For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत के टॉप 10 अमीर आदमी

इस बार आपको भारत के टॉप 10 अमीर व्‍यक्तियों के बारे में बताएंगे। ये सभी शखसियत न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान छोड़ चुके हैं। यह लिस्‍ट 2017 में जारी की जा चुकी है।

|

इसके पहले आपको हिन्‍दी गुडरिटर्न्‍स में दुनिया के टॉप 10 अमीर आदमी और भारत की टॉप 10 महिला उद्यमियों के बारे में बताया गया था। इस बार आपको भारत के टॉप 10 अमीर व्‍यक्तियों के बारे में बताएंगे। ये सभी शखसियत न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान छोड़ चुके हैं। यह लिस्‍ट 2017 में जारी की जा चुकी है।

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मुकेश अंबानी दुनिया के 21 वें और भारत के पहले सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं। यह इस समय रिलांयस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्‍टर और इस कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्‍डर हैं। इस समय ये जियो सर्विस के माध्‍यम से भी लोगों के बीच काफी पापुलर हो चुके हैं। इनकी नेट वर्थ 16.8 बिलियन डॉलर है।

दिलीप शंघवी

दिलीप शंघवी

दिलीप शंघवी की नेट वर्थ 16.9 बिलियन डॉलर है। यह भारत के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति माने गए हैं। यह एक भारतीय बिजनेस मैन हैं और इन्‍हें पदमश्री सम्‍मान से सम्‍मानित भी किया जा चुका है। इन्‍होंने अपने पार्टनर प्रदीप घोष के साथ मिलकर सन फार्मास्‍युटिल्‍स को स्‍थापित किया था।

हिंदुजा फैमिली

हिंदुजा फैमिली

हिंदुजा ग्रुप को चार लोग कंट्रोल करते हैं। इनके नाम हैं नीट सिब्लिंग्‍स, श्रीचंद, गोपीचंद, प्रकाश और अशोक। ये चारों भाई तीसरे सबसे अमीर व्‍यक्तियों के लिस्‍ट में आते हैं। इनकी नेट वर्थ कमाई 15.2 बिलियन डॉलर है और यह दुनिया के 58 वें अरबपति हैं।

अजीम प्रेमजी

अजीम प्रेमजी

इनकी नेट वर्थ 15 बिलियन डॉलर है। यह दुनिया के 55वें सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं। और भारत के चौथे सबसे अमीर आदमी। अजीम प्रेमजी विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन हैं। इसके अलावा ये प्राइवेट इक्‍वटी फण्‍ड और प्रेमजी इन्‍वेस्‍ट के भी मालिक हैं।

पल्‍लोंजी मिस्‍त्री

पल्‍लोंजी मिस्‍त्री

पल्‍लोंजी आयरलैण्‍ड में नंबर एक पर सबसे अमीर आदमियों की लिस्‍ट में आते हैं। तो वहीं भारत में इनका स्‍थान 5 वें नंबर पर है। इनकी नेट वर्थ 13.9 बिलियन डॉलर है। यह शपूरजी पल्‍लोंजी ग्रुप के चेयरमैन हैं।

लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल

लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल

आर्सेलर मित्‍तल के चेयरमैन और सीईओ हैं। इनकी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी इस्‍पात कंपनी मानी जाती है। लक्ष्‍मी मित्‍तल आर्सेलरमित्‍तल के 38 प्रतिशत मालिक हैं और क्‍वींस पार्क रेंजर्स के शेयर होल्‍डर भी हैं। इनकी कुल कमाई 12.5 प्रतिशत है।

गोदरेज फैमिली

गोदरेज फैमिली

ये फैमिली गोदरेज ग्रुप चलाती है। गोदेरेज ग्रुप को आर्देशिर गोदरेज और पिरोज्‍षा बर्जोर्जी गोदरेज ने 1897 में स्‍थापित किया था। इस ग्रुप का हेडक्‍वाटर महाराष्‍ट्र मुंबई में है। इनकी नेट वर्थ 12.4 बिलियन डॉलर है।

शिव नादर

शिव नादर

शिव नादर, HCL और शिव नादर फाउंडेशन के चेयरमैन हैं। इन्‍हें इनके प्रयासों और सफलता के लिए 2008 में पदम भूषण का सम्‍मान भी मिल चुका है। इनका निकनेम मैगस है। इनकी नेट वर्थ 11.4 बिलियन डॉलर है।

कुमार मंगलम बिरला

कुमार मंगलम बिरला

यह आदित्‍य बिरला ग्रुप के चेयरमैन हैं जो कि भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप है और ये बिरला इंस्टि्टयूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी एंड साइंस के वाइस चांसलर भी हैं। इनकी नेट वर्थ 8.8 प्रतिशत है।

क्‍य्रुस पूनावाला

क्‍य्रुस पूनावाला

यह भारतीय बिजनेस मैन पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन हैं इनको अपने फील्‍ड मेडिसिन के लिए 2005 में भारतीय सरकार द्वारा पदम श्री अवार्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है।

English summary

Top 10 Richest People Of India

Top 10 Richest People Of India.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X