For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI ऑनलाइन: पहली बार इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करने की प्रक्रिया

एसबीआई ने अपनी बैंकिंग प्रणाली को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए और भी सुगम कर दिया है।

By Ashutosh
|

एसबीआई ने अपनी बैंकिंग प्रणाली को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए और भी सुगम कर दिया है। अगर आप SBI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग शुरु करना चाहते हैं तो आपके पास एसबीआई का खाता होना चाहिए। इसके बाद आपका खाता जिस शाखा में है वहां जाकर आप इंटरनेट बैंकिंग के लिए आवेदन दे सकते हैं। बैंक आपको इंटरनेट बैंकिंग के लिए एक किट देगा जिसमें आपको इंटर बैंकिंग का लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया होगा।

 
SBI ऑनलाइन: पहली बार इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करने की प्रक्रिया

अब आपको इंटरनेट बैंकिंग शुरु करने लिए https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm इस लिंक पर क्लिक करना होगा। जब ये लिंक खुल जाएगा तो आपके सामने यूजर नेम और पासवर्ड का दर्ज करने के लिए एक खाली स्थान दिया होगा। अब आपको बैंक से जो किट मिली है वह किट निकालिए और उसमें से इंटरनेट बैंकिंग के लिए दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड को टाइप करें और लॉगिन करें।

 

इस प्रक्रिया के बाद दोबारा आपको इंटरनेट बैंकिंग की नई यूजर आई डी बनानी होगी। ध्यान रहे आप जो नई यूजर आई डी बनाएंगे उसे आगे फिर कभी बदल नहीं सकते हैं इसलिए यूजर आईडी को ऐसा बनाएं जो आपको याद रहे। यूजर आईडी बनाते वक्त आप अक्षर और नबंर के साथ यूजर आईडी बना सकते हैं। इसके बाद नया पासवर्ड दर्ज करें, पासवर्ड कम से कम 8 अक्षर का होना चाहिए और 21 अक्षरों से कम होना चाहिए। नई आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद आपको दोबारा लॉगिन करना हो। ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर एसबीआई का ट्यूटोरियल वीडियो दिया गया है जिसे देख कर आप आसानी से पूरी प्रक्रिया समझ सकते हैं।

Read more about: sbi एसबीआई
English summary

How To Login First time to Internet Banking In Online SBI

Now get a complete control over all your banking demands online with SBI Internet Banking facility. Register yourself for accessing online banking and experience all your personal banking services from the convenience of your home
Story first published: Wednesday, June 28, 2017, 18:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X