For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तैयार रखिए अपनी CV, अगले 3 महीने में आएंगी बंपर नौकरियां !

By Ashutosh
|

देश में रोजगार की क्या हालत है इससे सभी वाकिफ हैं। सरकारी नौकरियों से अलग देश में प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में भी अच्छी सुविधा और पैसे मिल रहे हैं। आने वाले तीन महीनों में देश के प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के मामले में बड़ा बूम आ सकता है।

 

इन क्षेत्रों में मिल सकती है नौकरी

इन क्षेत्रों में मिल सकती है नौकरी

ये नौकरियां ऑटोमोबाइल, टेली कम्युनिकेशन, टैक्टटाइल, बैंकिंग, बीपीओ, सॉफ्टवेयर आदि क्षेत्रों में आ सकती है। सर्वे के मुताबिक देश में ऐसे युवाओं की तादात ज्यादा है जो इन क्षेत्रों के बारे में जानते हैं इसलिए तमाम कंपनियों को बड़ी आसानी से कर्मचारी मिल जाएंगे और युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होगा।

जापान और ताइवान की कंपनियां देंगी नौकरी

जापान और ताइवान की कंपनियां देंगी नौकरी

एक सर्वेक्षेण के मुताबिक भारत में देश की तमाम कंपनियों के साथ-साथ जापान और ताइवान की कंपनियों के जरिए बड़ी नौकरियां आ सकती हैं। जानकारों के मुताबिक ब्राजील, बेल्जियम, फिनलैंड और इटली में नोकरियों की योजना में काफी कमी है ऐसे में बड़े देशों की कंपनियां भारत में निवेश करके नई नौकरियां पैदा कर सकती हैं।

भारत में 31 फीसदी शुद्ध रोजगार
 

भारत में 31 फीसदी शुद्ध रोजगार

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारत का शुद्ध रोजगार परिदृश्य 31 प्रतिशत रहा, जो सर्वे में शामिल 43 देशों में सबसे अधिक है। मैनपावरग्रुप इंडिया के समूह प्रबंध निदेशक एजी राव ने कहा, 'नौकरियों के परिदृश्य से भारतीय नियोक्ताओं में कुछ सतर्कता का संकेत मिलता है।

भारत में 31 फीसदी शुद्ध रोजगार

भारत में 31 फीसदी शुद्ध रोजगार

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारत का शुद्ध रोजगार परिदृश्य 31 प्रतिशत रहा, जो सर्वे में शामिल 43 देशों में सबसे अधिक है। मैनपावरग्रुप इंडिया के समूह प्रबंध निदेशक एजी राव ने कहा, 'नौकरियों के परिदृश्य से भारतीय नियोक्ताओं में कुछ सतर्कता का संकेत मिलता है।

पद खाली होंगे, नई नौकरी मिलेगी

पद खाली होंगे, नई नौकरी मिलेगी

भारतीय कंपनियों के सामने मौजूदा वैश्विक सुस्ती तथा आईटी क्षेत्र में चल रहे ऑटोमेशन के लिए प्रतिभाओं की कमी की समस्या है।' राव ने कहा कि उच्च कौशल वाले रोजगार की मांग बढ़ेगी, क्योंकि ऑटोमेशन की वजह से नए पद भी सृजित होंगे।

रोजगार में होगी वृद्धि

रोजगार में होगी वृद्धि

हालांकि, सरकार का ध्यान पूरी तरह से रोजगार सृजन तथा यह सुनिश्चित करने पर है कि भारत को विनिर्माण हब बनाया जा सके। सर्वेक्षण में देशभर में 5,089 नियोक्ताओं की राय ली गई। सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि आगामी तिमाही में नियोक्ता सभी सात उद्योग क्षेत्र में रोजगार वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

Read more about: job नौकरी
English summary

boom in private sector can create more jobs in india

prepare your cv and ready for job boom in private sector can create more jobs in india.
Story first published: Friday, September 16, 2016, 13:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X