For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुशखबरी: आयकर रिटर्न भरने की तारीख 7 सितंबर हुई

|

बैंगलुरू। इनकम टैक्स रिर्टन दाखिल करने वालों को एक खुशखबरी है। आयकर विभाग ने रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी है। अब आयकर रिटर्न भरने की तारीख 7 सितंबर हो गई है पहले यह तारीख 31 अगस्त थी। वित्त मंत्री ने ट्वीट के जरिये यह बात लोगों को बतायी।

आईये जानते हैं कि वित्त मंत्रालय की ओर से क्या कहा गया है

  • जिन वेतनभोगी कर्मचारियों या जिनकी कोई पेशेवर कारोबारी आय नहीं है उन्हें आईटीआर1 या आईटी 2 में रिटर्न भरना होगा।
  • करदाता को केवल अपना पासपोर्ट नंबर देना होगा।
  • विदेशी दौरे के बारे में बताने की जरूरत नहीं है।
  • उन निष्क्रिय बैंक खातों का ब्यौरा देने की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी है जिनमें बीते तीन साल से कोई लेन देन नहीं हुआ है।

English summary

Last Date For Filing Income Tax Return Extended To Sep 7, 2015

Government today extended the last date for filing Income Tax return by a week to September 7.
Story first published: Wednesday, September 2, 2015, 18:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?