For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झूठी निकली 1000 रुपए के नोट जारी करने की खबर

1000 रुपए के नोट को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा खुलासा किया है। सरकार स्पष्ट किया है कि 1000 रुपए के नोट जारी करने की कोई योजना नहीं हैं।

By Ashutosh
|

1000 रुपए के नोट को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा खुलासा किया है। सरकार स्पष्ट किया है कि 1000 रुपए के नोट जारी करने की कोई योजना नहीं हैं। वहीं सरकार ने ये भी कहा कि उसका लक्ष्य है कि देश में छोटी मुद्रा का चलन ज्यादा हो जिससे काले धन पर लगाम लग सके।

 

फर्जी निकली 1000 रुपए के नोट की खबर

फर्जी निकली 1000 रुपए के नोट की खबर

इससे पहले ऐसे खबरें थी कि सरकार जल्द ही 1000 रुपए के नए नोट जारी कर सकती है। सोशल मीडिया पर 1000 रुपए के नोट की फर्जी तस्वीरें भी जारी कर दी गईं थी जिसमें हल्के नीलें रंग में 1000 रुपए के नोट को दिखाया गया था। ये नोट 2000 रुपए के नोट की पूरी तरह से नकल था जिसे फोटोशॉप के जरिए 1000 रुपए का नोट दिखाया गया था। आगे पढ़ें 1000 रुपए के नोट को लेकर कैसे फैली थी अफवाह।

वो खबर सच नहीं थी
 

वो खबर सच नहीं थी

पहले ऐसी खबरें हैं कि सरकार और आरबीआई जल्द ही बाजार में 1000 रुपए के नए नोट उतार सकता है। वहीं ये भी दावा किया जा रहा था कि RBI ने 1000 रुपए के नोट छापने भी शुरु कर दिए हैं। हालांकि इन दावों पर RBI ने किसी तरह की टिप्पणी नहीं की थी।

सुरक्षा पहलुओं पर दिया जाएगा खास ध्यान

सुरक्षा पहलुओं पर दिया जाएगा खास ध्यान

वहीं 1000 रुपए के नोट का पूरा विश्लेषण भी कई खबरों में कर दिया गया था। नोट कैसा होगा और उसके सुरक्षा फीचर कैसे होंगे इसके बारे में भी लिख दिया गया था। आगे पढ़ें 100 और 50 रुपए नोट को लेकर फैली खबरों में कितनी सच्चाई है।

ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने सोशल मीडिया के जरिए इस पूरी खबर पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि 1000 रुपए के नोट जारी करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। 

2000 रुपए के नोट के सुरक्षा फीचर

2000 रुपए के नोट के सुरक्षा फीचर

2000 रुपए का नोट हल्के गुलाबी रंग का है। इस नोट में कुल 18 तरह की नई चीजें जोड़ी गई हैं। नोट की डिजाइनिंग और उसके स्वरूप में बड़ा परिवर्तन देखा गया है। 2000 रुपए के नोट पारंपरिक नोट से अलग दिखेंगे। पहले हर करेंसी नोट रंग और आकार में अलग होता था लेकिन उनमें कुछ एक समान तरह की प्रिंटिंग होती थी।

ये भी है 2000 रुपए के नोट पर

ये भी है 2000 रुपए के नोट पर

2000 रुपए के नोट में गांधी जी की तस्वीर नोट के बीच में है। पहले गांधी जी की तस्वीर नोट के साइड में होता था लेकिन अब गांधी जी की तस्वीर का स्थान बदल दिया गया है। नोट में कुल 10 जगह अंको में 2000 लिखा हुआ होगा। इसमें भारतीय पारंपरिक अंक और अंग्रेजी अंक में 2000 रुपए लिखा है। नोट में गहरे और हल्के गुलाबी रंग के गोल शेड हैं जो नोट को देखने में आकर्षित बनाते हैं।

English summary

No Plan To Introduce 1000 Rupees New Note, Says Govt

No Plan To Introduce 1000 Rupees New Note, Says Govt.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X