For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक ऐसी किताब जिसे पढ़के एक देश हो गया मालमाल!

By Anil Kumar
|

बताया जाता है कि चीन में बिजनेस की शुरूआत एक किताब से हुई थी। चीन जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है और दुनियाभर में उसके बिजनेस का डंका बज रहा है तो इसका श्रेय एक किताब को जाता है। क्योंकि एक किताब ऐसी थी जिसने चीन के कई लोगों को बिजनेस शुरू करने के लिए इतना प्रेरित किया कि आज चीन के तेजी से बढ़ते व्यवसाय की वजह से चीन एक तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बन गया है।

एक ऐसी किताब जिसे पढ़के एक देश हो गया मालमाल!

उस किताब का नाम है '400 मिलियन कस्‍टमर'। यह किताब कार्ल क्रो नाम के बिजनेसमैन ने लिखी थी। जानकारी के मुताबिक क्रो चीन के पहले बिजनेसमैन थे। इनकी किताब के जरिए चीन में बिजनेस की शुरूआत हो गई।

यही किताब है जिसमेें चीन को छोटे पुर्जों, खिलौनों से लेकर टीवी और लैपटॉप-मोबाइल बनाने के लिए प्रेरित किया। आज चीन तकनीक के मामले में बारीक से बारीक तकनीक को बनाकर पेश करता है तो पूरी दुनिया के युवा उसके दिवाने हो जाते हैं।

आपको बता दें कि 1911 में चीन में पहुंचे क्रो ने अमेरिका और जापान के लिए चीन में रह कर काफी काम किया। इन्होंने1930 में किताब लिखी जिसे 400 मिलियन कस्टमर कहा गया। जो काफी चर्चित हुई। जिसके बाद चीन में बिजनेस करने वाले लोगों की संख्या दिन पे दिन बढ़ती चली गई।

English summary

How to become a successful businessman

Such book that started business in China.
Story first published: Tuesday, September 23, 2014, 17:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X