For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

#अच्छेदिन : गेहूं, आलू और रिफाइंड ऑयल होगा सस्ता लेकिन शर्तें लागू !

By Ashutosh
|

पिछले कुछ दिनों से देश में खाद्य पदार्थों और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ गए थे। लेकिन अब केंद्र सरकार ने संकेत दिए हैं कि खाद्य पदार्थों के दाम जल्द ही घट सकते हैं। आगामी त्योहारी सीजन (दीपावली, दशहरा) को देखते हुए केंद्र सरकार ने वस्तुओं के दाम कर करने के संकेत दिए हैं जो इस बढ़ती मंहगाई में आम जनता के लिए राहत की खबर है।

 

 केंद्र सरकार का फैसला

केंद्र सरकार का फैसला

केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि वह गेहूं और आलू पर आयात शुल्क घटाकर 10 फीसदी तक ले आएगी इसके साथ ही रिफाइंड ऑयल, कच्चे और पाम रिफाइंड ऑयल पर भी आयात शुल्क घटाकर क्रमश: 7.5 फीसदी और 15 फीसदी कर दिया जाएगा।

घटेगा आयात शुल्क

घटेगा आयात शुल्क

गेहूं पर पहले 25 फीसदी आयात शुल्क लगता था जिसे अब घटाकर 10 फीसदी कर दिया जाएगा, वहीं आलू पर यही आयात शुल्क 30 फीसदी लगता था जो अब घटकर 10 फीसदी पर आ जाएगा। कच्चे तेल पर आयात शुल्क 12.5 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया है जबकि पाम ऑयल पर आयात शुल्क को 20 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करते हुए 5 फीसदी की कटौती की गई है।

कुछ दिनों के लिए घटेगा आयात शुल्क
 

कुछ दिनों के लिए घटेगा आयात शुल्क

एक अधिसूचना में केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने कहा कि, अक्टूबर 2016 तक आलू पर आयात शुल्क को 30 फीसदी से कम करके 10 फीसदी किया गया है, गेहूं पर आयात शुल्क को 25 फीसदी से कम करके फरवरी 2017 तक 10 फीसदी किया गया है।

शुल्क कटौती का विरोध

शुल्क कटौती का विरोध

इससे पहले खाद्य मंत्रालय ने गेहूं में आयात शुल्क में कटौती करने का प्रस्ताव दिया था, वहीं सरकार ने उत्पादन में कमी और बढ़ती खुदरा कीमतों को लेकर आलू पर आयात शुल्क कम करने का निश्चय किया। खाद्य तेल के उद्योग संगठन साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने रिफाइंड तेल पर शुल्क कटौती का विरोध किया है। आपको बता दें कि सरकार ने ये शुल्क कटौती सिर्फ फरवरी 2017 तक के लिए ही लागू की है उसके बाद यह पुन: अपनी स्थित में आ जाएंगे। आलू पर यह कटौती अक्टूबर 2016 तक है जबकि गेहूं पर फरवरी 2017 तक है।

 

 

English summary

Govt Cuts Import Duty On Wheat Potato And Palm Oils

Center today cut import duty on wheat and potato to 10 percent and 5 percent duty reduce on palm oil.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X