For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इतनी सस्ती विमान सेवा, किराया सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग!

केंद्र की मोदी सरकार ने देश के आम जनमानस को ध्यान में रखते हुए ये योजना शुरू की है। अब आम आदमी 2,500 रुपए तक के किराए में विमान यात्रा कर सकेगा।

By Ashutosh
|

देश में जहां ट्रेन का सफर धीरे-धीरे महंगा होता जा रहा है वहीं हवाई किराए में गिरावट देखी जा रही है। भारत में बड़ी तेजी घरेलू उड़ानों का आंकड़ा बढ़ा है। अब भारत सरकार आपको बेहद कम किराए में घरेलू उड़ान का तोहफे देगी। सरकार ने इस योजना का नाम 'उड़ान' दिया है। इस योजना के अंतर्गत लोग महज 2,500 रुपए के किराए में विमान यात्रा कर सकेंगे।

 

मोदी सरकार की UDAAN योजना

मोदी सरकार की UDAAN योजना

केंद्र की मोदी सरकार ने देश के आम जनमानस को ध्यान में रखते हुए ये योजना शुरू की है। अब आम आदमी 2,500 रुपए तक के किराये में विमान यात्रा कर सकेगा। सरकार शुक्रवार से अपनी महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान 'उदय देश का आम आदमी' को 'पंख' देने जा रही है।

ट्रेन से सस्ता प्लेन का सफर !

ट्रेन से सस्ता प्लेन का सफर !

देश में लोग अब ट्रेन के तत्काल टिकट, फ्लैक्सी फेयर और प्रीमियम किराए के झंझट से बचने के लिए लोग कम किराए में हवाई सफर कर रहे हैं। देश में बढ़ते हवाई सफर से इस बात का भी पता चलता है कि लोगों कि आय में तेजी से वृद्धि हुई है।

सबके लिए सस्ती उड़ान सेवा
 

सबके लिए सस्ती उड़ान सेवा

सरकार ने 1 जुलाई को इस योजना का मसौदा पेश किया था। इसके तहत एक घंटे की उड़ानों के लिए किराया दर 2,500 रुपए (सभी कर शामिल) होगी। इसका मकसद आम आदमी के लिए विमान यात्रा को संभव बनाना है।

21 अक्टूबर से शुरू होगी योजना

21 अक्टूबर से शुरू होगी योजना

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू उड़ान योजना के अंतिम तौर तरीकों की 21 अक्तूबर को घोषणा कर सकते हैं। इस योजना में टिकट मूल्य की सीमा तय करने के अलावा विमान सेवाओं से वंचित या कम सेवाओं वाले क्षेत्रों को विमान सेवाएं उपलब्ध कराना है।

20 फीसदी बढ़े घरेलू विमान यात्री

20 फीसदी बढ़े घरेलू विमान यात्री

सरकार की इस योजना का उद्देश्य घरेलू विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन देना है, जो अब एक साल से अधिक से यात्रियों की संख्या के लिहाज से 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर रहा है। सरकार को उम्मीद है कि क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत पहली उड़ान सेवा इस साल के अंत या जनवरी, 2017 में शुरू होगी।

English summary

Modi Govt Launch UDAAN Scheme For Aam Aadmi

aam aadmi can look forward to fly at fares as low as Rs 2,500 with the Government set to give wings on Friday to its regional connectivity scheme UDAN. कें
Story first published: Thursday, October 20, 2016, 12:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X