For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

70 सालों में पहली बार बिजली का निर्यातक बना भारत, मोदी राज में हुआ कारनामा

देश के 70 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने दूसरे देश को बिजली का निर्यात किया हो।

By Ashutosh
|

देश के 70 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने दूसरे देश को बिजली का निर्यात किया हो। भारत पहली बार विद्युत का निर्यातक बना है। वर्ष 2016-17 (अप्रैल से फरवरी 2017) के दौरान भारत ने नेपाल, बांग्लादेश और म्यामांर को 579.8 करोड़ यूनिट बिजली निर्यात की, जो भूटान से आयात की जाने वाली करीब 558.5 करोड़ यूनिटों की तुलना में 21.3 करोड़ यूनिट अधिक है।

 

पहली बार निर्यात की बिजली

पहली बार निर्यात की बिजली

बिजली के सीमा पार व्यापार के लिए भारत सरकार के निर्दिष्ट प्राधिकरण केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अनुसार, भारत पहली बार बिजली के निवल आयातक के बजाए निवल निर्यातक बन गया है।

भूटान से बिजली आयत करता था भारत

भूटान से बिजली आयत करता था भारत

पिछली सदी में सीमा पार विद्युत व्यापार प्रारंभ होने के बाद से भारत, भूटान से विद्युत आयात करता रहा है और बिहार और उत्तर प्रदेश से 33 केवी और 132 केवी रेडियल मोड में नेपाल को मामूली विद्युत का निर्यात करता रहा है। भूटान औसत रूप में भारत को 500-550 करोड़ यूनिट विद्युत की आपूर्ति करता रहा है।

विद्युत उत्पादन क्षमता में हुआ इजाफा
 

विद्युत उत्पादन क्षमता में हुआ इजाफा

प्राधिकरण के अनुसार, भारत नेपाल को 11 केवी, 33 केवी और 132 केवी लेवल पर 12000 से अधिक सीमा पार इंटर कनेक्शनों के लिए करीब 190 मेगावाट विद्युत का निर्यात भी करता रहा है। 2016 में 400 केवी लाइन क्षमता (132 केवी क्षमता के साथ संचालित) मुजफ्फरपुर (भारत) - धालखेबर (नेपाल) के चालू हो जाने के बाद नेपाल को विद्युत निर्यात में करीब 145 मेगावाट का इजाफा हुआ।

और बढ़ा बिजली का निर्यात

और बढ़ा बिजली का निर्यात

प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि भारत से बांग्लादेश को किए जाने वाले विद्युत निर्यात में उस समय वृद्धि हुई, जब सितम्बर, 2013 में 400 केवी क्षमता का पहला सीमा पार इंटर-कनेक्शन चालू हुआ। इसी तरह भारत में सुर्जामणिनगर (त्रिपुरा) और बांग्लादेश में दक्षिण कोम्मिल्ला के बीच दूसरा सीमा पार इंटर-कनेक्शन चालू होने के बाद भारत के निर्यात में और बढ़ोतरी हुई।

145 मेगावॉट बिजली उत्पादन का अनुमान

145 मेगावॉट बिजली उत्पादन का अनुमान

बयान में कहा गया है कि 132 केवी काटिया (बिहार) - कुसाहा (नेपाल) और 132 केवी रक्सौल (बिहार) - पावार्णीपुर (नेपाल) सीमा पार इंटर-कनेक्शन चालू हो जाने के बाद नेपाल को किए जाने वाले विद्युत निर्यात में करीब 145 मेगावाट की वृद्धि होने का अनुमान है। पड़ोसी देशों के साथ कुछ और सीमा पार सम्पर्क स्थापित किए जा रहे हैं, जिनसे भारत के विद्युत निर्यात में इजाफा होगा।

English summary

India becomes net exporter of power for the first time

India has become a net exporter of electricity during the April-February period this fiscal for the first time, Power Ministry today said,
Story first published: Thursday, March 30, 2017, 18:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X