For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मीडिया, IT समेत 10 क्षेत्रों के कर्मचारी अपने वेतन से असंतुष्ट: सर्वे

भारत में ज्यादातर क्षेत्रों में नौकरी कर रहे युवा अपने वेतन से संतुष्ट नहीं है। भारत में हुए एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है।

By Ashutosh
|

भारत में ज्यादातर क्षेत्रों में नौकरी कर रहे युवा अपने वेतन से संतुष्ट नहीं है। भारत में हुए एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है। इसमें मीडिया, आईटी, एजुकेशन, मनोरंजन आदि तमाम क्षेत्रों के लोग शामिल हैं जो अपने वेतन से संतुष्ट नहीं है। इस सर्वे में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरू और पुणे में काम करने वाले कर्मचारियों की राय ली गई है।

इन शहरों में हुआ सर्वे

इन शहरों में हुआ सर्वे

भारत के अग्रणी ऑनलाइन रिक्रूटमेंट और करियर सॉल्यूशन पोर्टल-विज्डमजॉब्स डॉट कॉम की सर्वेक्षण के मुताबिक देश में अधिकांश कर्मचारी अपने वेतन संरचना से असंतुष्ट है। विज्मजॉब्स ने एम्प्लॉई सैटिस्फैक्शन ऑन देयर सैलॅरी स्ट्रक्चर (अपने वेतन संरचना पर कर्मचारियों की संतुष्टि) पर हैदराबाद, मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई, बैंगलूरू तथा पुणे में किए गए सर्वेक्षण के आधार पर यह बात कही।

10 क्षेत्रों के लोग अपने वेतन से असंतुष्ट

10 क्षेत्रों के लोग अपने वेतन से असंतुष्ट

इस सर्वेक्षण में 10 क्षेत्रों-आईटी, टेलीकॉम, रिटेल, शिक्षा, मीडिया तथा एंटरटेन्मेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, हैल्थकेयर तथा लॉजिस्टिक्स को कवर किया गया। यह रिपोर्ट कर्मचारियों के अपने वेतन संरचना से संतुष्टि के स्तर पर प्रकाश डालती है।

बाजार के मुताबिक नहीं मिल रही है सैलरी
 

बाजार के मुताबिक नहीं मिल रही है सैलरी

सर्वेक्षण में शामिल 70 प्रतिशत असंतुष्ट जवाबदाताओं ने कहा कि उनकी आमदनी बाजार मानकों के अनुरूप नहीं है। केवल 30 प्रतिशत ही मातृत्व तथा पितृत्व लाभों से संतुष्ट हैं। 60 प्रतिशत महिलाओं का मानना है कि गैर-आर्थिक लाभ भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितनी कि उच्च आय।

अधिकरत कर्मचारियों की उम्र 21 से 25 साल के बीच

अधिकरत कर्मचारियों की उम्र 21 से 25 साल के बीच

विज्डमजॉब्स डॉट कॉम के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कोल्ला ने कहा, "अधिकांश संगठनों में कर्मचारियों की सबसे बड़ी संख्या मिलेनियल्स की है। हम देख रहे हैं कि जॅनॅरेशन जेड कर्मचारियों, अर्थात जो 21 से 25 के आयु वर्ग में हैं, की संख्या भी हर वर्ष बढ़ती जा रही है। इस वर्ग की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कम्पनियां इस युवा कार्यबल की सोच के अनुसार अपनी वेतन संरचनाओं को पुनर्गठित कर रही है, जिससे ये इनकी अपेक्षाओं से मेल खाएं।"

जॉब ऑफर को आकर्षक बनाने की पहल

जॉब ऑफर को आकर्षक बनाने की पहल

कोल्ला ने कहा, "इसके अलावा हम यह भी देखते हैं कि अपनी जॉब ऑफर को अधिक आकर्षक बनाने के लिये कम्पनियां नई-नई सुविधाएं तथा भत्ते भी ऑफर कर रही हैं।"

वेतन में बदलाव है महत्वपूर्ण

वेतन में बदलाव है महत्वपूर्ण

सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 53 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वेतन संरचना का स्थायी या मूल अवयव उनके लिए अधिक महत्वपूर्ण है जबकि 42 प्रतिशत ने कहा कि उनके लिए परिवर्तनीय आय अधिक महत्वपूर्ण है।

English summary

70 Percent Employees Unsatisfied With Salary: Survey

salary structure was conducted across Hyderabad, Mumbai, Delhi, Chennai, Bengaluru and Pune and covered 10 sectors: IT, telecom, ITES, retail, education, media & entertainment, infrastructure, BFSI, healthcare and logistics,
Story first published: Thursday, April 13, 2017, 16:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X