For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जीएसटी लागू होने से आपको मिलेंगे ये 8 बड़े फायदे

भारत में जीएसटी बिल दोनों सदनों में पास हो गया है और आधे से अधिक राज्यों ने इसपर अपनी सहमति भी दे दी है। अब जीएसटी को जल्द ही लागू किया जाएगा उससे पहले पढ़ें जीएसटी से क्या है आम जनता को लाभ।

By Ashutosh
|

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (वस्तु और सेवा कर, जीएसटी) को भारत का सबसे अधिक बहुप्रतीक्षित कर सुधार माना जाता है। यह एक अप्रत्यक्ष कर सुधार है जो राज्यों के बीच से करों की सीमा को दूर करता है और एक एकल बाज़ार का निर्माण करता है। जीएसटी के तहत केवल मूल्य संवर्धन पर कर लगेगा और कर का बोझ अंतिम उपभोक्ता द्वारा वहन किया जाएगा। जीएसटी से होने वाले लाभों के बारे में जानें-

 

अन्य कोई कर (टैक्स) नहीं

अन्य कोई कर (टैक्स) नहीं

जीएसटी का एक मुख्य फायदा यह है कि इससे अन्य कई अप्रत्यक्ष कर दूर हो जाते हैं। जीएसटी लागू होने के बाद वर्तमान में लगने वाले सभी कर हटा लिए जायेंगे। यदि जीएसटी प्रभाव में आता है तो उत्पाद कर, चुंगी कर, बिक्री कर सीईएन वैट, सेवा कर, कुल बिक्री कर आदि नहीं लगेंगे। ये सभी कर जीएसटी के तहत आते हैं।

क्या है उद्देश्य

क्या है उद्देश्य

आसान व्यापार जीएसटी का उद्देश्य एक देश, एक कर है। इस प्रकार सभी राज्यों में एक समान कर लगेगा। इससे राज्यों के बीच होने वाली अस्वस्थ प्रतियोगिता को रोका जा सकेगा। वे लोग जो राज्यों के बीच व्यापार करते हैं उनके लिए यह एक अच्छी बात है। जीएसटी उन लोगों को सहायता प्रदान करता है जो अन्य राज्यों में अपनी शाखाएं खोलना चाहते हैं।

टैक्स देने में होगी आसानी
 

टैक्स देने में होगी आसानी

कई उद्यमियों और छोटे पैमाने पर व्यापार करने वाले लोगों के लिए जीएसटी एक वरदान होगा। जीएसटी लागू होने के बाद टैक्सिंग और डाक्युमेंनटेशन बहुत आसान हो जाएगा। रिटर्न भरना, कर अदायगी और रिफंड की प्रक्रिया भी झंझट मुक्त हो जायेगी। क्योंकि जीएसटी एक एकल कर है अत: इससे कर चोरी और भ्रष्टाचार को कम करने में सहायता मिलेगी। इससे सिस्टम और अधिक प्रभावकारी हो जाएगा।

कीमतों में आ सकती है कमी

कीमतों में आ सकती है कमी

जीएसटी से दोगुने शुल्क हट जायेंगे। वर्तमान में उत्पादित एफएमसीजी उत्पादों जैसे साबुन, डिटर्जेंट, कॉस्मेटिक्स आदि पर आबकारी कर के अलावा वैट (वेल्यु एडेड टैक्स) भी लगता है। जीएसटी लगने के बाद यह हटा दिया जाएगा। इससे वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में कमी आएगी जिससे आम आदमी अधिक पैसा बचा पायेगा। ऐसी आशा की जा रही है कि जीएसटी लागू होने के बाद एफएमसीजी उत्पादों की कीमतें जैसे छोटी कार, सिनेमा टिकिट, इलेक्ट्रिकल वायर, पैंट उत्पाद आदि कम हो जायेंगी। इसके अलावा जीएसटी से व्यापारियों और उपभोक्ता दोनों को फायदा होगा।

अधिक रोज़गार

अधिक रोज़गार

क्योंकि जीएसटी से उत्पाद की कीमत में कमी होगी अत: ऐसी आशा की जा रही है उत्पाद की मांग पढेगी और इस मांग को पूरा करने के लिए पूर्ति होना भी आवश्यक है। अधिक पूर्ति तभी होगी जब रोज़गार बढाए जायेंगे। जीएसटी से जीडीपी कम से कम 2 प्रतिशत बढ़ेगी जिसके कारण रोज़गार के अवसर उत्पन्न होंगे।

इनपुट से आउटपुट की ओर

इनपुट से आउटपुट की ओर

जीएसटी सभी चरणों में लागू होगा अर्थात से निर्माण से उपयोग तक। इससे श्रृंखला के प्रत्येक चरण पर तकस क्रेडिट लाभ मिलेगा। अब निर्माण से लेकर उपयोग चरण तक टैक्स का मार्जिन जोड़ा जाएगा और पूरी राशि के टैक्स का भुगतान करना होगा। जीएसटी लागू होने के बाद लोगों को टैक्स क्रेडिट लाभ मिलेगा। टैक्स केवल मार्जिन अमाउंट (सीमान्त राशि) पर ही लगाया जाएगा। इससे टैक्स का व्यापक प्रभाव कम हो जाएगा। इसके परिणामस्वरूप मिनटों में भी कमी होगी।

जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में वृद्धि

जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में वृद्धि

जैसे जैसे मांग बढ़ेगी वैसे वैसे स्वाभाविक है कि उत्पादन भी बढ़ेगा। इससे सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि होगी। ऐसा अंदाज़ा है कि जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी 1-2% तक बढ़ जाएगी।

राजस्व में वृद्धि

राजस्व में वृद्धि

जीएसटी एक देश, एक कर नियम के अंतर्गत आता है। इसमें सभी 17 करों को एक कर से विस्थापित कर दिया जाएगा। उतपाद की मांग में वृद्धि होने पर राज्य और केंद्रीय सरकार का कर राजस्व अपने आप ही बढ़ेगा।

Read more about: gst जीएसटी
English summary

What Are The Benefits Of GST? What Is GST

Goods and Services Tax (GST) is an indirect tax reform which aims to remove tax barriers between states and create a single market.
Story first published: Saturday, February 25, 2017, 13:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X