For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

mAadhaar एप क्‍या है यह किस तरह करेगा काम?

यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने सभी एंड्रॉइड फोन के लिए एम आधार एप लॉन्‍च किया है। जो कि एक मोबाइल आधार है।

By Pratima
|

यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने सभी एंड्रॉइड फोन के लिए एम आधार एप लॉन्‍च किया है। जो कि एक मोबाइल आधार है। यह एप उपभोक्‍ताओं को आधार से जुड़ी जरुरी जानकारी जैसे कि नाम, पता, जन्‍मतिथि, जेंडर और फोटोग्राफ आधार नंबर के साथ आपके स्‍मार्ट फोन पर रखेगा।

 

कैसे मिलेगा यह एप

कैसे मिलेगा यह एप

अभी तक mAadhaar एप सिर्फ एंड्रॉइड फोन के लिए ही लॉन्‍च किया गया है। जल्‍द ही यह एप आईओएस और विडोंज फोन के लिए भी लॉन्‍च किया जाएगा। यह एप गूगल प्‍ले में उपलब्‍ध है। इसके लिए आप लॉग इन करके गूगल प्‍ले स्‍टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आप इसे डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर होना चाहिए रजिस्‍टर
 

मोबाइल नंबर होना चाहिए रजिस्‍टर

अगर आप एम आधार एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको चेक करना होगा कि क्‍या आपका मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ अपडेट है। अपना मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्‍टर करवाने के लिए आप नजदीकी मोबाइल स्‍टोर में जा सकते हैं।

कैसे लिंक करें आधार को मोबाइल नंबर से?कैसे लिंक करें आधार को मोबाइल नंबर से?

 

 

आधार प्रोफाइल का कर सकते हैं इस्‍तेमाल

आधार प्रोफाइल का कर सकते हैं इस्‍तेमाल

एम आधार एप के माध्‍यम से यूजर अपने स्‍मार्ट फोन पर आधार नंबर प्रोफाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको कहीं पर भी आधार की हार्ड कॉपी ले जाने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी। इस आधार से आपका काम हो जाएगा।

एम आधार एप के फीचर

एम आधार एप के फीचर

  • एम आधार से आप कभी भी बायोमैट्रिक डाटा लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। 
  • एम आधार एप के द्वारा यूजर अपने आधार की अपडेटेड प्रोफाइल प्राप्‍त कर सकते हैं। 
  • इसमें OTP सुविधा आधार की सुरक्षा को देखते हुए प्रदान की जा रही है। तो जब भी आप अपने आधार की प्रोफाइल को इस्‍तेमाल करने का प्रयास करेंगे तो आपके रजिस्‍टर मोबाइल पर आपको एक ओटीपी नंबर आएगा। इस ओटीपी को डालते ही आप अपनी प्रोफाइल का उपयोग कर सकते हैं। 
  • यूजर QR कोड भी शेयर कर सकते हैं। जो कि ई-केवायसी डाटा और डेमोग्राफिक जानकारी को सुरक्षित रखता है।

डुप्‍लीकेट आधार कार्ड प्राप्‍त करने के लिए क्‍या करें?डुप्‍लीकेट आधार कार्ड प्राप्‍त करने के लिए क्‍या करें?

 

 

 

     

    Read more about: aadhaar maadhar आधार
    English summary

    What Is mAadhaar App? How To Get It?

    The Unique Identification Authority of India (UIDAI) launched the mAadhaar app for Android. mAadhaar is short for 'mobile Aadhaar.' The app allows users to carry their Aadhaar demographic information, such as name, date of birth, gender, address and the photograph linked with their Aadhaar number.
    Company Search
    Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
    Have you subscribed?
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X