For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

501 रुपए में लॉन्च होगा बेमिसाल फीचर्स से लैस मोबाइल !

By Ashutosh
|

कुछ महीने पहले देश में दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल फोन लॉन्च किया गया था जिसका नाम था फ्रीडम 251 लेकिन ये फोन अब तक लोगों की पहुंच में नहीं आया है। फ्रीडम फोन को ऑन लाइन बुक करना था जिसके बाद लॉटरी के जरिए इसे लोगों तक पहुंचाया जाता। अब एक और कंपनी सबसे सस्ता मोबाइल फोन लेकर आ रही है। कंपनी का नाम है चैंप वन और ये कंपनी 501 रुपए में अपना मोबाइल फोन लॉन्च कर रही है।

501 रुपए में लॉन्च होगा बेमिसाल फीचर्स से लैस मोबाइल !

501 रुपए में चैम्पवन सी 1 उपकरण में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 2जीबी की रैम और 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी भी मिलेगी। चैंपवन सी1 को एक घरेलू स्टार्ट-अप चैम्पवन कम्युनिकेशन का समर्थन है।

सोमवार को मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस नए स्मार्टफोन की मौजूदा कीमत सिर्फ ब्रिकी बढ़ाने के लिए है। एक बार पूरे देश में इसकी शुरुआत हो जाने के बाद, यह बाजार में करीब 8,000 रुपए में मिलेगा। इसे खरीदने के लिए 22 अगस्त से शुरू हुई वेबसाइट 'चैम्प1 इंडिया' पर पंजीकरण कराना होगा।

उपभोक्ताओं को पंजीकरण के 501 रुपये वाले इस स्मार्टफोन को खरीदने का एक मौका मिलेगा। इसे 2 सितंबर से शुरू होने वाली बिक्री में वितरण मोड पर नकद भुगतान कर पाया जा सकेगा। इस उपकरण में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले और 1.3 जीगाहर्ट्स का क्वाड-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 8 एमपी का दूर और 5 एमपी सामने का कैमरा है।

Read more about: चैंपवन champone
English summary

ChampOne brings C1 smartphone at Rs 501

ChampOne is a Jodhpur-based company that announced its first smartphone in August 2016.
Story first published: Monday, August 29, 2016, 18:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X