For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एसबीआई 'नो क्‍यू एप' क्‍या है और किस तरह से उपयोग किया जाता है ?

यह मोबाइल पर आधारित वर्चुअल अप्‍लीकेशन एप है जो कि कस्‍टमर को किसी भी बैंक के ब्रांच और किसी भी बैंक में कोई भी सर्विस को जानने के लिए क्‍यू टिकट उपलब्‍ध कराएगा।

By Pratima
|

यह मोबाइल पर आधारित वर्चुअल अप्‍लीकेशन एप है जो कि कस्‍टमर को किसी भी बैंक के ब्रांच और किसी भी बैंक में कोई भी सर्विस को जानने के लिए क्‍यू टिकट उपलब्‍ध कराएगा। यह एप सिर्फ एसबीआई बैंकों के सभी ब्रांचों के लिए काम करेगा। इस वर्चुअल एप की मदद से आप कहीं से भी एसबीआई के किसी भी ब्रांच के लिए टोकन ले सकते हैं।

उपयोग

उपयोग

इस नो क्‍यू एप की मदद से वर्चुअल टिकट के माध्‍यम से अपने नजदीकी बैंक में लगी हुई लाइन में आपका नम्‍बर कब आएगा ये सारी जानकारी प्राप्‍त कर सकेंगे। इस एप का उपयोग करने के बाद से बैंक में खड़े होकर घंटो लाइन लगाने से छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा कौन से बैंक में कितनी वेटिंग है, कौन से ब्रांच में कितने कस्‍टमर हैं और बुकिंग की जगह ऑफिस से कितनी दूर है सबकुछ इस नो क्‍यू एप से पता चल जाएगा।

कौन कर सकता है इस्‍तेमाल

कौन कर सकता है इस्‍तेमाल

कोई भी व्‍यक्ति चाहे फिर वो एसबीआई का कस्‍टमर हो या ना हो वह एसबीआई ब्रांच में विजिट करना चाहता है तो इस एप की सर्विस ले सकता है। लेकिन इसके लिए यह जरुरी है कि उस व्‍यक्ति के एंड्रॉयड फोन में यह नो क्‍यू एप इंस्‍टाल होना चाहिए।

कैसे मिलेगा यह एप

कैसे मिलेगा यह एप

ऐप प्राप्त करने के लिए, आपको केवल 4.1 या इसके बाद के संस्करण के साथ एंड्रॉइड वाला स्मार्ट फोन चाहिए। प्रॉपर इंटरनेट चलना चाहिए और साथ ही GPS से लोकेशन पता करने के लिए लोकेशन इनेबल होनी चाहिए। कस्‍टमर यह एप गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास आईफोन है तो आपको iTunes एप स्‍टोर में जाकर पता करना होगा।

कैसे करें स्‍टार्ट

कैसे करें स्‍टार्ट

इस एप को स्‍टार्ट करने के लिए कस्‍टमर को अपने नाम, मोबाइल नम्‍बर, लोकेशन और ईमेल आईडी को रजिस्‍टर करना होगा। इसके बाद एप को ओपेन करके साइन ऑन करना होगा, तत्‍पश्‍चात लिस्‍ट से कौन सी सर्विस के बारे में आपको जानना है उसमें क्लिक करना होगा। उसके बाद बैंक की ब्रांच को लोकेट करते हुए करेंट लोकेशन को बंद करना होगा। उस बैंक में आप कितनी वेटिंग है और वहां पर कस्‍टमर कितने हैं सबकुछ स्‍क्रीन पर आ जाएगा। उसके बाद अंत में टिकट बुक कर लें।

कीमत

कीमत

स्‍टेट बैंक का नो क्‍यू एप कॉस्‍ट सभी यूजर्स के लिए फ्री है इसे डालनलोड करने या साइन इन करने के लिए कोई चार्जेस नहीं लगेंगे। केवल इंटरनेट यूज करने का चार्ज लगेगा जिसके लिए आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क करना होगा।

ये लेख आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही बिजनेस, पर्सनल फिनांस और शेयर बाजार की खबरों से हर पल अपडेट रहने के लिए हमें फॉलो करें ट्विटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

 

English summary

What Is SBI NO Queue App? What Are The Uses?

The application is a mobile-based virtual queuing application for customers to book an instant queue ticket for select services at select branches.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X