For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जल्‍द ही BSNL देगा सबको सैटेलाइट फोन

बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) दूरसंचार कंपनी द्वारा हाल ही में सैटेलाइट सर्विस शुरू कर दी गई है। यह सर्विस इनमारसैट (INMARSAT) के द्वारा दी जा रही है।

By Pratima
|

बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) दूरसंचार कंपनी द्वारा हाल ही में सैटेलाइट सर्विस शुरू कर दी गई है। यह सर्विस इनमारसैट (INMARSAT) के द्वारा दी जा रही है। यह ब्रिटिश सैटेलाइट कम्‍यूनिकेशन कंपनी है इसके पास अपने 14 सैटेलाइट हैं। इसी के सहायता से BSNL ने भी सैटेलाइट फोन सर्विस शुरू कर दी है। लेकिन यह सर्विस अभी सिर्फ सरकारी एजेंसियों के लिए लागू की जाएगी बाद में आम आदमी को भी यह सुविधा दी जाएगी। अभी तक इस तरह का पहला फोन टेलीकॉम मंत्री मनोज सिंहा को प्रदान किया गया है। यहां पर आपको BSNL सैटेलाइट फोन सर्विस से जुड़ी हुई कई महत्‍वपूर्ण जानकारियों को बताएंगे।

 

क्‍या है BSNL सैटेलाइट फोन सर्विस

क्‍या है BSNL सैटेलाइट फोन सर्विस

जब किसी प्राकृतिक आपदा के चलते मोबाइल फोन, लैण्‍डलाइन फोन और इंटरनेट वगैरा काम काम करना बंद कर देते हैं तब उस जगह सैटेलाइट फोन काम करते हैं। सैटेलाइट फोन से उस जगह रहकर भी पूरी दुनिया से संपर्क किया जा सकता है। सैटेलाइट फोन इमरजेंसी के समय बेहद कारगर साबित होते हैं किसी प्राकृतिक आपदा में फंसे व्‍यक्ति से बात करने का यह सबसे अच्‍छा माध्‍यम है।

पर मिनट 30 से 35 रुपए आएगा खर्च
 

पर मिनट 30 से 35 रुपए आएगा खर्च

बीएसएन सैटेलाइट फोन से बात करने पर 1 मिनट में 30 से 35 रुपए खर्च आएगा। इसमें कॉल करने की सुविधा के अलावा वॉयस और एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी। अभी तक देश में 1532 अधिकृत सैटेलाइट फोन कनेक्‍शन हैं इनमें ज्‍यादातर का उपयोग सुरक्षा बलों के द्वारा किया जा रहा है। तो वहीं टाटा कम्‍यूनिकेशंस ने समुद्र से जुड़े समुदायों को जहाजों पर ऐसे फोन के उपयोग के लिए 4143 परमिट दिए हुए हैं।

किस-किस को मिलेगा यह फोन

किस-किस को मिलेगा यह फोन

टेलीकॉम विभाग के अनुसार यह सैटेलाइट फोन शुरूआत में सिर्फ आपदा नियंत्रण एजेंसियां, राज्‍य पुलिस, रेलवे, बॉर्डर सेक्‍योरिटी फोर्स और अन्‍य सरकारी एजेंसियों को दिया जाएगा। तो वहीं योजना के सफल होने पर बाद में प्‍लेन और शिप में यात्रा करने वाले लोगों को भी दिया जाएगा।

खत्‍म हो जाएगी टाटा की सर्विस

खत्‍म हो जाएगी टाटा की सर्विस

अभी तक इंडिया में सैटेलाइट सर्विस टाटा कम्‍यूनिकेशन्‍स द्वारा दी जाती थी लेकिन अब टीसीएल की सभी सर्विसेज खत्‍म करके बीएसएनएल को सौंप दिया जाएगा। जो कि INMARSAT के अंतर्गत काम करेगी।

English summary

What is BSNL Satellite Phone Service? How Much It Will Charge For Call?

What is BSNL Satellite Phone Service? How Much Will It Charge For Call?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X