For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI और ICICI में ऐसा क्या है जो दूसरे बैंको के पास नहीं है !

By Ashutosh
|

सवाल वाकई बहुत पेचीदा है। आखिर SBI और ICICI बैक में ऐसे क्या है जो और किसी के पास नहीं है। आखिर क्यों इन्ही दोनों बैंको को RBI देश की वित्तीय प्रणाली को स्थिर रखने और आगे बढ़ाने के लिए जरूरी मानता है। इसका जवाब खुद RBI ने दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने SBI और ICICI दोनों को दूसरी बार डी-एसआईबीएस का दर्जा दिया है।

SBI और ICICI में ऐसा क्या है जो दूसरे बैंको के पास नहीं है !

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को एक बार फिर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक को देश की वित्तीय प्रणाली की स्थिरता के दो सबसे 'घरेलू प्रणालीबद्ध महत्वपूर्ण बैंक' बताया है। केंद्रीय बैंक ने एक बयान जारी कर कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक ने एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक की पहचान 2016 में घरेलू प्रणालीबद्ध महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबीएस) के रूप में की है।"

इन दोनों बैंकों को आरबीआई ने दूसरी बार डी-एसआईबीएस का नाम दिया है। इसका मतलब यह है कि ये बैंक काफी बड़े हैं और विफल नहीं हो सकते तथा उनका कामकाज भारतीय वित्तीय प्रणाली का महत्वपूर्ण अंग है और अगर ये विफल होते हैं तो देश की वित्तीय प्रणाली ध्वस्त हो जाएगी।

इन दोनों बैंको को एसबीआई ने साल 2015 में पहली बार डी-एसआईबीएस माना था। आगे बैंक की योजना डी-एसआईबीएस के तहत 4-6 बैंकों के नाम की घोषणा करने की है।

English summary

RBI declares SBI, ICICI as 'systemically important banks

RBI once again declared SBI and ICICI Bank as the two most 'Domestic Systemically Important Banks' for the stability of the financial system of the country.
Story first published: Friday, August 26, 2016, 11:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X