For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जियो का नया धमाका, 2018 तक चलेगा 'फ्री' वाला प्लान !

रिलायंस जियो ने एक बार फिर बड़ा धमाका किया है। जियो ने अपनी नई घोषणा में ग्राहकों के लिए हैप्पी न्यू ईयर प्लान को मार्च 2018 तक के लिए बढ़ा दिया है।

By Ashutosh
|

रिलायंस जियो ने एक बार फिर बड़ा धमाका किया है। जियो ने अपनी नई घोषणा में ग्राहकों के लिए हैप्पी न्यू ईयर प्लान को मार्च 2018 तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले रिलायंस जियो पिछले 6 महीने से लगातार अपने ग्राहकों को मुफ्त सर्विस दे रही है।

 

क्या है नया प्लान

साल 2016 के आखिर में शुरु हुई जियो की सर्विस से बड़ी ही तेजी से 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़ गए। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए हैप्पी न्यू इयर ऑफर बढ़ाने के लिए नया एलान किया है। इस नए एलान में ग्राहकों को जियो से जुड़े रहने के लिए 99 रुपए का मेंबरशिप ऑफर लेना होगा। 

मेंबरशिप ऑफर

मेंबरशिप ऑफर से जुड़ने वाले ग्राहक 31 मार्च 2018 तक 303 रुपए प्रति माह के शुल्क पर वर्तमान में मिल रही सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

अभी क्या है जियो का प्लान
 

अभी क्या है जियो का प्लान

अभी वर्तमान में जियो में वॉयस कॉल फ्री है, रोमिंग फ्री है, रोमिंग में इनकमिंग और आउट गोइंग फ्री है, एक दिन में 1 जीबी तक 4जी डाटा फ्री है। वहीं रोमिंग में भी डाटा के इस्तेमाल पर किसी तरह का शुल्क लागू नहीं है।

सिर्फ मेंबरशिप ऑफर से जुड़े ग्राहकों को ही मिलेगा फायदा

इसके अलावा इस घोषणा में बताया गया कि जियो का मेंबरशिप ऑफर 1 मार्च 2017 से 31 मार्च 2017 तक जारी रहेगा। इस दौरान जो भी ग्राहक मेंबरशिप ऑफर से जुड़े रहेंगे उन्हें ही वर्तमान में चल रही सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

अनलिमिटेड मजा कॉन्टीन्यू होएंगा

इस दौरान रिलांयस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि, मुंबइया भाषा में कहें तो अनलिमिटेड मजा कॉन्टीन्यू होएंगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि, जियो के टैरिफ में डोमेस्टिक कॉल किसी भी नेटवर्क पर अभी फ्री ही रहेंगे।

ग्राहकों का किया शुक्रिया

ग्राहकों का किया शुक्रिया

रिलांयस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने जियो ग्राहकों का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा कि हमने कम कीमत में बेहतरीन सेवाएं दी हैं, हम अपने ग्राहकों का शुक्रिया अदा करते हैं।

जियो से 50 लाख लोगों को मिला रोजगार

जियो से 50 लाख लोगों को मिला रोजगार

मुकेश अंबानी ने इस दौरान यह भी कहा कि जियो के 10 करोड़ ग्राहकों ने हर दिन 100 करोड़ डेटा यूज किया है। ये डेटा यूज अमेरिका और चीन के डेटा यूज से कई गुना ज्यादा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जियो की सर्विस से 50 लाख लोगों को रोजगार मिला है।

भारत नंबर वन

भारत नंबर वन

रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख ने इस दौरान ये भी कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा डाटा यूज करने वाला देश बन गया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के 10 करोड़ ग्राहकों ने हर दिन 100 करोड़ डेटा यूज किया है। ये डेटा यूज अमेरिका और चीन के डेटा यूज से कई गुना ज्यादा है।

English summary

Jio With Big Bonanza, Free Voice Calls Across Networks

Jio will offer unlimited voice and data for existing customers opting for Jio Prime membership by paying a one-time fee of Rs 99 and Rs 303/month.
Story first published: Tuesday, February 21, 2017, 16:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X