For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2015 में शेयर बाजार में निवेश करना है तो पढ़ें ये सलाह

By Vivek Shukla
|

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। आप शेयर बाजार में बेहतर रिटर्न के लिए इनवेस्ट करते हैं ? आप इस साल भी निवेश करने का इरादा रखते हैं मोटी कमाई करने के लिए? अगर हां तो आप शेयर बाजार के आईसीआईसाई प्रुडेंशल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ निमिश शाह की इन कुछ बातों पर गौर करके आप निवेश करेंगे तो हमें पूरा यकीन है कि आपको लाभ होगा।

2015 में शेयर बाजार में निवेश करना है तो पढ़ें ये सलाह

कहां लगाएं पैसा

आमतौर पर भारतीय गोल्ड और रीयल एस्टेट में निवेश करना पसंद करते हैं। हालांकि इन दोनों जगहों से बीते दो सालों से अपेक्षित रिटर्न नहीं मिल रहा। हम चाहेंगे कि आप साल 2015 में इक्विटी बाजार और फिक्स्ड इनकम में पैसा लगाए। इनमें लाभ की उम्मीद है।

करें 3 साल के लिए निवेश

नई सरकार आर्थिक सुधारों को बहुत तरजीह दे रही है। जाहिर है, इससे देश की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। मेक इन इंडिया कार्यक्रम देश की अर्थव्यवस्था के लिए अहम साबित होने जा रहा है। इसलिए देश में आर्थिक ग्रोथ होगी। इसलिए लंबी अवधि का निवेश फायदा दे सकता है।

ग्रोथ तय

लोकतंत्र और मांग के बढ़ने का लाभ होगा देश को। सबसे बड़ी बात यह है देश की अर्थव्यवस्था के लिए कि महंगाई की दर घट रही है और कच्चे तेल के दाम गिर रहे हैं। ये दोनों बातें अर्थव्यवस्था के लिए शुभ लक्ष्ण हैं। अब इस बात को तय मान कर चलिए कि देश की अर्थव्यवस्था साल 2016 और साल 2017 में नई बुलंदियों को छूने लगेगी। बेहतर होगा कि साल के पहले छह महीनों में निवेश किया जाए अगले तीन से लेकर पांच सालों के लिए।

बैंकों के शेयरों में निवेश

इक्विटी में निवेश के लिहाज से बैंक बेहतर विकल्प हैं। इनमें निवेश करने से आपको लाभ हो सकता है।

आकर्षक फिक्स्ड इनकम

उम्मीद है कि अब एक साल तक रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बदलाव कर सकता है।भारत उन कुछेक देशों में होगा जहां पर ब्याज दरें घटेगी। इसलिए निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अगले 15 महीनों तक के लिए निवेश के दीर्घकालिक विकल्पों के संबंध में सोचें।

उम्दा 2016 से 2018

दरअसल इक्विटी मार्केट के साल 2016 से लेकर 2018 तक बेहद शानदार परिणाम देने की संभावना है। हां, चालू साल में कुछ समय के लिए शेयर बाजार में उथल-पुथल देखी जा सकती है वैश्विक कारणों के चलते। कच्चे तेल के कम होते दामों और ग्रोथ की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए भारत इक्विटी बाजार में लंबे समय तक के लिए निवेश के लिहाज से शानदार जगह है।

StockShare price on 21 Aug 2017 (Rs)Share price on 21 Aug 2018 (Rs)Absolute returns (Rs)% increase
Intellect Design Arena108.50247.00138.5127.65%
Infinite Computer Solutions200.49467.00266.51132.93%
KPIT Technologies110.90290.60179.7162.04%
L&T Technology Services745.201564.95819.75110.00%
MindTree461.401043.50582.1126.16%
NIIT Tech483.551344.00860.45177.94%
Sasken Tech450.25956.75506.5112.49%
Sonata Software154.65362.50207.85134.40%

English summary

Are you planning to invest in share market in 2015?

Are you planning to invest in equity or share market? Here some major tips for you.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X