For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलायंस JIO दे रहा है कमाई का शानदार ऑफर

हिंदी गुडरिटर्न्स अपने पाठकों के लिए नया सेगमेंट शुरु कर रहा है, जिसके जरिए एक ही क्लिक में पाठकों को बिजनेस, पर्सनल फिनांस, शेयर बाजार और गोल्ड से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

By Ashutosh
|

हिंदी गुडरिटर्न्स अपने पाठकों के लिए नया सेगमेंट शुरु कर रहा है, जिसके जरिए एक ही क्लिक में पाठकों को बिजनेस, पर्सनल फिनांस, शेयर बाजार और गोल्ड से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने को मिलेंगी। पाठकों के व्यस्त समय को ध्यान में रखते हुए इन खबरों के प्रारूप छोटा और सटीक रखा गया है।

 

'कर्ज अदा करने वालों को ज्यादा मौके नहीं दिए जाएंगे'

'कर्ज अदा करने वालों को ज्यादा मौके नहीं दिए जाएंगे'

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऋण वसूली मामलों के तेजी से निपटान पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि बैंकों का कर्ज लेकर समय पर नहीं लौटाने वालों को नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के तहत बचाव के असीमित अवसर नहीं दिये जा सकते हैं। जेटली ने कहा,‘यह सामान्य न्यायिक अथवा अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया नहीं है जिसमें लोगों को बचाव के लिये असीमित अवसर दिये जाते हैं क्योंकि स्वाभाविक न्याय प्रक्रिया को अस्वाभाविक तरीके से लंबा खींचा जायेगा तो विवाद कभी समाप्त नहीं होंगे। इसलिये जहां तक कर्ज नहीं लौटाने के मामले हैं, उनमें वसूली प्रक्रिया को और बेहतर और सक्षम बनाना होगा।'

82,117 करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी
 

82,117 करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद ने सोमवार को कुल मिलाकर 82,117 करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी प्रदान की है। इनमें 50,025 करोड़ की लागत से वायुसेना के लिए हल्के लड़ाकू विमान तेजस, सेना और वायुसेना के लिए 15 लाइट कॉम्बैट हेलीकाप्टर, सेना के लिए 464 रूसी T-90 टैंक, 598 UAVs और पिनाका मिसाइल की 6 रेजिमेंट शामिल हैं। इसके साथ ही पर्रिकर ने रक्षा से जुडी कंपनियों को काली सूची में डालने के लिए नई नीति को मंजूरी भी दे दी है. रक्षा फर्मों को काली सूची में डालने संबंधी नई नीति के मसौदे को कुछ दिनों में मंत्रालय की वेबसाइट पर डाला जाएगा।

हिलेरी क्लिंटन को मिली क्लीन चिट, सोने के गिरे दाम

हिलेरी क्लिंटन को मिली क्लीन चिट, सोने के गिरे दाम

हिलेरी क्लिंटन को क्लीन चिट मिलने से एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम में तेजी से गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में एक प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। वैश्विक बाजार में एक औंस गोल्ड की कीमत $1288 है। वहीं भारतीय बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। सोने की गिन्नी के दाम में भी गिरावट देखी गई है। गोल्ड पेटल का भाव 30,150 रुपए प्रति 10 ग्राम है। अपने शहर में गोल्ड और सिल्वर के रेट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ट्रंप ने दी IBM को चेतावनी

ट्रंप ने दी IBM को चेतावनी

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दिग्गज कंपनी IBM पर निशाना साधा। मिनियापोलिस में रहने वाले 500 कर्मचारियों को हटाने और उनकी नौकरियां भारत और दूसरे देशों में ट्रांसफर कर देने का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि वह ऐसा करने वाली कंपनियों पर 35 प्रतिशत का कर लगाएंगे। उन्‍होंने कहा कि IBM ने मिनियापोलिस में 500 कर्मचारियों को हटा दिया और उनकी नौकरियां भारत और दूसरे देशों में भेज दी।

चीन पर निर्भर रहना पाकिस्तान के लिए घातक: IMF

चीन पर निर्भर रहना पाकिस्तान के लिए घातक: IMF

चीन के पाकिस्तान में लगातार बढ़ते निवेश को लेकर इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड (IMF) के बाद वॉशिंगटन स्थित बड़े इकोनॉमिस्ट पीटरसन और कैपिटल इकनॉमिक्स ने भी कहा कि चीन सीपैक को लेकर भारत की चिंताओं को नजरअंदाज कर बड़ा जोखिम मोल ले रहा है। इसमें कहा गया है कि भारत भी इस प्रॉजेक्ट को लेकर समस्याएं पैदा कर सकता है। ये समस्याएं कैसी होंगी हालांकि रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। संस्था ने आगे कहा कि अर्थव्यवस्था के बाकी क्षेत्रों में रिफॉर्म की स्थिति अच्छी नहीं है इस बात को नजर में रखते हुए हम कह सकते हैं कि अगले दशक में पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था 4.5 प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढ़ेगी जो पिछली एक दहाई से बहुत अलग नहीं है।

ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है RBI: HSBC

ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है RBI: HSBC

विदेशी ब्रोकरेज कंपनी एचएसबीसी का मानना है कि रिजर्व बैंक दिसंबर की मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में एक और दौर की कटौती करेगा। एचएसबीसी ने कहा कि पिछली नीति में केंद्रीय बैंक ने नरम रूख अपनाया है ऐसे में आगामी मौद्रिक समीक्षा में एक और कटौती की उम्मीद है जिसके बाद मध्यावधि में वह यथास्थिति कायम रखेगा। एसएसबीसी इंडिया की मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजल भंडारी ने कहा, ‘मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा सर्वसम्मति से ब्याज दरों में कटौती के पक्ष लिए जाने के बाद हमारा मानना है कि केंद्रीय बैंक दिसंबर की समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की और कटौती करेगा। हालांकि, हमारा मानना है कि दिसंबर के बाद और कटौती नहीं होगी।'

चीन का विदेशी मुद्रा भंडार निचले स्तर पर

चीन का विदेशी मुद्रा भंडार निचले स्तर पर

चीन का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर में लगातार चौथे महीने घटा है। चीन के विदेशों में बढ़ते निवेश और चीनी मुद्रा युआन में लगातार मूल्यह्रास से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही है। चीन का विदेशी मुद्रा भंडार अक्तूबर में एक महीने पहले के मुकाबले 45.7 अरब डॉलर घटकर 3,120 अरब डॉलर रह गया। मार्च 2011 के बाद से चीन में विदेशी मुद्रा भंडार का यह सबसे निचला स्तर है। चीन में यह स्थिति तब बनी है जब उसने युआन की गिरावट को थामने के लिये डालर की बिकवाली की। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी है।

अब PF निकालना हुआ और भी आसान

अब PF निकालना हुआ और भी आसान

PF से पैसे निकालने की प्रक्रिया आसान नहीं होती है। दूसरे शब्‍दों में कहें तो यह एंप्‍लॉयी फ्रेंडली कभी नहीं रही। इसके लिए आपको अपने पुराने एंप्‍लॉयर से ट्रांसफर या निकासी के लिए फॉर्म पर मंजूरी चाहिए होती है। अब इस स्थिति में खासा सुधार हो सकता है। जिन लोगों के पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) है, उनके लिए EPFO ने एक नया फॉर्म जारी किया है। PF के ट्रांसफर या निकासी के लिए इस फॉर्म पर एंप्‍लॉयर से किसी तरह का प्रमाण या मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी। 55 साल से अधिक उम्र का कर्मचारी रिटायर होने के बाद PF से पूरे पैसे निकाल सकता है। 54 से अधिक उम्र का कर्मचारी ब्‍याज सहित PF से 90 फीसदी की निकासी कर सकता है। अगर कोई कर्मचारी नौकरी छूटने के बाद दो महीने से बेरोजगार हो तो वह PF से पूरी राशि की निकासी कर सकता है।

रिलायंस JIO दे रहा है कमाई का मौका

रिलायंस JIO दे रहा है कमाई का मौका

रिलायंस जियो अनलिमिटेड फ्री 4जी सर्विस के साथ आपको हर महीने कमाई का मौका भी दे रही है। कंपनी ने कॉल ड्रॉप की समस्या को दूर करने के लिए अगले 6 महीने में 45,000 मोबाइल टावर लगाने का फैसला लिया है। ऐसे में आप घर की छत पर मोबाइल टॉवर लगवा कर हर महीने 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं। छत पर टॉवर लगवाने के लिए कम से कम 500 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए। प्लॉट है तो इसके लिए कम से कम 2000 वर्ग फुट की जगह जरूरी है। मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको खर्च नहीं करना होगा। कंपनी सारा खर्च खुद उठाएगी।

868 रुपए में कीजिए हवाई सफर

868 रुपए में कीजिए हवाई सफर

विमानन कंपनी इंडिगो ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ती हवाई सेवा देने का एक शानदार ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर के तहत वह महज 868 रुपए में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। एयरलाइन कंपनी का यह ऑफर 8 नवंबर तक के लिए है। इस ऑफर के तहत टिकट बुक करवाने पर आप 11 जनवरी 2017 से 11 अप्रैल 2017 के बीच यात्रा कर सकते हैं। कंपनी का यह ऑफर कुछ चुनिन्दा सीटों के लिए ही है, जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर भरी जा रही हैं। तो अगर आप भी महज 868 रुपए में हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो टिकट बुक करें।

English summary

Top Ten Business News Read In 60 Sec

Read All Personal Finance, Share market gold and various business news just One click.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X