For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नोटबंदी को लेकर एक बड़ी गड़बड़ी आई सामने!

By Ashutosh
|

नोटबंदी के PM मोदी के फैसले के बाद एक और मामला सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 जनवरी तक 9.1 लाख करोड़ के नए नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किए थे। मगर, लोगों द्वारा इस रकम के अतिरिक्त 600 अरब रुपए (9 बिलियन डॉलर) और निकाले गए हैं।

 

अभी नहीं आया है कोई स्पष्ट आंकड़ा

अभी नहीं आया है कोई स्पष्ट आंकड़ा

वैसे इस बारे में स्पष्ट डाटा अभी सामने आना बाकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट अमान्य घोषित कर दिए थे।

154 खरब रुपए की संपत्ति हो गई थी बेकार

154 खरब रुपए की संपत्ति हो गई थी बेकार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PM मोदी ने सर्कुलेशन में मौजूद 177 खरब रुपए में से 154 खरब रुपए कैंसल कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि इन नोटों को नए नोटों से बदल दिया जाएगा।

RBI का दावा
 

RBI का दावा

9 नवंबर से 13 जनवरी के बीच RBI ने 55.3 खरब रुपए के नए नोट छापे और 25 अरब 19 करोड़ 70 लाख बैंक नोट सर्कुलेशन में डाले जिनका मूल्य 67.8 खरब रुपए था।

क्या है सच्चाई

क्या है सच्चाई

13 जनवरी तक जनता ने 97 खरब रुपए बैंक काउंटर्स और कैश डिस्पेंशिंग मशीनों से निकाले हैं। ये आंकड़ा RBI द्वारा छापे गए नए नोटों से बहुत ज्यादा है।

English summary

New Dispute Add In Modis Demoneyisation After RBI Report

New Dispute Add In Modis Demoneyisation After RBI Report
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X