For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस बड़े बैंक की CEO ने कहा, नोटबंदी से महंगाई होगी कम

ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने कहा कि, नोटबंदी बहुत साहसिक कदम है, सरकार के इस कदम से देश में महंगाई में कमी आ सकती है।

By Ashutosh
|

ICICI बैंक की प्रबंध निदेशक तथा CEO चंदा कोचर ने गुरुवार को कहा कि बैंक ATM को नए नोटों के अनुरूप तैयार कर रहे हैं और उन बैंक प्रतिनिधियों को नए नोट उपलब्ध कराने के लिये कदम उठा रहे हैं जो मुख्य रूप से बैंक सेवा से वंचित क्षेत्रों में काम करते हैं।

इस बड़े बैंक की CEO ने कहा, नोटबंदी से महंगाई होगी कम

कोचर ने कहा, ''ATM धीरे-धीरे काम कर रहे हैं। रिजर्व बैंक की निगरानी में बैंक ATM को नए नोटों के अनुरूप तैयार कर रहे हैं, इतना ही नहीं बैंक अन्य कदम उठा रहे हैं जिसमें बैंक प्रतिनिधियों तथा हवाईअड्डों पर मुद्रा की अदला-बदली करने वालों तक नोट पहुंचाना शामिल हैं।''

सरकार ने रबी की बुवाई और शादियों के मौसम के बीच में 1000 और 500 रुपए के पुराने नोटों को बंद किए जाने से हो रही दिक्कतों को देखते हुए नकदी निकासी सीमा को बढ़ा दिया है। हालांकि, दूसरी तरफ पुराने नोटों को बैंक काउंटर से बदलने की सीमा को घटा दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा है कि नोटबंदी बहुत साहसिक कदम है, सरकार के इस कदम से देश में महंगाई में कमी आ सकती है।

सरकार ने किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए हफ्ते में 50,000 रुपए तक की बैंक खातों से नकदी निकासी और शादियों वाले घरों के लिए एक खाते से ढाई लाख रुपए तक की नकदी निकासी की अनुमति दी है। हालांकि बैंक काउंटर से पुराने नोट बदलने की सीमा को 4,500 रुपए से घटाकर 2,000 रुपए किया गया है।

English summary

Demonetisation ICICI Bank CEOs Statement About Note Ban

ICICI bank CEOs statement about note ban, she said this is gamechanging move, may help inflation.
Story first published: Friday, November 18, 2016, 15:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X