इन ब्रांड्स पर ऑफर की शुरुआत 1899 से शुरु हो रही है। सैमसंग गैलेक्स जे3 मोबाइल स्मार्ट फोन स्नैपडील पर सिर्फ 7490 रुपए में मिल रहा है। कुछ चुनिंदा स्पोर्ट्स एसेसरीज पर सलेक्टेड ब्रांड्स पर 70% तक डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं खिलौनों पर 60% तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा HDFC बैंक के ग्राहक HDFC क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके 5X रिवार्ड प्वाइंट जुटा सकते हैं। नियम और शर्तें लागू

English summary

BE PREPARED! To Get Surprised With Our Summer Offers This Week

The e-commerce giants are involved in a tight war when it comes to giving the best offers to lure the customers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X