For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेंसेक्‍स में उछाल, जिंदाल और जयप्रकाश की जय

By Ajay Mohan
|

सेंसेक्‍स में उछाल, जिंदाल और जयप्रकाश की जय
Jaiprakash Associates: Quotes, News
BSE 20.31BSE Quote0.03 (0.15%)
NSE 20.35NSE Quote0.1 (0.49%)
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 269.69 अंकों की तेजी के साथ 19,683.23 पर और निफ्टी 82.40 अंकों की तेजी के साथ 5,945.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65.13 अंकों की तेजी के साथ 19,478.67 पर खुला और 269.69 अंकों यानी 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 19,683.23 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,706.03 के ऊपरी 19,477.61 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.35 अंकों की तेजी के साथ 5,883.65 पर खुला और 82.40 यानी 1.41 फीसदी की तेजी के साथ 5,945.70 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,952.85 के ऊपरी और 5,883.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 46.55 अंकों की तेजी के साथ 6,487.36 पर और स्मॉलकैप 42.93 अंकों की तेजी के साथ 6,333.69 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (2.00 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.93 फीसदी), धातु (1.77 फीसदी), बैंकिंग (1.72 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

आज बढ़त हासिल करने वाली शीर्ष कंपनियों में जिंदल स्‍टील और जयप्रकाश एसोसिएट रहे। वहीं निफ्टी के अंतर्गत हीरोमोटर कॉर्प, एचडीएफसी, आईडीएफसी, केर्न इंडिया, जिंदल स्‍टील, गेल और कोल इंडिया रहे। जिन कंपनियों के शेयर के दाम नीचे गये उनमें ज्‍यादातर आईटी क्षेत्र की हैं। इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो तीनों में के ही शेयर में भारी गिरावट देखी गई।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary

Sensex jumps as fast and furious global rally continues, सेंसेक्‍स में उछाल, जिंदाल और जयप्रकाश की जय

Markets staged a strong rally for the fourth day in a row as the German DAX, French CAC and the Japanese Nikkei jumped to levels not seen since 2008.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X