For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फोर्ब्स लिस्ट : कमाई के मामले में हॉलीवुड के बराबर आया बॉलीवुड

By Ashutosh
|

फोर्ब्स पत्रिका ने 2016 की अपनी सूची में बॉलीवुड सितारे शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार को दुनिया के सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाले सितारों में शुमार किया है और इनका पारिश्रमिक हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रॉबर्ट डाउनी जूनियर और ब्रैड पिट के बराबर है। बहरहाल, पत्रिका की इस सूची में पहलवान से अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन शीर्ष पर हैं।

हॉलीवुड के बराबर बॉलीवुड

हॉलीवुड के बराबर बॉलीवुड

पत्रिका के अनुसार ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से लेकर ‘चक दे इंडिया' जैसी फिल्में देने वाले शाहरूख ‘वर्ल्डस हाइएस्ट पेड एक्टर्स 2016' की 20 अभिनेताओं की सूची में आठवें स्थान पर हैं और 3.3 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ ‘आयरन मैन' के डाउनी जूनियर शाहरूख के साथ इसी स्थान पर काबिज हैं। अक्षय 3.15 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ हॉलीवुड की सबसे आकषर्क शख्सियत ब्रैड पिट के साथ 10वां स्थान साझा कर रहे हैं।

डिकैप्रियो से आगे निकले सलमान

डिकैप्रियो से आगे निकले सलमान

सूची के अनुसार 2.85 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ ‘बजरंगी भाईजान' सलमान खान ऑस्कर विजेता अभिनेता लियोनाडरे डिकैप्रियो से एक स्थान पहले यानी 14वें स्थान पर हैं, जबकि डिकैप्रियो 2.7 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 15वें स्थान पर हैं और 2.05 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ ‘इंडिपेंडेंस डे' के सितारे विल स्मिथ ने 17वां स्थान पाया है।

अमिताभ से पिछड़े कई हॉलीवुड कलाकार

अमिताभ से पिछड़े कई हॉलीवुड कलाकार


दो करोड़ डॉलर की कमाई के साथ अमिताभ बच्चन ने सूची में ऑस्कर विजेता मैथ्यू मैकोनहे (19) और ‘स्टार वार्स' के दिग्गज कलाकार हैरिसन फोर्ड से पहले यानी 18वां स्थान पाया है। कुछ दिन पहले ही फोर्ब्स ने दुनिया में सर्वाधिक पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों की सूची जारी की थी। और अब पत्रिका ने सबसे अधिक कमाई वाले अभिनेताओं की यह सूची जारी की है।

किंग खान की बादशाहत बरकरार

किंग खान की बादशाहत बरकरार

शाहरूख के बारे में फोर्ब्स ने कहा कि बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर उनकी बादशाहत लगातार बरकरार है। पत्रिका ने कहा, ‘कई दर्जन ब्रांड के प्रचार से भी उनकी कमाई होती है। इन ब्रांडों का नाम ज्यादातर अमेरिकीयों सुना भी नहीं होगा।'

 हिट की गारंटी हैं अक्षय कुमार

हिट की गारंटी हैं अक्षय कुमार

फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार अक्षय अपनी हिट फिल्मों के कारण कमाई के मामले में आगे हैं, इसके अलावा वह हॉलीवुड कलाकारों के मुकाबले कहीं अधिक उत्पादों का प्रचार करते हैं और इससे भी उनकी कमाई होती है। पत्रिका ने ‘सुल्तान' के सुपरस्टार को ‘‘बॉलीवुड का अग्रणी कलाकार'' बताया है, जो ‘बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों और कई उत्पादों के प्रचार के जरिए कमाई में आगे रहे।

टॉप-10 में दीपिका पादुकोण

टॉप-10 में दीपिका पादुकोण

एक करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 30 वर्षीय दीपिका पादुकोण दुनिया की शीर्ष 10 सर्वाधिक पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल की गई थीं। सूची में दीपिका 10वें स्थान पर थीं। बहरहाल, इस सूची में शामिल की जाने वाली वह एकमात्र भारतीय अभिनेत्री और इकलौता नया नाम हैं।

सलमान के हिट एंड रन का भी जिक्र

सलमान के हिट एंड रन का भी जिक्र

फोर्ब्स पत्रिका ने ‘हिट एंड रन' मामले में सलमान को 2015 में सुनाई गई पांच साल की सजा का भी उल्लेख किया। इस सजा को बाद में रद्द कर दिया गया था। फोर्ब्स ने अमिताभ बच्चन के बारे में कहा कि 73 वर्षीय अभिनेता ‘‘हमेशा की तरह व्यस्त'' हैं और वह अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

हॉलीवुड-बॉलीवुड में लैंगिक असमानता

हॉलीवुड-बॉलीवुड में लैंगिक असमानता

भारतीय फिल्म उद्योग में पारिश्रमिक के मामले में लैंगिक असमानता को लेकर फोर्ब्स ने यह उल्लेख किया कि ‘हॉलीवुड में ऐसी असमानता कोई असामान्य बात नहीं है।' फोर्ब्स पत्रिका ने कहा था कि कोई भारतीय अभिनेता एक फिल्म से करीब 50 लाख डॉलर की कमाई कर सकता है, लेकिन नामचीन भारतीय अभिनेत्रियां एक फिल्म से मुश्किल से करीब 10 लाख डॉलर ही कमा कर पाती हैं।

पुरुषों की कमाई महिलाओं के मुकाबले ज्यादा

पुरुषों की कमाई महिलाओं के मुकाबले ज्यादा

फिल्मों में किसी शीर्ष अभिनेत्री के मुकाबले कमाई के अलावा पुरूषों का कॅरियर भी महिलाओं के बनिस्बत अधिक लंबा होता है। फोब्र्स ने कहा कि सर्वाधिक पारिश्रमिक पाने वाले अभिनेताओं में से 95 प्रतिशत 40 साल से उपर के हैं। जबकि फोब्र्स की सूची में सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों में सभी 50 साल से कम उम्र की हैं, जबकि 45 प्रतिशत अभिनेता 50 साल से अधिक उम्र के हैं। सूची में शामिल फोर्ड और बच्चन लगभग 70 साल के हैं।

 रॉक ने दी आयरनमैन को मात !

रॉक ने दी आयरनमैन को मात !

डाउनी जूनियर को पछाड़कर ‘द रॉक' के नाम से मशहूर अभिनेता जॉनसन सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाले अभिनेता बन गए हैं और इस कड़ी में वह सालाना सर्वाधिक मेहनताना पाने वाले कलाकार बन गए। फोर्ब्स के अनुसार, 2015 की कमाई की तुलना में इस साल दोगुनी लगभग 6.45 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ जॉनसन सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेता बन गए हैं।अभिनेता से पहले पहलवान रह चुके जॉनसन की फिल्मों में ‘सेंट्रल इंटेलिजेंस' और ‘फास्ट 8' जैसी फिल्में शामिल हैं और उनकी फिल्म ‘बेवॉच' जल्द प्रदर्शित होने वाली है।

जैकी चैन और मैट डैमेन

जैकी चैन और मैट डैमेन

बहरहाल, शीर्ष पर काबिज जॉनसन के अलावा दूसरे स्थान पर चीन के जैकी चैन 6.1 करोड़ डॉलर और तीसरे स्थान पर मैट डैमोन 5.5 करोड़ डॉलर हैं।

सदाबहार हीरो टॉम क्रूज

सदाबहार हीरो टॉम क्रूज

शीर्ष पांच सदाबहार कलाकारों में चौथे नंबर पर टॉम क्रूज (5.3 करोड़ डॉलर) और पांचवे स्थान पर जॉनी डेप (4.8 करोड़ डॉलर) का स्थान है। फोर्ब्स पत्रिका ने कहा कि पारिश्रमिक के मामले में लैंगिक असामनता ‘दुनिया में लगभग हर जगह' मौजूद है।

जेनिफर लॉरेंस की फीस सबसे ज्यादा

जेनिफर लॉरेंस की फीस सबसे ज्यादा

दुनिया की सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस (4.6 करोड़ डॉलर), जॉनसन की कमाई (6.45 करोड़ डॉलर) का 71 प्रतिशत मेहनताना ही पाती हैं। श्वेत पुरूष कलाकारों और श्वेत महिला कलाकारों की कमाई में असामनता तो है ही लेकिन किसी लातिन अमेरिकी या अश्वेत महिला को जिस पारिश्रमिक असमानता का सामना करना पड़ता है उसके मुकाबले एक श्वेत महिला की कमाई अधिक बेहतर और असामनता काफी कम है।

महिलाओं से तीन गुना ज्यादा कमाते हैं पुरुष

महिलाओं से तीन गुना ज्यादा कमाते हैं पुरुष

पुरूष कलाकारों को आमतौर पर बड़े बजट की भूमिकाएं मिलती हैं, जिसके लिए उन्हें भारी भरकम राशि अदा की जाती है। वास्तव में पुरूष कलाकारों के लिए भूमिकाएं भी अधिक होती हैं। कुल मिलाकर दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 20 अभिनेताओं ने जून 2015 से 2016 के बीच कुल मिलाकर 70.35 करोड़ डॉलर की कमाई की है। यह आंकड़ा इसी अवधि में शीर्ष की दस सर्वाधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा है। इस अवधि में इन अभिनेत्रियों की कुल कमाई 20.5 करोड़ डॉलर रही है।

Read more about: forbes फोर्ब्स
English summary

World's Highest-Paid Actors 2016

Bollywood stars Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan, Salman Khan and Akshay Kumar are among the world's highest paid actors of 2016.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X