For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जियो से भी ज्यादा धमाकेदार प्लान लेकर आया एयरटेल!

एयरटेल ने अपने ग्राहकों को बेहद सस्ती दरों पर डेटापैक और देश भर में फ्री कॉलिंग की सुविधा देने का ऑफर दिया है।

By Ashutosh
|

रिलायंस जियो के फ्री ऑफर ने इन दिनों तहलका मचा रखा है। जियो के ऑफर से बाकी कंपनियों की हालत खराब है और उनके ग्राहक जियो की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अब इस फ्री ऑफर का तोड़ निकाला है देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने। एयरटेल ने अपने ग्राहकों को बेहद सस्ती दरों पर डेटापैक और देश भर में फ्री कॉलिंग की सुविधा देने का ऑफर दिया है।

 

चौंक गई बाकी कंपनियां

चौंक गई बाकी कंपनियां

एयरटेल के इस ऑफर से जियो समेत बाकी कंपनियां चौंक गई हैं। क्योकिं एयरटेल ने ही पहले यह सवाल खड़ा किया था कि आखिर कोई कंपनी ग्राहकों को कब तक फ्री वायस कॉल की सुविधा दे सकती है, वहीं अब खुद एयरटेल भी इस दंगल में कूद चुकी है।

क्या है ऑफर

क्या है ऑफर

एयर टेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए देशभर में फ्री वॉयस कॉलिंग और डेटा प्लान ऑफर किया है। कंपनी ने 145 और 345 रुपये का दो प्लान लॉन्च किया है। 145 रुपये के पैक में एयरटेल टू एयरटेल लोकल और एसटीडी फ्री कॉल के साथ ही 300MB फ्री 4G डेटा पेश किया है जबकि 345 रुपये के प्रीपेड पैक के तहत किसी भी नेटवर्क पर लोकल एसटीडी कॉल फ्री मिलेगी।

कितना मिलेगा डेटा पैक
 

कितना मिलेगा डेटा पैक

इसी पैक में 1GB 4G डेटा भी मिलेगा, इसके अलावा इस पैक में 50MB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया गया है जिसे वेब सर्फिंग और सोशल मीडिया के लिए यूज किया जा सकेगा। एयरटेल ने यह कदम रिलायंस जियो द्वारा वेलकम ऑफर को तीन महीने तक बढ़ाने के ऑफर को देखते हुए लॉन्च किया है।

 जियो ने बढ़ाया अपना वेलकम ऑफर

जियो ने बढ़ाया अपना वेलकम ऑफर

जियो ने अपने वेलकम ऑफर को तीन महीने तक आगे बढ़ाते हुए यानी 31 मार्च तक करते हुए उसे जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में तब्दील कर दिया है। जियो ने अपने ग्राहकों को 31 मार्च तक फ्री कॉलिंग, फ्री डेटा, टेक्स्ट मैसेज और कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।

कितनी है वैलिडिटी

कितनी है वैलिडिटी

एयरटेल के 145 और 345 रुपये वाले प्रीपेड पैक्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है। हालांकि अलग-अलग सर्किल में इन पैक्स की कीमतें घट या बढ़ सकती हैं। एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया में मार्केट ऑपरेशंस के डायरेक्टर अजय पुरी ने कहा, कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए यह एक अलग तरह का तोहफा है ताकि लोगों को हमारे विशाल नेटवर्क का फायदा मिल सके।

क्या है जियो का प्लान

क्या है जियो का प्लान

आपको बता दें कि रिलायंस जियो का शुरुआती प्लान 149 रुपए का है जिसमें 300MB 4जी डेटा फ्री है। इस पैक में 50MB डेटा एक्सट्रा मिलेगा जिससे सोशल मीडिया और इंटरनेट सर्फिंग के लिए यूज कर सकते हैं। इसी क्रम में वोडाफोन ने भी अपने 4जी डेटा पैक को 50 फीसदी कम कर दिया है। यानी 1GB वाले पैक में अब 2GB डेटा मिलेगा।

English summary

JIO vs Airtel- Airtel New Offer For Custmers

India's top telecommunications Bharti Airtel unveiled unlimited voice calls and more 4G data under a new plan, to take on rival Reliance Jio that recently extended its free services.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X