For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत की टॉप-10 रियल स्टेट कंपनियों की लिस्ट

भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व में सर्वाधिक विकासशील अर्थव्यवस्था माना गया है और भारत का रियल एस्टेट मार्केट निवेश के लिए एशिया का सबसे पसंदीदा स्थान बन गया है।

By Ashutosh
|

भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व में सर्वाधिक विकासशील अर्थव्यवस्था माना गया है और भारत का रियल एस्टेट मार्केट निवेश के लिए एशिया का सबसे पसंदीदा स्थान बन गया है। वर्ष 2020 तक यह मार्केट 180 बिलियन डॉलर तक पहुँचने की संभावना है। इस सेक्टर में विकास के लिए भारत सरकार भी कई कदम उठा रही है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 100 स्मार्ट शहरों का विकास इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। भारत की शीर्ष रियल एस्टेट कंपनियां डीएलएफ, ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स और इंडियाबुल्स, एचडीआईएल, सोभा, पीएनसी इन्फ्राटेक, ओमाक्स और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज़ हैं। यहां वर्ष 2016-17 में भारत की 10 शीर्ष रियल एस्टेट कंपनियों की सूची दी जा रही है। यह सूची कंपनियों के बाज़ार पूंजीकरण मूल्य के आधार पर बनाई गयी है।

 

10- ब्रिगेड एंटरप्राइजेज़

10- ब्रिगेड एंटरप्राइजेज़

ब्रिगेड ग्रुप भारत की प्रमुख प्रोपर्टी डेवलपर कंपनियों में से एक है और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज़ इस समूह की प्रमुख कंपनी है। कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर में है और यह दुबई और यूएसए में भी काम करती है। कंपनी को मूल रूप से 1990 में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज़ के नाम से सांझेदारी फर्म के रूप में स्थापित किया गया था और बाद में 1995 में यह कंपनी प्राइवेट (निजी) हो गयी और बाद में वर्ष 2007 में यह कंपनी पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गयी जो वर्तमान में इसी नाम से है।

9. ओमाक्स
 

9. ओमाक्स

ओमाक्स शीर्ष भारतीय रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है और इसकी स्थापना 1989 में ओमाक्स बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से की गयी थी। वर्ष 1999 में यह कंपनी पब्लिक कंपनी बन गयी और वर्ष 2006 में इसका नाम ओमाक्स लिमिटेड हो गया। इस कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली में है तथा रोहतास गोयल इस कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक है तथा इस कंपनी के संस्थापक भी हैं।

8. पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड

8. पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड

पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड एक भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन, डेवलपमेंट और मैनेजमेंट कंपनी है तथा इसका मुख्यालय आगरा (उत्तर प्रदेश) में है। इसकी स्थापना 1999 में पीएनसी कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हुई थी और वर्ष 2001 में यह कंपनी पब्लिक कंपनी हो गयी और इसका नाम पीएनसी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड हो गया। वर्ष 2007 में इसका नाम पुन: बदल कर पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड हो गया और प्रदीप कुमार जैन वर्तमान में कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

7. शोभा लिमिटेड

7. शोभा लिमिटेड

भारतीय रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड (इसे पहले सोभा डेवलपर्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) की स्थापना अगस्त 1995 में हुई थी। यह भारत की केवल एकमात्र पिछड़ी एकीकृत रियल एस्टेट कंपनी है और यह पहली भारतीय रियल एस्टेट कंपनी है जिसे वर्ष 1998 में आईएसओ 9001 (1994 श्रेणी) प्रमाणपत्र मिला था। इस कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस बैंगलोर (कर्नाटक) में है और पीएनसी मेनन कंपनी के ससम्मान अवकाश प्राप्त अध्यक्ष और सोभा ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के संस्थापक भी हैं तथा रवि पीएनसी मेनन कंपनी के अध्यक्ष हैं।

6-एचडीआईएल

6-एचडीआईएल

हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) एक भारतीय रियल एस्टेट कंपनी है जो मुख्यत: मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में काम करती है। प्रारंभ में एचडीआईएल वाधवा समूह का एक भाग थी जिसकी स्थापना 1973 में हुई थी और एचडीआईएल कंपनी की स्थापना वर्ष 1996 हुई थी। राकेश कुमार वाधवान एचडीआईएल के अध्यक्ष और संस्थापक है जो इस उद्योग के जाने माने खिलाड़ी हैं।

5-इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड

5-इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड भारत की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है और इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है। इंडियाबुल्स फाइनेंशियल सर्विसेज़ की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी और वर्ष 2005 में इसमें से रियल एस्टेट बिजनेस को अलग कर दिया गया जिसके परिणामस्वरुप इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, इंडियाबुल्स समूह के एक अलग बिज़नेस सेगमेंट के रूप में विकसित हुआ। इंडियाबुल्स समूह के अध्यक्ष और संस्थापक समीर गहलौत हैं।

4. प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड

4. प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एक भारतीय रियल एस्टेट कंपनी है जिसकी स्थापना 1986 में सहभागी फर्म के रूप में हुई थी। यह कंपनी वर्ष 2009 में यह कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के नाम से पब्लिक कंपनी बनी। यह कंपनी मुख्य रूप से दक्षिण भारत में काम करती है और इसका मुख्यालय बैंगलोर (कर्नाटक) में है। इरफ़ान रज्ज़ाक वर्तमान में इस कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

3- गोदरेज प्रॉपर्टीज

3- गोदरेज प्रॉपर्टीज

गोदरेज प्रॉपर्टीज भारतीय रियल सेक्टर में एक जाना माना नाम है और इस कंपनी का मुख्यालय विक्रोली, मुंबई (महाराष्ट्र) में है। इस कंपनी की स्थापना सी ब्रीज कंस्ट्रक्शन एन इन्वेस्मेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से वर्ष 1985 में हुई थी जो अंतत: 1989 में गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी बन गयी। वर्ष 2004 में अंतत: इस कंपनी का नाम बदलकर गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड हो गया और वर्तमान में अदि गोदरेज, गोदरेज समूह के अध्यक्ष हैं।

2-ओबेरॉय रियल्टी

2-ओबेरॉय रियल्टी

ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड एक भारतीय रियल एस्टेट कंपनी है और इसका कॉर्पोरेट ऑफिस गोरेगांव, मुंबई (महाराष्ट्र) में है। वर्ष 1998 में इस कंपनी की स्थापना किंग्स्टन प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हुई थी और वर्ष 2009 में इसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी बना दिया गया और इसका नाम बदलकर ओबेरॉय रियल्टी कर दिया गया। विकास ओबेरॉय कंपनी के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक है और यह भारत की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।

1-डीएलएफ

1-डीएलएफ

डीएलएफ भारत के सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इस कंपनी की स्थापना 1946 में चौधरी राघवेंद्र सिंह और कुशल पाल सिंह (वर्तमान में कंपनी के अध्यक्ष) ने की थी। पूर्वी दिल्ली में कृष्णा नगर इस कंपनी का पहला प्रोजेक्ट था जो वर्ष 1949 में पूरा हुआ और तब से इसने दिल्ली में लगभग 22 मुख्य कॉलोनीज़ का निर्माण किया है।

English summary

Top 10 Real Estate Companies in India 2017

The Indian real estate market has become one of the most preferred destinations in Asia for investment.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X