For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हर रोज बदलेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, इस एप के जरिए जानें दाम

इंडियन ऑयल ने एक बहुत ही अच्छी सर्विस शुरू की है जिसके जरिए आप कभी भी पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल ने इसके लिए एप और एसएमएस सेवा शुरू की है।

By Ashutosh
|

16 जून से देश में डीजल और पेट्रोल की दरें प्रतिदिन तय होंगी। इससे पहले देश के कुछ शहरों में इस नियम को लागू किया गया था जिसे अब पूरे देश में लागू किया जा रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर आम आदमी को हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम कैसे पता चलेंगे। ऐसा तो है नहीं कि प्रति व्यक्ति सुबह उठने के बाद दाम चेक करे और फिर घर से गाड़ी लेकर निकले इसके लिए इंडियन ऑयल ने एक बहुत ही अच्छी सर्विस शुरू की है जिसके जरिए आप कभी भी पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल ने इसके लिए एप और एसएमएस सेवा शुरू की है।

 

एप के जरिए कैसे पता करें रेट

एप के जरिए कैसे पता करें रेट

एप के जरिए अगर आप प्रति दिन डीजल और पेट्रोल के दाम देखना चाह रहे हैं तो आपको इंडियन ऑयल का एप Fule@IOC डाउनलोड करना होगा। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप स्टोर पर जाकर आपको सर्च बॉक्स में Fule@IOC टाइप करना होगा जिसके बाद आपको एप दिख जाएगा।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन
 

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

एप को डाउनलोड करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आपको कुछ अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जो कि निम्न हैं-

  • अपना नाम टाइप करें
  • मोबाइल नंबर टाइप करें
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें
  • अपना ईमेल दर्ज करें
  • एक पासवर्ड बनाएं
  • उसी पासवर्ड को दोबारा दर्ज करें
ओटीपी दर्ज करें
इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा जिसे टाइप करें फिर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

 

लोकेट अस  (Locate Us) पर क्लिक करें

लोकेट अस (Locate Us) पर क्लिक करें

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको 10 टैब दिखेंगे जिसमें से आपको लोकेट अस (Locate Us) पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके आस-पास के सभी IOC यानि कि इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की जानकारी आपको मिल जाएगी।

पेट्रोल पंप का चुनाव करके देखें दाम

पेट्रोल पंप का चुनाव करके देखें दाम

आप अपनी मर्जी के हिसाब से किसी एक पेट्रोल पंप का चुनाव कर लीजिए, इसके बाद आपने जिस पेट्रोल पंप का चुनाव किया है उसकी डिटेल सामने आ जाएगी। वहीं आपको उपर की तरफ प्रोडक्ट्स (Products) का विकल्प दिखेगा जिसे टच करने पर आपको पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल और एक्स्ट्रा प्रीमियम तेल की वर्तमान कीमत के बारे में पता चल जाएगा।

SMS के जरिए पता करें दाम

SMS के जरिए पता करें दाम

इसके अलावा आप SMS के जरिए भी रोज डीजल और पेट्रोल के दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ डीलर कोड के साथ एसएमएस भेजना होगा। एसएमएस में आपको SMS RSP लिखकर स्पेस देते हुए डीलर कोड लिखना होगा (SMS RSP< SPACE >DEALER CODE ) और फिर 9224992249 पर भेजना होगा, जिसके बाद आपको बदली हुई कीमत पता चल जाएगी। आपको बता दें कि डीलर कोड हर पेट्रोल पंप पर लिखा होता है।

और भी हुए हैं बदलाव

और भी हुए हैं बदलाव

अब डीजल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर एक पुराना नियम बदल दिया गया है। अब कीमतें आधी रात 12 बजे से नहीं बल्कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे से बदलेंगी। हाल ही में इस नियम पर सहमति बनी है जिसे 16 जून से शुरु किया जा सकता है।

रोज पेट्रोल डीजल का रेट बदलने से क्या फायदा होगा

रोज पेट्रोल डीजल का रेट बदलने से क्या फायदा होगा

  • रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बदलने से होने वाले लाभ निम्न हैं-
  • प्रतिदिन कीमतें बदलेंगी इसलिए हर रोज दाम में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं दिखेगा। दाम 10-20 पैसों की दर में घट बढ़ सकते हैं।
  • जिस दिन ज्यादा दाम गिर जाएं उस दिन आप आने वाले कुछ दिनों के लिए ज्यादा पेट्रोल भरवा सकते हैं।
  • कीमतों होने वाले बदलाव के कारण लोग एक साथ ज्यादा तेल भरवाने से बचंगे। वह इस बातो को लेकर सचेत रहेंगे कि क्या पता कल दाम थोड़े और गिर जाएं।

English summary

How To Check Petrol Diesel Price Everyday By App Or SMS

Now You Can Check Pertol Diesel Price Every Day By Using IOC App Or Sending SMS
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X