For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लाइफ टाइम फ्री यूज कर सकते हैं JIO की सर्विस, जाने कैसे?

अब इसे तीन महीने और बढ़ दिया गया है, ऐसे में इंटरनेट और खबरों के जरिए कुछ ऐसी तरकीब मिली है जिसके आजमाने के बाद आपका JIO ऑफर लाइफ टाइम फ्री हो जाएगा।

By Ashutosh
|

हाल ही में रिलायंस JIO ने अपना वेलकम ऑफर बढ़ा दिया था। JIO ने अपना ऑफर मार्च 2017 तक के लिए बढ़ा दिया था। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि रिलायंस JIO का ऑफर यूजर्स के लिए लाइफ टाइम फ्री हो सकता है।

 

जियो ने बढ़ाया वेलकम ऑफर

जियो ने बढ़ाया वेलकम ऑफर

रिलायंस JIO सिम यूजर्स को दिया जाने वाला वेलकम ऑफर अब मार्च 2017 को खत्म होगा। इसकी जानकारी ट्राई ने दी है। इस ऑफर के तहत कंपनी की ओर से JIO सिम यूजर्स को 3 महीने तक की फ्री सर्विस दी गई थी, लेकिन अब इसे तीन महीने और बढ़ दिया गया है। ऐसे में इंटरनेट और खबरों के जरिए कुछ ऐसी तरकीब मिली है जिसके आजमाने के बाद आपका JIO ऑफर लाइफ टाइम फ्री हो जाएगा।

ऐसे लाइफ टाइम फ्री मिलेगी सर्विस
 

ऐसे लाइफ टाइम फ्री मिलेगी सर्विस

इसमें जिससे JIO सिम के 4G इंटरनेट और कॉलिंग को लाइफ टाइम के लिए फ्री कर सकते हैं। रिलायंस की ओर से वॉइस कालिंग लाइफटाइम फ्री दी गई है| लेकिन मार्च 2017 के बाद आपको डाटा के लिए रिचार्ज करना होगा| इन सेवाओं को लाइफटाइम फ्री पाने के लिए कुछ टिप्स हैं उन्हें फॉलो करें :

स्टेप-1

स्टेप-1

सबसे पहले माय JIO एप को खोलें, यहां पर वेलकम ऑफर की डेट देखें जो, वेलकम ऑफर की तारीख मार्च 2017 तक है।

स्टेप-2

स्टेप-2

अब अपने JIO एप को अनइंस्टॉल कर दें, इसके बाद माय JIO एप का पुराना वर्जन डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

स्टेप-3

स्टेप-3

अगर आप किसी कारणवश माय JIO एप का पुराना वर्जन डाउनलोड नहीं कर पा रहे तो उसकी APK फाइल डाउनलोड करने की कोशिश करें।

स्टेप-4

स्टेप-4

APK फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद इसके बाद फाइल इंस्टाल करें और एप को शुरु करें, अब में एक अपडेट का नोटिफिकेशन आएगा जिसे आप हटा दीजिए, अगर आपने अपडेट किया तो आपकी सारी मेहनपर पानी फिर जाएगा।

स्टेप-5

स्टेप-5

अब एप को दोबारो खोलें और साइन इन करें, इसके बाद अपने अपना JIO सिम का नंबर और पासवर्ड डालें। ऐसा करने पर आपको अनलिमिटेड एक्सेस टू डिजिटल लाइफ टिल मैसेस दिखेगा। इसका मतलब आपके फोन में लाइफ टाइम फ्री सर्विस चालू हो चुकी है।

डिसक्लेमर

डिसक्लेमर

इस लेख में सिर्फ इंटरनेट से मिली जानकारी और कुछ वेबसाइट की खबरों के आधार पर जानकारी दी गई है। इन स्टेप्स को फॉलो करने करने के बाद भी अगर अगर आपका JIO सिम लाइफ टाइम फ्री नहीं होता है या फिर वह किसी भी तरह से खराब हो जाता है तो इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

English summary

Follow These Steps And Enjoy Life Time Free Jio Service

If you Follow some tricks then you can Enjoy Life Time Free Jio Service.
Story first published: Saturday, December 10, 2016, 17:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X