For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोने ने छुआ 31 हजार का आंकड़ा

|

सोने ने छुआ 31 हजार का आंकड़ा
अगर आप सोने के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो अभी रूक जाइये क्‍योंकि देश के मुख्‍य महानगरों के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्‍त उछाल आया है। जिनमें दिल्‍ली और अहमदाबाद में सोने के दामों ने 31 हजार रुपए का आंकड़ा छू लिया है।

मुंबई, चेन्‍नई, जयपुर, अहमदाबाद के मुकाबले दिल्‍ली में इसकी कीमत सर्वाधिक रहीं। अगर दिल्‍ली बाज़ार की बात करें तो सोने ने आज 31 हजार का आंकड़ा छू लिया। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज सोना गुणवत्‍ता के आधार पर 30835 से 31 हजार 35 के बीच रहा।

वहीं मुंबई बाज़ार में सोने का मूल्‍य दिल्‍ली से कुछ ही कम रहा यहां सोने का मूल्‍य 30 हजार आठ सौ पचपन से 31 हजार 35 के बीच रहा। देश की आर्थिक राजधानी में दिल्‍ली से इसका दाम कुछ ही कम रहा।

देश के अन्‍य बाज़ारों में चेन्‍नई में इसका मूल्‍य 30 हजार आठ सौ पछत्‍तर से ठीक 31 हजार के मध्‍य रहा। जबकि जयपुर में यह 31 हजार का आंकड़ा न छू सका, गुलाबी शहर में यह 30800 से 30825 के मध्‍य रहा। सिर्फ जयपुर में ही सोना 31 हजार का आंकड़े तक जा सका।

अहमदाबाद में यह 31 हजार तीस से 30905 तक रहा। अहमदाबाद में सोने की कीमत 30 हजार नौ सौ पांच रही। आंकड़ों के अनुसार उच्‍च गुणवत्‍ता वाले सोने की कीमतें दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई, जयपुर और अहमदाबाद में कुछ अंतर के साथ ही सबसे कम रहीं। हमने अपनी खबर में जो कीमतें दर्शायी हैं, वो 99.9 फीसदी प्‍योर गोल्‍ड की हैं।

Read more about: गोल्ड gold
English summary

Gold touches mark of 31 thousand, सोने ने छुआ 31 हजार का आंकड़ा

Gold touches mark of 31 thousand in big markets like Delhi, Chennai, Jaipur, Ahmedabad and Mumbai.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X