For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PICS: कैसे-कैसे होते हैं चेहरे के एक्सप्रेशन जब डूबता है पैसा

By Ajay Mohan
|

बेंगलुरु। शेयर बाजार वो जगह है, जहां पर हर रोज लाखों निवेशक पैसा लगाते हैं और पैसा सेंसेक्स के अंकों पर चढ़ते ही उनके दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं। शेयर बाजार में उछाल आया, तो वाह रे वाह और अगर गिरा तो सिर घूम जाता है, दिमाग काम करना बंद कर देता है, और न जाने क्या-क्या होता है। ऐसे में जब पैसा डूबता है या फिर पैसा आता है, तब लोगों के चेहरों पर कैसे एक्सप्रेशन होते हैं, वो हम आपको तस्वीरों में दिखायेंगे।

तस्वीरों से पहले हम आपको सिर्फ इतना बताना चाहेंगे कि शेयर बाजार जुआ नहीं है। अगर आपके पास दिमाग है, संयम है और सामने वाले को समझने की क्षमता है, तो शेयर बाजार में आपको कभी घाटा नहीं होगा। और हां, लालच भी यहां पर महत्वपूर्ण है, जो आपके अंदर नहीं होना चाहिये।

नीचे स्लाइडर तीन भागों में है-

पहले भाग में- स्टॉक एक्सचेंज की घंटी या घंटा बजाने में सेलेब्रिटीज़ के एक्सप्रेशन।
दूसरे भाग में- शेयर बाजार में उछाल आने पर एक्सप्रेशन।
तीसरे भाग में- शेयर बाजार में गिरावट यानी पैसा डूबते वक्त लोगों के चेहरे के एक्सप्रेशन।

बीएसई में ओबरॉय

बीएसई में ओबरॉय

लक्ष्मी पूजन के मौके पर जब बीएसई पहुंचे विवेक ओबरॉय और सुरेश ओबरॉय।

बीएसई में हंग्री के पीएम

बीएसई में हंग्री के पीएम

हंग्री के प्रधानमंत्री विक्टोर ओर्बन ने बीएसई की बेल बजायी।

बीएसई में छाये मोदी

बीएसई में छाये मोदी

एनडीए को पूर्ण बहुमत से जीत मिलने पर नरेंद्र मोदी बीएसई की स्क्रीन पर छा गये।

महूरत ट्रेड में काजल अग्रवाल

महूरत ट्रेड में काजल अग्रवाल

अभ‍ि‍नेत्री काजल अग्रवाल बीएसई में महूरत ट्रेडिंग के दौरान पहुंचीं।

टेनिस प्लेयर्स स्टॉक एक्सचेंज में

टेनिस प्लेयर्स स्टॉक एक्सचेंज में

टेनिस प्लेयर एंडी मरे, डेनिला हंटुकोवा, कार्लोस मोया, सानिया मिर्जा और ट्रीट हुए जब स्टॉक एक्सचेंज पहुंचे।

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में मिस यूएसए

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में मिस यूएसए

मिस यूएसए 2014 निया सैंशेज़ जब न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पहुंचीं और घंटी बजायी।

तुलसी गब्बार्ड बीएसई में

तुलसी गब्बार्ड बीएसई में

अमेरिकी कांग्रेस की तुलसी गब्बार्ड जब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पहुंचीं।

लंदन के मेयर बीएसई में

लंदन के मेयर बीएसई में

लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन बीएसई पहुंचे।

अब देखें वो एक्सप्रेशन जब ऊपर चढ़ता है शेयर बाजार

अब देखें वो एक्सप्रेशन जब ऊपर चढ़ता है शेयर बाजार

आगे की तस्वीरों में हम आपको दिखायेंगे उन लोगों की तस्वीरें जब सेनसेक्स ऊपर चढ़ता है।

अमेरिकी शेयर बाजार

अमेरिकी शेयर बाजार

अमेरिका में शेयर बाजार में जब उछाल आया तो कुछ इस तरह की खुश‍ी लोगों में दिखाई दी।

बीएसई

बीएसई

बीएसई जब तेजी से ऊपर उठा, तब लोगों ने कुछ इस तरह किया खुशी का इजहार।

बीएसई

बीएसई

बीएसई जब तेजी से ऊपर उठा, तब लोगों ने कुछ इस तरह किया खुशी का इजहार।

जब 24 हजार के पार हुआ सेंसेक्स

जब 24 हजार के पार हुआ सेंसेक्स

जब सेंसेक्स का आंकड़ा 24 हजार के पार हुआ, तब इस बुजुर्ग व्यक्त‍ि की आंखों में खुशी के आंसू आ गये।

जब सेंसेक्स ने ऊंचाईयां छुईं

जब सेंसेक्स ने ऊंचाईयां छुईं

जब सेंसेक्स नई ऊंचाईयों पर पहुंचा तब लोगो की चेहरे बदल गये। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

जब शेयर बाजार में आती है गिरावट

जब शेयर बाजार में आती है गिरावट

लोगों के चेहरे कैसे-कैसे बन जाते हैं, जब शेयर बाजार में गिरावट आती है, यह अम आपको आगे की तस्वीरों में दिखायेंगे।

जब रुपया गिरा तो कुछ ऐसे आया टेंशन

जब रुपया गिरा तो कुछ ऐसे आया टेंशन

यह तस्वीर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बाहर की है, जहां लोग टेंशन में नजर आये, जब रुपया नीचे गिरा।

ब्रोकर के हाल बेहाल

ब्रोकर के हाल बेहाल

जब सेंसेक्स नीचे जाता है, तब बड़े-बड़े ब्रोकरों के भी पसीने छूट जाते हैं।

हर देश में रहता है ऐसा ही हाल

हर देश में रहता है ऐसा ही हाल

यह तस्वीर पाकिस्तान की है। यानी जहां-जहां बाजार गिरता है, वहां-वहां टेंशन बढ़ जाता है।

English summary

Expressions of people in stock markets

Stock Maeket always have direct link to the hear beat of investers as well as brokers and also for company owners. Here are some pics which shows the various expressions of people in stock markets.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X