For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

₹2000 के नोट पर लिखा है चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया !

नोटबंदी के बाद जारी हुए 2000 रुपए के गुलाबी नोट को ज्यादार लोगों ने चूरन वाला नोट बोल दिया था। अब यही चूरन वाला नोट एटीएम से भी निकल रहा है।

By Ashutosh
|

नोटबंदी के बाद जारी हुए 2000 रुपए के गुलाबी नोट को ज्यादार लोगों ने चूरन वाला नोट बोल दिया था। अब यही चूरन वाला नोट एटीएम से भी निकल रहा है। दरअसल दिल्ली के संगम विहार इलाके में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम से एक व्यक्ति ने पैसे निकाले जिसमें उसे ये चूरन वाले नोट मिले, जिसपर लिखा हुआ था चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया।

 
₹2000 के नोट पर लिखा है चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया !

ये खबर पढ़कर आपको हंसी आ रही होगी लेकिन ये बहुत ही गंभीर मामला है। इस तरह के फर्जी नोट अगर बैंक और एटीएम से होते हुए लोगों के हाथ में पहुंच रहे हैं तो ये वाकई बड़ी लापरवाही का मामला है।

 

एसबीआई के एटीएम से निकले दो-दो हजार रुपए के इन नोटों पर चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा है। ऐसे नोट बच्चों के लिए बिकने वाले चूरन के साथ मिलते हैं। खबरों के मुताबिक, संगम विहार में रहने वाले रोहित ने एटीएम से पैसे निकाले तो उन्हें ये नोट मिले। वहीं पुलिस ने मामला सामने आने के बाद सभी नोटों को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है।

एटीएम से निकले ये नोट काफी हद तक 2000 रुपए के असली नोट से मिलते जुलते हैं। अगल जल्दबाजी में किसी ने ये नोट बिना देखे ले लिए तो उसका तय है।

English summary

SBI ATM Gives Childeren Bank Of India Printed 2000 Rupees Banknote

SBI ATM Gives Children Bank Of India Printed 2000 Rupees Banknote.
Story first published: Wednesday, February 22, 2017, 18:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X