For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिटायरमेंट के बाद बैंक देता है हर महीने फिक्स्ड इनकम

|

कई बार बुजुर्ग दंपति अपने आपको लाचार महसूस करने लगते हैं। कम पेंशन से महंगाई में गुजारा करना मुश्किल लगने लगता है। ऐसे में बुजुर्गों को चिंता दूरने करने वाली खबर है। आर्थिक जानकार यू एस भार्गव ने अपने एक लेख में जिक्र किया है कि बैंकों के पास बुजुर्गों के लिए हर महीने इनकम देने की सुविधा होती है।

 
रिटायरमेंट के बाद बैंक देता है हर महीने फिक्स्ड इनकम

इस सुविधा को लेने के लिए अपना मकान गिरवी रखना पड़ता है। गिरवी रखने के बाद भी बैंक इस पर अपना पूरा हक नहीं रखता है। आपके मकान के आधार पर आपको बैंक आपको हर महीने इनकम देता है।

 

यह आपके मकान की कीमत पर निर्भर करता है कि आपको हर माह कितने रुपए मिलेंगे। मान लीजिए अगर आपके मकान की कीमत पचास लाख रुपए है तो समझ लीजिए पंद्रह साल तक आपको हर माह करीब 9 हजार रुपए प्रतिमाह मिल सकते हैं।

आप सोच रहे होंगे कि मकान गिरवी रखने से बैंक उस पर अपना अधिकार कर लेता है। ऐसा नहीं है। बल्कि इस स्कीम के तहत आपको बैंक को कुछ नहीं देना होगा। जबकि बैंक आपको हर माह पैसे देगा। इस स्कीम को रिवर्स मोर्गेज लोन स्कीम कहा जाता है।

कौन ले सकता है लाभ

लाभ लेने के लिए वरिष्ठजनों की आयु साठ साल से अधिक होनी चाहिए। यह लोन पंद्रह से बीस साल के लिए होता है। हालांकि राशि मकान की कीमत को देखकर तय की जाती है।

English summary

Banks have reverse mortgage loan scheme for senior citizens

Banks have reverse mortgage loan scheme for senior citizens.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X